ETV Bharat / city

DAVV CET 2021: इंदौर के छात्रों को अन्य जिलों में मिला सेंटर, छात्र नेताओं ने किया विरोध

author img

By

Published : Aug 27, 2021, 9:06 PM IST

DAVV Common Entrance Test को लेकर विवाद की स्थिति बन गई है. परिक्षा में शामिल हो रहे इंदौर के छात्रों को अन्य जिलों में परीक्षा सेंटर मिला है. जिसके कारण छात्र नेताओं ने इसका विरोध किया है.

DAVV CET 2021
DAVV CET 2021

इंदौर। DAVV में एडमिशन के लिए होने वाली सीईटी (कॉमन एंट्रेंस टेस्ट) के परीक्षा केंद्रों को लेकर एक बार फिर विवाद की स्थिती बन गई है. विश्वविद्यालय में 17 शहरों में कुल 59 सेंटर बनाए हैं. परीक्षा केंद्र में इंदौर के छात्रों को अन्य शहरों में भेजने को लेकर विवाद की स्थितियां बनने लगी है. विश्वविद्यालय ने इंदौर के छात्रों को भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर सेंटर दे दिया है.

छात्र नेताओं ने की सेंटर बदलने की मांग

दरअसल इस बार DAVV में सीईटी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के माध्यम से आयोजित कराई जा रही है. सीईटी में एजेंसी द्वारा बनाए गए सेंटरों को लेकर विरोध शुरू हो गया है. छात्र संगठन और छात्र नेताओं ने इंदौर के छात्रों के सेंटर भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर दिए जाने को लेकर कुलपति से सेंटर परिवर्तन करने की मांग की है.

इंदौर में सीमित है परीक्षा केंद्रों की संख्या

इस मामले में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. रेनू जैन का कहना है कि परीक्षा के लिए इंदौर, भोपाल और अन्य शहरों में सेंटर बनाए गए हैं. इंदौर के सेंटर और परीक्षार्थियों की संख्या सीमित है. जिसके कारण छात्रों को अन्य सेंटरों पर परीक्षा केंद्र दिया गया है. ये सेंटर बदलना अब संभव नहीं है.

नॉन CET कोर्सों में प्रवेश के लिए शुरू हुई काउंसलिंग, 14 अगस्त तक जारी रहेगी प्रक्रिया

अधिकांश छात्रों ने इंदौर और भोपाल को रखा सेंटर च्वाइस

कुलपति रेणु जैन का कहना है कि सीईटी की परीक्षा में करीब 16 हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. जिसके लिए 59 सेंटर बनाए गए हैं. परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की पहली पसंद इंदौर और भोपाल के सेंटर रहे हैं. इंदौर में 7 हजार छात्रों के लिए परीक्षा देने की व्यवस्था की गई है. जिसके लिए 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. वहीं 17 परीक्षा केंद्र भोपाल में बनाए गए हैं. जिन छात्रों को इंदौर में सेंटर नहीं मिला है उन्हें दूसरी चॉइस के रूप में भोपाल में सेंटर दिया गया है. कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के कारण 50% क्षमता के साथ सेंटरों पर परीक्षा आयोजित की जा रही है.

31 अगस्त को होगी DAVV की सीईटी, 17 शहरों में बनाए गए 59 सेंटर

सेंटर बदलना संभव नहीं- कुलपति

इंदौर के छात्रों का अन्य जगह सेंटर आने को लेकर अलग-अलग छात्र संगठन और नेताओं ने कुलपति को ज्ञापन सौंपा है. इस मामले में कुलपति रेणु जैन का कहना है कि कोरोना गाइडलाइन का ध्यान रखते हुए परीक्षा का आयोजन कराया जा रहा है. इंदौर में जितने सेंटर बनाए गए हैं उनमें छात्रों की क्षमता पूरी होने के बाद ही छात्रों को अन्य सेंटर अलॉट किए गए हैं. वर्तमान में सेंटर परिवर्तित किया जाना संभव नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.