ETV Bharat / city

शिवराज-सिंधिया ने जहां दिलाई बीजेपी की सदस्यता, गंगाजल छिड़क कांग्रेसियों ने किया शुद्धिकरण

author img

By

Published : Aug 25, 2020, 2:10 PM IST

ग्वालियर में बीजेपी ने फूलबाग मैदान, व्यापार मेला, फैसिलिटेशन सेंटर पर सदस्यता अभियान आयोजित किया था. जिसके विरोध में कांग्रेसियों ने आयोजन स्थलों का गंगाजल छिड़ककर शुद्धीकरण किया और बीजेपी को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की.

gwalior news
ग्वालियर न्यूज

ग्वालियर। बीजेपी का ग्वालियर में तीन दिवसीय सदस्यता अभियान आयोजित किया गया था, जिसके विरोध में कांग्रेसियों ने अभियान खत्म होने के बाद आयोजन स्थल का गंगाजल छिड़ककर शुद्धीकरण किया, साथ ही कोरोना महामारी के दौरान आयोजित सदस्यता अभियान को विनाशकारी बताया और आयोजन स्थल का शुद्धिकरण कर ईश्वर से बीजेपी को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की.

कांग्रेस ने किया गंगाजल का छिड़काव

बीते शनिवार, रविवार और सोमवार को बीजेपी ने सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया की अगुवाई में सदस्यता अभियान ग्वालियर के फूलबाग मैदान, व्यापार मेला, फैसिलिटेशन सेंटर और फिजिकल कॉलेज में आयोजित किया था. जहां ग्वालियर चंबल संभाग के 8 जिलों के 76 हजार से अधिक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की.

कांग्रेस का आरोप है कि कोरोना काल में जब कांग्रेस को किसी तरह के आयोजन की अनुमति नहीं है. ऐसे में बीजेपी को इतना बड़ा कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति कैसे दी गई. कोरोना काल में बीजेपी ने इस महामारी को और फैलाने का काम किया है. जिससे उसकी सोच का पता चलता है. यही वजह है कि कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी के विरोध में कार्यक्रम स्थल का शुद्धीकरण किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.