ETV Bharat / city

Indore: बेजुबानों पर जुल्म! मजे के लिए कुत्तों के निजी अंगों पर डाल देते थे पेट्रोल, 2 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

author img

By

Published : Sep 28, 2022, 1:33 PM IST

Updated : Sep 28, 2022, 1:51 PM IST

इंदौर में पशु क्रूरता के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में इंदौर की पीपल फॉर एनिमल की कार्यकर्ताओं की शिकायत पर 2 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. आरोपी अवारा कुत्तों के निजी अंगों पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा देते थे. कुत्तों को असहनीय दर्द दर्द से तड़पता देखकर आरोपी बहुत खुश होते थे.

Petrol on Dog private Part in Indore
इंदौर में बेजुबानों पर जुल्म

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां अवारा कुत्तों के निजी अंगों पर पेट्रोल छिड़कने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. संयोगितागंज पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा कि क्रूरता के इस कृत्य के कारण कुत्ते दर्द से कराह उठते थे.

Petrol on Dog private Part in Indore
इंदौर में कुत्तों के निजी अंगों पर डाला पेट्रोल

दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज: अधिकारी ने बताया कि ''जौरा कंपाउंड क्षेत्र में स्थित एक डेयरी के दो कर्मचारी कथित तौर पर लंबे समय से आवारा कुत्तों के गुप्तांग पर पेट्रोल छिड़क कर उन्हें पीड़ा दे रहे थे. इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. पीपुल फॉर एनिमल्स संगठन की इंदौर इकाई के अध्यक्ष प्रियांशु जैन ने मंगलवार रात संयोगितागंज थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके आधार पर दो व्यक्तियों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और अन्य संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Case against 2 persons in Indore
आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

इंदौर में कुत्ते को गोली मारने का मामला, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

कुत्तों को तड़पता देख खुश होते थे आरोपी: आरोपियों द्वारा बेजुबानों के साथ क्रूरता करते हुए देखने वाले कुछ लोगों ने प्रियांशु जैन को बताया कि कुत्तों को तड़पता देखकर आरोपी बेहद खुश होते थे. वे अपने आनंद के लिए कुत्तों को गंभीर दर्द दे रहे थे. प्रियांशु जैन ने कहा कि 'यह घटना बेहद शर्मनाक है, इस मामले में आरोपियों को सख्त सजा मिलना चाहिए'. इंदौर में पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं. फिलहाल अब देखना होगा कि पुलिस इस पूरे मामले में आगे किस तरह की कार्रवाई करती है.
(Animals abuse in Indore) (Animal cruelty cases in Indore) (Petrol on Dog private Part in Indore)(Case against 2 persons in Indore)

Last Updated :Sep 28, 2022, 1:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.