ETV Bharat / city

युवाओं में क्यों बढ़ रहा हथियार रखने का शौक ? दूल्हा-दुल्हन ने स्टेज पर की फायरिंग, इन Videos में देखें वेपन क्रेज

author img

By

Published : Feb 8, 2022, 9:41 AM IST

ग्वालियर चंबल में बंदूक के साथ तीन वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक दूल्हा हवाई फायरिंग करता दिख रहा है. साथ ही दूसरे वीडियो में एक युवक भी छाती पर कट्टा रख वीडियो बना रहा है. (Gwalior youth interest keeping weapons)

Gwalior groom air firing video viral
ग्वालियर बंदूक के साथ तीन वीडियो वायरल

ग्वालियर। सोशल मीडिया पर आए दिन बंदूक के साथ कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. इनमें युवक सरेआम हवाई फायरिंग या हर्ष फायरिंग करते हुए दिखाई देते हैं. युवाओं में अब बंदूक रखने का एक नया शौक पैदा हो गया है. इसी कड़ी में ग्वालियर चंबल से भी तीन वीडियो कट्टे के साथ वायरल हो रह हैं. पहले वीडियो में कुछ युवकों के बीच कट्टे को लेकर छीना-झपटी हो रही है. वहीं दूसरे वीडियो में शादी में दूल्हा स्टेज पर दुल्हन के साथ बंदूक से फायरिंग करता दिख रहा है. तीसरे वीडियो की बात करें तो एक छात्र अपने सीने पर कट्टा रखकर वीडियो बनाता नजर आ रहा है. (Gwalior youth interest in weapons)

सोशल मीडिया पर अपलोड होती हैं वीडियो

VIDEO-1: कट्टे को लेकर हो रही छीना झपटी
शहर के माधवगंज थाना क्षेत्र के नाका तिराहे पर कुछ युवकों का तमंचे की छीना झपटी और गाली गलौज का वीडियो वायरल हुआ है. पुलिस ने इसके बाद आरोपी युवक बाबू परमार को कट्टा और तीन राउंड के साथ गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. यह वीडियो दो दिन पुराना बताया जा है. किसी से कहासुनी के बाद बाबू परमार लोडेड कट्टा लेकर किसी युवक को धमकाने पहुंचा था. इस बीच कुछ लोग बीच-बचाव करने वहां आ गए और छीना-झपटी करने लगे. इस मामले में दूसरे पक्ष के लोगों ने आरोपी के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत कर दी. साथ ही आरोपी का 15 सेंकड का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

VIDEO-2: दूल्हे ने दुल्हने से स्टेज कराई फायरिंग
दूसरा वीडियो एक दूल्हे का है. इसमें शादी समारोह के दौरान दूल्हा लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग करता दिख रहा है (Gwalior groom firing video viral). वीडियो में दिख रहा है कि विवाह पंडाल में स्टेज पर एक व्यक्ति आकर दूल्हे के हाथ में बंदूक थमाता है. दूल्हा भी दुल्हन के सामने दो राउंड हवाई फायर करता है. इसके बाद बंदूक दूसरे को थमा देता है. फिलहाल दूल्हे के बारे में पता नहीं चल सका है. हालांकि पुलिस इसके बारे में पता लगा रही है. वीडियो गोले का मंदिर क्षेत्र का बताया जा रहा है.

12 बोर की बंदूक से पुलिसकर्मी के बेटे ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

VIDEO-3: सीने पर कट्टा रखकर वीडिये बना रहा छात्र
तीसरे वीडियो में एक युवक छाती पर कट्टा रखकर वीडियो बना रहा है. उसकी पहचान तेजस गुर्जर निवासी भगत सिंह नगर के रहने वाले एक छात्र के रूप में हुई है. जिसके आधार पर क्राइम ब्रांच की पुलिस ने पड़ताल कर छात्र को गिरफ्तार कर लिया है. छात्र से कड़ाई से पूछताछ के दौरान उसने अवैध देसी कट्टे को रखने की बात कबूल की है. क्राइम ब्रांच पुलिस ने छात्र के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है, और उससे अवैध देसी कट्टा भी अपने कब्जे में लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.