ETV Bharat / city

Gwalior Congress Meeting: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से पहले आपस में भिड़े कांग्रेसी, तनी बंदूकें

author img

By

Published : Oct 8, 2022, 10:12 AM IST

Updated : Oct 8, 2022, 10:23 AM IST

ग्वालियर में शुक्रवार शाम को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बंदूकें तन गईं. ग्वालियर में यात्रा की तैयारियों को लेकर अचानक बैठक बुलाई थी, जिसमें यात्रा के प्रभारी योगेंद्र तोमर और कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवेंद्र शर्मा के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद वहां हंगामे के हालात बन गए. (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) (Congress Leaders Clash in Gwalior) (Gwalior Congress Meeting

Congress Leaders Clash in Gwalior
आपस में भिड़े कांग्रेसी

ग्वालियर। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश में आने से पहले ही विवादों में आ गई है. ग्वालियर में यात्रा की तैयारियों को लेकर अचानक बैठक बुलाई और इस बैठक में इतना विरोध बढ़ गया कि कांग्रेसियों में बंदूकें तन गईं. बताया जा रहा है यात्रा के प्रभारी योगेंद्र तोमर मंडल अध्यक्षों से बात कर रहे थे, तभी कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने उनका विरोध किया और उसके बाद दोनों में जमकर बहस हुई और और जोरदार हंगामा हुआ. इस मामले की शिकायत भोपाल और दिल्ली तक पहुंच गई है.

कांग्रेसियों में तनी बंदूकें: ग्वालियर के कांग्रेस कार्यालय में राहुल गांधी की यात्रा को लेकर बैठक बुलाई गई थी. बैठक में योगेंद्र तोमर, मंडल अध्यक्षों को खड़ा कर उनके प्लान के बारे में पूछ रहे थे, बैठक में मौजूद कांग्रेस के जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने इसका विरोध करते हुए कहा कि आप अपना कार्यक्रम और प्लान बताएं. इसी को लेकर योगेंद्र सिंह तोमर भड़क गए और जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा से बहस हो गई. योगेंद्र तोमर के कहने पर उनके समर्थक कार से बंदूकें निकाल लाए.

व्यापमं पर हल्ला बोल के दौरान आपस में भिड़े कांग्रेसी, चले लात-घूंसे, विक्रांत भूरिया समेत कई गिरफ्तार

कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने दी सफाई: इस मामले को लेकर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा का कहना है कि बैठक में थोड़ी बहुत बहस हुई, क्योंकि यात्रा प्रभारी योगेंद्र तोमर का बात करने का तरीका काफी गलत था, इसलिए थोड़ा बहुत विवाद हो गया. वहीं भारत जोड़ो यात्रा प्रभारी योगेंद्र तोमर का कहना है कि जिला अध्यक्ष किस बात पर नाराज हो गए यह समझ में ही नहीं आया.

(Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) (Congress Leaders Clash in Gwalior) (Gwalior Congress Meeting

Last Updated : Oct 8, 2022, 10:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.