ETV Bharat / city

Lightning Strike: MP में 3 दिन में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 16 की मौत, 8 जिलों में अलर्ट जारी

author img

By

Published : Jul 9, 2022, 1:04 PM IST

Updated : Jul 9, 2022, 2:08 PM IST

मप्र में लगातार हो रही बारिश के चलते और आकाशीय बिजली गिरने की वजह से 3 दिन में 16 लोगों की मौत हो गई और कई झुलस गये हैं. इससे पहले पिछले हफ्ते 9 लोगों की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जान जा चुकी है. (MP Lightning Strike)

MP Lightning Strike
3 दिन में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 16 की मौत

सिलवानी/इंदौर। मध्य प्रदेश में आसमानी बिजली गिरने की खबरें अलग-अलग जगहों से पिछले तीन दिनों से आ रही हैं, इस आपदा में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई. शनिवार की सुबह शिवपुरी में बिजली गिरने से 60 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं गंभीर रूप से झुलसे उसके बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया. (MP Lightning Strike)

कहां कितने लोगों की हुई मौत: शुक्रवार को श्योपुर जिले के वन क्षेत्र में पिकनिक मनाने गए एक कॉलेज के छह छात्र भी बिजली गिरने की चपेट में आ गए, जिनमें से तीन की मौत हो गई, जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें ग्वालियर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, वहीं भिंड में भी सुकंद गांव की दो महिलाएं, जिनकी पहचान रामकली (70) और ज्ञानोदेवी (40) के रूप में हुई, उनकी भी बिजली गिरने से मौत हो गई. इसके साथ ही छतरपुर में महराजगंज गांव में खेत में काम करने के दौरान एक मां और उसके बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. अमरवां गांव में ऐसे ही हालात में एक और 50 वर्षीय महिला किसान की मौत हो गई. अन्य घटनाओं में शिवपुरी के एक 35 वर्षीय व्यक्ति और ग्वालियर में 30 और 40 साल के दो युवकों की भी इसी कारण मौत हो गई. सिलवानी के ग्राम महंगा कला में खेत में काम करने के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई.

नदी में अचानक आया उफान: शिवपुरी जिले के फिलहाल ज्यादा वर्षा दर्ज नहीं हुई है इसके बावजूद भोपाल सहित विदिशा और गुना जिले में लगातार हो रही तेज बारिश के चलते सिंध नदी उफान पर गई है, जिस वजह से भड़ौता रेशम पुलिया के ऊपर से दो फिट पानी जा रहा है. इसी के चलते भड़ौता से रन्नौद जाने वाले रास्ते से जुड़े दर्जनों गांवों का संपर्क सुबह से टूट गया है, साथ ही कोलारस से रन्नौद की ओर जाने वाले ग्रामीण पुलिया के ऊपर से पानी कम होने का इंतजार कर रहे हैं. बारिश के इस सीजन का नदी में अचानक से आए उफान का यह पहला मामला है.

MP weather update: खुशखबरी! अगले 10 दिनों तक खूब भीगेगा मध्य प्रदेश, इन जिलों में अलर्ट जारी

आईएमडी ने जारी किया अलर्ट: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मध्य प्रदेश के आठ जिलों में बिजली गिरने और आंधी की चेतावनी जारी की है, भोपाल में आईएमडी वैज्ञानिक वेदप्रकाश शर्मा ने कहा, "जलवायु परिवर्तन के कारण मानसून के दौरान बिजली गिरने की घटनाएं बढ़ी हैं." आईएमडी ने शनिवार दोपहर के दौरान श्योपुर, शिवपुरी, गुना, आगर, राजगढ़, नीमच, मंदसौर, उज्जैन, भिंड, रतलाम, धोलावाड़, शाजापुर सहित राज्य के कई हिस्सों में बिजली गिरने की भविष्यवाणी की है.

Last Updated :Jul 9, 2022, 2:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.