ETV Bharat / city

कथा के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले कथावाचक को पुलिस ने गुजरात से किया गिफ्तार

author img

By

Published : May 20, 2022, 6:09 PM IST

गुजरात के कथावाचक द्वारा इंदौर की 3 हजार महिलाओं से 30 लाख से अधिक की ठगी के मामले में पुलिस ने आरोपी कथावाचक को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित महिलाओं द्वारा कुछ समय पहले इसकी शिकायत कलेक्टर कार्यालय जनसुनवाई में की गई थी. (Indore narrator arrested)

Indore police narrator arrested from Gujarat
इंदौर कथावाचक गिरफ्तार

इंदौर। महिलाओं से ठगी करने वाले कथावाचक को द्वारकापुरी पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है. कथावाचक ने द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में रहने वाली तकरीबन 3000 महिलाओं को यह आश्वासन दिया था कि, वह हरिद्वार में कथा करवाने वाला है. इसी के लिए उसने महिलाओं से पैसे लिए थे. इसके बाद पैसे लेकर वह फरार हो गया. फिलहाल गिरफ्तार कथावाचक से पुलिस पूछताछ कर रही है. (narrator arrested from Gujarat )

महिलाओं ने की शिकायत: कथावाचक अजीत चौहान (Storyteller vachak Ajit Chauhan) की शिकायत द्वारकापुरी पुलिस को महिलाओं ने की थी. बताया गया कि, कथावाचक ने श्रद्धालुओं से 30 लाख से अधिक रुपए ले लिए. बाद में ना तो पैसा लौटाया ना ही यात्रा करवाई और न ही भागवत कथा का आयोजन करवाया. आरोपी अजितसिंह चौहान उर्फ प्रभु महाराज निवासी ग्राम पोटादा सारंगपुर हनुमान मंदिर के पास जिला भावनगर गुजरात के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था.

MP: बुलडोजर पर बयान देकर सुर्खियों में आए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की रामकथा में भगदड़, 16 महिलाएं अस्पताल में भर्ती

40 लाख लेकर हुआ था फरार: आरोपी अजित सिंह चौहान उर्फ प्रभु महाराज (Narrator prabhu maharaj) ने श्रद्धालुओं को आश्वासन दिया था कि, वह हरिद्वार में कथा करेंगे. इसके लिए जो भी भक्त इच्छुक हो वह 500 रुपये दान के रुपये में दे, क्षेत्र की कई महिला और कई बुजुर्ग महाराज की बातों में आ गए और हरिद्वार में कथा करवाने के लिए उन्हें रुपए दे दिए. इस तरह से अजीत चौहान उर्फ प्रभु महाराज ने तकरीबन 40 लाख रुपए इकट्ठा किया और थाना क्षेत्र से फरार हो गया.

शिवराज की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर की हिंदुओं को नसीहत कहा, धार्मिक संस्कारों के लिए मुसलमानों को अपना आदर्श बना लो

आरोपी गुजरात से गिरफ्तार: इसके बाद महाराज के बारे में जब जानकारी निकाली गई तो वह महिलाओं के संपर्क में नहीं आया. जब महिलाओं को उनके साथ ठगी की जानकारी लगी तो पूरे मामले की सूचना द्वारकापुरी पुलिस को दी गई. द्वारकापुरी पुलिस ने इस मामले में धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर अजीत चौहान उर्फ प्रभु महाराज की तलाशी की. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि, अजीत चौहान उर्फ प्रभु महाराज गुजरात के भावनगर में नाम और पता बदल कर रहा है. इसी सूचना के आधार पर वहां पर टीम ने दबिश दी और महाराज को गिरफ्तार कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.