ETV Bharat / city

Gwalior Dengue Case: डेंगू का हॉटस्पॉट बना ग्वालियर, मरीजों की संख्या में आया 4 गुना उछाल, जानें क्या हैं अस्पतालों के हाल

author img

By

Published : Sep 22, 2022, 7:40 PM IST

Updated : Sep 23, 2022, 2:48 PM IST

MP News: ग्वालियर क्षेत्र में डेंगू का प्रकोप लगातार तेजी से बढ़ने लगा है, शहर में रोज दर्जनों डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं. पिछले 15 दिनों में लगभग 40 से अधिक डेंगू के मरीज पाए गए हैं. शहर की कई कॉलोनियां डेंगू और मलेरिया का हॉटस्पॉट बनती जा रही है. नगर निगम ने बढ़ते डेंगू को लेकर फॉगिंग का काम शुरू कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग भी सर्वे कर जिन घरों में लार्वा निकल रहा है वहां पर जाकर उसे नष्ट करने का काम कर रही है. (Gwalior Dengue Case) (Gwalior hospital reality check) (Dengue Patients numbers Gwalior) (mp hospitals dengue patients data) (Dengue Patients increase in Gwalior)

Gwalior Dengue case
ग्वालियर बना डेंगू के मरीजों का हॉटस्पॉट

ग्वालियर। चंबल अंचल में डेंगू के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. पिछले एक महीने में डेंगू के मरीजों की संख्या 80 से ऊपर पहुंच चुकी है. जानकारी के अनुसार इन दिनों जयारोग्य अस्पताल के ओपीडी में एक दिन में अधिक रिकॉर्ड तोड़ 4 हजार से अधिक मरीज आ रही है. जिला मलेरिया विभाग और नगर निगम एंटी लार्वा एक्शन फॉगिंग करने का दावा कर रहे हैं, लेकिन शहर वासियों का कहना है कि शहर में कई स्थानों पर नियमित सफाई न होने से मच्छरों की संख्या अचानक बढ़ गई है. यही कारण है कि शहर की कई ऐसी कॉलोनियां है जो धीरे-धीरे डेंगू और मलेरिया का हॉटस्पॉट बनती जा रही है. (Gwalior Dengue Case) (MP News) (Dengue Patients numbers Gwalior)

ग्वालियर बना डेंगू के मरीजों का हॉटस्पॉट

Dengue Awareness Chariot: कुपोषित बच्चों के माता-पिता से MP के स्वास्थ्य मंत्री ने जाना हाल, डेंगू जागरूकता रथ रवाना

नगर निगम कर रही फॉगिंग: नगर निगम के कमिश्नर किशोर कन्याल ने कहा कि लगातार बढ़ते डेंगू के मरीजों को लेकर फॉगिंग का काम शुरू कर दिया है, नगर निगम की टीम अगर अलग-अलग इलाकों में जाकर फॉगिंग का काम कर रही है. जिले के मुख्य एवं जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा का ने कहा कि बरसात के मौसम में हर साल डेंगू और मलेरिया के मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ती है ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने सर्वे का काम शुरू कर दिया है. जिन घरों में लार्वा निकल रहा है वहां पर स्वास्थ्य विभाग जाकर उसे नष्ट करने का काम कर रही है. (Gwalior news)

गौरतलब है कि ग्वालियर जिले में हर साल डेंगू का बयाना का प्रकोप रहता है. पिछले साल 3000 से अधिक डेंगू के मरीज पाए गए थे. जिनमें से दर्जनभर मौतें हुई थी, जिनमें बच्चों की संख्या सबसे अधिक थी. डेंगू के साथ-साथ मलेरिया का भी काफी अधिक संख्या में प्रकोप होता है. इस समय हालात यह है कि जयारोग्य अस्पताल में एक दिन में 4 हजार से अधिक रिकॉर्ड तोड़ ओपीडी आ रही है.

क्या है अस्पताल का हाल: अस्पताल में हालात ये है कि संख्या के मुताबिक यहां पर बेड उपलब्ध नहीं है. क्योंकि मरीजों की संख्या ज्यादा है. जिसकी वजह से कई बार व्यस्था चरमरा जाती है. 250 बेड का अस्पताल है जिसमें सभी किस्म के रोगों मरीजों के लिए बेड्स हैं. अचानक बारिश के बाद बदलते मौसम में मच्छर जनित बीमारियों का प्रकोप ज्यादा हो गया है जिससे अस्पताल में कई बार लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

(Gwalior Dengue Case) (Gwalior hospital reality check) (Dengue Patients numbers Gwalior) (mp hospitals dengue patients data) (Dengue Patients increase in Gwalior)

Last Updated : Sep 23, 2022, 2:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.