ETV Bharat / city

इंदौर के जू में जानवरों को गर्मी से बचाने का विशेष प्रबंध, हाथी-शेर-भालू ले रहे शॉवर

author img

By

Published : Apr 5, 2022, 10:50 PM IST

बढ़ती गर्मी के चलते चिड़ियाघर में वन्यप्राणियों के लिए ठंडक के इंतजाम शुरू हो गए हैं. इंदौर के जू में पक्षियों के खानपान में बदलाव किया गया है, साथ ही उनके बाड़े में पानी भी छोड़ी जा रही है. वहीं शेर, बाघ और भालू के लिए कूलर लग चुके हैं. (Fountain made in Indore Zoo) (cooler fit in Indore Zoo animal cages)

Fountain made in Indore Zoo
इंदौर के चिड़ियाघर में बना फव्वारा

इंदौर। इस कड़कड़ाती धूप की वजह से लगातार प्रदेश में तापमान बढ़ता जा रहा है. बढ़ते तापमान से इंसान ही नहीं जानवर और पेड़-पौधे भी परेशान हैं, लेकिन इंदौर के चिड़ियाघर में गर्मी में सभी जानवरों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. भीषण गर्मी के चलते जानवरों को इससे बचाने के लिए कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं. यहां जानवरों के पिंजरे और बड़ों में पानी की व्यवस्था की गई है. हर बाड़े में वाटर बॉडी तैयार की गई है. इसकी वजह से जानवरों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी. (Indore zoo animals taking shower)

इंदौर के चिड़ियाघर में बना फव्वारा

गर्मी से मिली राहत: ज्यादा तापमान होने की वजह से सभी दोपहर के समय केज में कूलर का आनंद ले रहे हैं. जू में आने वाले दर्शकों के लिए जगह-जगह फव्वारे लगे हैं, जिससे थोड़ी राहत महसूस हो रही है. वहीं जानवरों के लिए पानी के साथ-साथ बाड़ों में कूलर घास और ग्रीन नेट की व्यवस्था भी की गई है. दर्शकों को प्राणी संग्रहालय में घूमाने के लिए दो बैटरी वाली गाड़ियां हैं. पूरे मार्ग में सैकड़ों की संख्या में पेड़ लगी हुई है. वहीं जानवरों के साथ ही पेड़ों को तपन से बचाने के लिए शॉवरिंग कर बारिश का अहसास दिलाने की पहल हुई है. (cooler fit in Indore Zoo animal cages)

पानी में रहकर कर रहे हैं गर्मी से बचाव: प्राणी संग्रहालय प्रबंधन द्वारा जानवरों के बारे में की गई व्यवस्थाओं के बाद जानवर गर्मी से बचने के लिए अधिकांश समय पानी में नजर आते हैं. वह भीषण गर्मी के दौरान पानी में रहकर अपने आप को गर्मी से बचा रहे हैं. भीषण गर्मी के दौरान कई बार जानवर तनावपूर्ण स्थिति में आ जाते हैं, ऐसे में उन्हें इस स्थिति से बचाने के लिए विशेष तौर पर पानी की व्यवस्था की गई है.

जानवरों की डाइट चार्ट में भी बदलाव: कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय के प्रभारी डॉ. उत्तम यादव के अनुसार भीषण गर्मी को देखते हुए जानवरों को दिए जाने वाले भोजन में भी बदलाव किया गया है. वर्तमान में खाने के साथ-साथ बड़ी संख्या में लिक्विड डाइट भी उपलब्ध कराई जा रही है. इसकी वजह से जानवरों के शरीर में पानी की कमी नहीं होगी और बेबी हाइड्रेशन की समस्या से भी जानवर बच सकेंगे.

Animal Lovers के लिए अच्छी खबर, बच्चों की डिमांड पर अब Sunday को भी ओपन रहेगा Indore Zoo

वाटर बॉडी में शाम होते होते ही सभी जानवर मस्ती करते दिखाई देते हैं. चिड़ियाघर का कर्मचारी सुबह-शाम जैसे ही पाइप लेकर बाड़े के अंदर फुहारें छोड़ना शुरू करता है. सारे जानवर अपने बाड़े में इकट्ठा होने लगते हैं. प्राणी संग्रहालय में मौजूद शेर, बाघ, हाथी, हिप्पो, जैसे जानवर अपने बाड़े में बनाई गई वाटर बॉडी में अठखेलियां करते नजर आते हैं. प्रबंधन द्वारा प्रति सप्ताह इनकी साफ सफाई कर साफ पानी रखने की भी व्यवस्था की गई है. (Fountain made in Indore Zoo)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.