ETV Bharat / city

gwalior sexual abuse रेप के बाद वीडियो बनाकर 10 साल किया यौन शोषण, जीजा और दोस्त से भी करवाया दुष्कर्म, जाने कौन है अपराधी

author img

By

Published : Sep 30, 2022, 8:15 PM IST

दुष्कर्म और उसके बाद वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग के जरिये यौन शोषण की घटनाएं लगातार हो रही हैं. पुलिस और अदालत द्वारा सजा देने के बावजूद अपराधियों के हौसले पस्त नहीं हो रहे हैं. इसी तरह का एक केस ग्वालियर जिले से सामने आया है. जिसमें एक लड़के ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करके उसका वीडियो बना लिया. इसके बाद बालिग होने के बाद भी वह दस साल तक खुद और अपने जीजा व दोस्त से भी शादीशुदा युवती का यौन शोषण करवाता रहा. (gwalior sexual abuse minor)

gwalior after rape sexually abused for 10 years
ग्वालियर रेप के बाद वीडियो बनाकर 10 साल किया यौन शोषण

ग्वालियर। शहर के सिरोल थाना क्षेत्र के हुरावली इलाके में एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. आरोपियों में जीजा साले शामिल है. खास बात यह है कि एक युवक ने लड़की से दोस्ती कर करीब दस साल पहले रेप करके उसका अश्लील वीडियो बना लिया था. इसी के आधार पर वह लड़की को कई सालों से ब्लैकमेल कर रहा था. (gwalior after rape sexually abused for 10 years)

ग्वालियर रेप का वीडियो बनाकर शादी के बाद भी युवती का करता रहा यौन शोषण

जाने क्या है पूरा मामलाः आरोपी ने हैवानियत की इंतहां कर दी थी. उसने खुद के बाद अपने जीजा और दोस्त को भी लड़की के साथ दुष्कर्म करने लिए भेजा. यह सिलसिला कई सालों से चल रहा था. लड़की परेशान होकर आत्महत्या करने तक की सोचने लगी थी. जब लड़की की शादी मुरैना में हो गई तब भी इन लोगों ने उसका शोषण करना जारी रखा. आखिरकार उसने अपने पति और पिता को घटना के बारे में जानकारी दी. इस मामले में रिंकू उर्फ रुकवेंद्र नामक मुख्य आरोपी को सिरोल पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद दबोच लिया है. जबकि उसका जीजा और एक अन्य युवक फरार है. (gwalior sexually abused 10 years by making video)

Crime News Indore : कुख्यात गुंडे ने किया महिला का यौन शोषण, अब बेटी पर गंदी नजर, रेप की FIR दर्ज

कैसे शुरू हुई इस घिनौनी वारदात की कहानीः नदी पार टाल इलाके में रहने वाली 25 साल की महिला ने शिकायत दर्ज करायी है कि 10 साल पहले उसकी रुकवेंद्र से मोहल्ले में रहने के नाते पहचान हुई थी. रुकवेंद्र ने एक दिन उसे अकेला पाकर हुरावली स्थित एक कमरे पर ले गया जहां उसने लड़की के साथ दुष्कर्म किया था. इसके बाद उसने घटना का वीडियो भी बना लिया था. इसी वीडियो के आधार पर उसने अपने जीजा विक्रम सिंह और दोस्त धर्मेंद्र से भी उसका रेप करवाया. यह लोग लड़की को उसके वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देकर लगातार उसका दैहिक शोषण करते रहे. इस बीच लड़की की शादी मुरैना में हो गई. लेकिन बदमाशों ने उसका पीछा नहीं छोड़ा. आखिरकार परेशान होकर उसने अपने घरवालों को यह बात बताई. तब सिरोल पुलिस में जाकर इन लोगों ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. रुकवेंद्र उर्फ रिंकू सेंगर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सिरोल पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है. पहले यह मामला मुरैना में जीरो एफआईआर पर दर्ज हुआ था. केस डायरी आने के बाद सिरोल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. (gwalior brother in law and friend also raped)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.