ETV Bharat / city

Gwalior Dengue Case: बारिश के बाद ग्वालियर बना डेंगू का हॉटस्पॉट, 20 हजार घरों में मिला डेंगू का लार्वा

author img

By

Published : Sep 27, 2022, 6:13 PM IST

ग्वालियर में डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. शहर में हर दिन आधा दर्जन से ज्यादा डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं. पिछले 15 दिनों में लगभग 40 से अधिक डेंगू के मरीज पाए गए हैं. शहर की कई कॉलोनियां डेंगू और मलेरिया का हॉटस्पॉट बनती जा रही है. नगर निगम ने बढ़ते डेंगू को लेकर फॉगिंग का काम शुरू कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी सर्वे कर जिन घरों में लार्वा निकल रहा है वहां जाकर उसे नष्ट करने का काम कर रही है. gwalior dengue case, gwalior dengue patients number increases, dengue patients increase in gwalior

dengue patients increase in gwalior
ग्वालियर में बढ़े डेंगू के मरीज

ग्वालियर। ग्वालियर चंबल अंचल में बारिश खत्म होते ही डेंगू पैर पसारने लगा है. जिले में लगातार डेंगू के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. पिछले एक सप्ताह में डेंगू के मरीजों की संख्या सौ पार कर चुकी है. हर दिन 6 से ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार इन दिनों जयारोग्य अस्पताल के ओपीडी में अब तक डेंगू के रिकॉर्ड 4 हजार संदिग्ध मरीज आ चुके हैं. जिला मलेरिया विभाग और नगर निगम एंटी लार्वा एक्शन और फॉगिंग करने का दावा कर रहे हैं, लेकिन शहर वासियों का कहना है कि शहर में कई स्थानों पर नियमित सफाई न होने से मच्छरों की संख्या अचानक बढ़ गई है. यही कारण है कि शहर की कई ऐसी कॉलोनियां है जो धीरे-धीरे डेंगू और मलेरिया का हॉटस्पॉट बनती जा रही हैं. (gwalior dengue case)

ग्वालियर में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ी

नगर निगम कर रही फॉगिंग: अभी तक जिले के 20 हजार घरों में डेंगू का लार्वा पाया गया है. इसके बावजूद भी जहां सबसे ज्यादा डेंगू के मरीज पाए जा रहे हैं, वहां पर न तो स्वास्थ्य विभाग की टीम अभी तक पहुंची है और न ही फॉगिंग का कोई इंतजाम है. हालांकि नगर निगम के कमिश्नर किशोर कन्याल का दावा है कि, लगातार बढ़ते डेंगू के मरीजों को लेकर फॉगिंग का काम शुरू कर दिया है. नगर निगम की टीम अलग-अलग इलाकों में जाकर फॉगिंग का काम कर रही है. जिले के मुख्य एवं जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा ने कहा कि, बरसात के मौसम में हर साल डेंगू और मलेरिया के मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ती है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने सर्वे का काम शुरू कर दिया है. जिन घरों में लार्वा निकल रहा है वहां पर स्वास्थ्य विभाग जाकर उसे नष्ट करने का काम किया जा रहा है. इसके साथ ही उनका कहना है कि डेंगू के मरीजों के लिए जिला अस्पताल में अलग से तैयारी की गई है और जहां मरीजों का इलाज जारी है. (gwalior hospital reality check on dengue)

Gwalior Dengue Case: डेंगू का हॉटस्पॉट बना ग्वालियर, मरीजों की संख्या में आया 4 गुना उछाल, जानें क्या हैं अस्पतालों के हाल

क्या है अस्पताल का हाल: अस्पताल में हालात ये है कि संख्या के मुताबिक यहां पर बेड उपलब्ध नहीं है. क्योंकि मरीजों की संख्या ज्यादा है. जिसकी वजह से कई बार व्यस्था चरमरा जाती है. 250 बेड का अस्पताल है जिसमें सभी किस्म के रोगों मरीजों के लिए बेड्स हैं. पिछले साल ग्वालियर जिले में 500 से अधिक डेंगू के मरीजों की संख्या हो गई थी, जिसमें से 4 लोगों की मौत हो गई थी. हर साल स्वास्थ विभाग नगर निगम डेंगू को रोकने का दावा करता है, लेकिन इसके बावजूद डेंगू हर साल लोगों की जान लेता है. इस साल भी ऐसे ही हालात देखने को मिल रहे हैं. पिछले 1 सप्ताह में ग्वालियर जिले में डेंगू की संख्या 100 के पार हो चुकी है. (mp hospitals dengue patients data)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.