ETV Bharat / city

Giriraj Singh on Bihar Politics छिंदवाड़ा पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, PM पद को लेकर नीतीश कुमार पर ली चुटकी

author img

By

Published : Aug 20, 2022, 11:28 AM IST

Updated : Aug 20, 2022, 12:22 PM IST

छिंदवाड़ा पहुंचे केंद्रीय ग्रामीण पंचायत राज विकास मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार की सियासत और नीतीश कुमार को विपक्ष का पीएम चेहरा कहे जाने को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत की. आईये जानते हैं क्या कुछ कहा मंत्री ने. Giriraj Singh on Bihar Politics, Giriraj Singh Conversation with ETV Bharat

chhindwara news giriraj singh
छिंदवाड़ा पहुंचे मंत्री गिरिराज सिंह

छिंदवाड़ा। केंद्रीय ग्रामीण पंचायत राज विकास मंत्री गिरिराज सिंह छिंदवाड़ा पहुंचे. नीतीश कुमार के विपक्ष का पीएम चेहरा होने के सवाल पर उन्होने चुटकी ली. मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार पहले अपने दम पर बिहार में सरकार बना लें फिर पीएम के बारे में सोचें. क्योंकि देश में पीएम के लिए अभी वैकेंसी नहीं है, और इस बार तो नीतीश कुमार अपने दम पर बिहार में सरकार भी नहीं बना पाएंगे. Giriraj Singh on Bihar Politics, Giriraj Singh Targets Nitish kumar

मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना

Kailash Vijayvargiya Big Comments बिहार के मुख्यमंत्री को बताया अमेरिकी लड़की, जो हर हफ्ते बदल लेती हैं बॉयफ्रेंड

महिलाओं को लखपति बनाने का लक्ष्य: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि उनका उद्देश्य है कि किसी भी तरीके से स्व सहायता समूह की महिलाओं की आमदनी बढ़े. हर महिला लखपति हो इसलिए उनका नारा भी है लखपति दीदी. 8000 से 12000 तक उनकी आय कैसे पहुंचे इस पर सरकार काम कर रही है और प्रदेश सरकार इसमें रोल निभाएगी. Lakhpati Didi Scheme

नीतीश को बताया पीएम पद का दावेदार: महागठबंधन के बाद नीतीश कुमार के राष्ट्रीय सियासत में एंट्री के प्रयास तेज हो गए हैं. उन्हें पीएम पद का दावेदार बताया जाने लगा है. जिसको लेकर भाजपा ने निशाना साधा है. हालांकि प्रधानमंत्री पद की महत्वाकांक्षा के सवाल पर सीएम नीतीश साफ कह चुके हैं कि उनके मन में पीएम पद की लालसा नहीं है. जेडीयू ने कहा था कि अगर अन्य दल नीतीश कुमार को पीएम चेहरा देखना चाहते हैं तो इस पर विचार किया जा सकता है. वहीं जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार का पूरा फोकस 2024 के लोकसभा चुनाव पर है. वह विपक्षी दलों को एकजुट करना चाहते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार विपक्ष के प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं हैं.
Giriraj Singh on Bihar Politics, Union Minister Giriraj Singh Reached Chhindwara, Giriraj Singh Conversation with ETV Bharat

Last Updated : Aug 20, 2022, 12:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.