Heavy Rain in MP भारी बारिश से नदी नाले उफान पर, पशुपतिनाथ मंदिर की प्रतिमा फिर हुई जलमग्न, गांधी सागर के 19 गेट खुले

author img

By

Published : Aug 23, 2022, 3:36 PM IST

MP Heavy Rain
एमपी में भारी बारिश ()

Heavy Rain in MP प्रदेश में कल रात से ही तेज बारिश हो रही है, जबकि आज सुबह से भी कई जिलों में तेज बारिश का दौर जारी है. लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर है, जबकि आज भी कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है. कई जिलों में लगातार बारिश से गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से पूरी तरह से टूट गया है. प्रदेश के कई जिलों में सबसे ज्यादा बारिश हो रही है. इससे इन जिलों में हाल बेहाल है. लोगों को भारी बारिश से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सीएम शिवराज भी लगातार बारिश के बाद एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं.

इंदौर/देवास/नर्मदापुरम/खरगोन/मंदसौर। मध्य प्रदेश के लोगों को अभी बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. आज भी प्रदेश में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. सुबह से राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में तेज बारिश हो रही है, जबकि कई जिलों में मौसम विभाग ने बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश के चलते कई जिलों में स्थितियां एक बार फिर बिगड़ने लगी है. बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. बारिश के चलते कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है, जिससे किसी प्रकार की परेशानी ना हो. Heavy Rain in MP

एमपी में भारी बारिश

गांधी सागर डैम के गेट खुले: मंदसौर में तेज बरसात के कारण प्रदेश के मालवा इलाके में एक बार फिर बाढ़ के हालात हैं. बीती रात से जिले की शिवना, चंबल और रेतम नदियां उफान पर हैं. शिवना नदी में आई तेज बाढ़ के कारण इसके किनारे बने पशुपतिनाथ मंदिर की अष्टमुखी प्रतिमा एक बार फिर जलमग्न हो गई है. मंदिर के गर्भ गृह में 8 फीट ऊंचाई तक पानी भर गया है. प्रशासन ने गर्भगृह के पट बंद कर दर्शन व्यवस्था भी बंद कर दी है. इसके अलावा भारी बारिश से शहर की निचली बस्तियों में पानी भर गया है. कलेक्टर ने जिले के तमाम स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है. चंबल नदी में भी तेज बाढ़ के हालात हैं. गांधी सागर डैम के गेट खोल दिए गए हैं. निचले जिलों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है.

  • प्रिय बहनों और भाइयों, पिछले 48 घंटों में मध्यप्रदेश में भीषण वर्षा हुई है। मध्य एवं पूर्वी मध्यप्रदेश में वर्षा ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इसके कारण बांध लबालब भरे हैं। कई बांधों के गेट खोलने पड़े हैं और कई जगह नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं। pic.twitter.com/xtu79qAuJH

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 23, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नर्मदापुरम नाले में नाले में गिरा युवक: नर्मदापुरम में भारी बारिश के चलते शहरी क्षेत्रों में जलजमाव हो गया है. एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें नर्मदापुरम के बजरिया में नाले में मोटर साइकिल सहित एक युवक गिर गया. इसे स्थानीय लोगों ने बचा लिया. वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. भोपाल-जबलपुर-नर्मदापुरम में बारिश के चलते हालात खराब है. मौसम विभाग ने 24 घण्टों में अधिक बारिश की संभावना जारी की है.

mp weather update
एमपी में भारी बारिश

CM Shivraj Singh हवाई सर्वेक्षण पर निकले, भारी बारिश के बाद बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया

स्कूलों में छुट्टी: इंदौर में बारिश संभावना को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा मंगलवार को पहली से बारहवीं तक के स्कूलों की छुट्टी घोषित की है. जिला शिक्षा अधिकारी के अनुसार जिले में मंगलवार को सभी शासकीय निजी सीबीएसई और मदरसों में छुट्टी घोषित की गई है. कलेक्टर के आदेश के बाद जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश व्यास ने आदेश जारी किया है. देवास जिले में नर्मदा नदी खतरे के निशान से 6 फुट ऊपर है इससे प्रशासन अलर्ट है. तवा डैम के गेट खोले जाने और खातेगांव क्षेत्र में पिछले 2 दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते नेमावर में नर्मदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.