ETV Bharat / city

अब युवा संभालेंगे दारोमदार: MP में तैयारी होगी वेल ट्रेंड यूथ आर्मी, बेरोजगारी के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी युवा कांग्रेस

author img

By

Published : Nov 27, 2021, 9:57 PM IST

बेरोजगारी के खिलाफ अब यूथ कांग्रेस (Youth Congress) सड़कों पर उतरेगी. इसके लिए अगले 6 महीने का रोडमैप तैयार किया जा रहा है. पार्टी में कैडर बेस युवाओं को भी जोड़ा जाएगा.

youth congress protest against unemployment
बेरोजगारी के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी युवा कांग्रेस

भोपाल (Bhopal Latest News)। देशभर में युवा कांग्रेस (Youth Congress) अब बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर सड़कों पर नजर आएगी. इसके लिए अगले 6 महीने का रोडमैप तैयार किया जा रहा है. युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने बताया कि हर राज्य में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता गूंगी बहरी सरकारों के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं. श्रीनिवास बीवी शनिवार को भोपाल में प्रदेश युवा कांग्रेस की कार्यसमिति की बैठक में शिरकत करने आए थे. जिस दौरान उन्होंने यह बात कही.

बेरोजगारी के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी युवा कांग्रेस

बेरोजगारी को मुद्दा बनाएगी युवा कांग्रेस
श्रीनिवास बीवी ने कहा कि मध्य प्रदेश के सबसे ज्यादा युवा दूसरे राज्यों में सिक्योरिटी के काम में लगे हुए हैं. सरकार ने वादा किया था कि हर साल दो करोड़ नौकरियां दी जाएंगी, लेकिन 8 साल में 16 करोड़ नौकरी देना तो दूर जानलेवा नोटबंदी और टैक्स लेकर आ गई सरकार. कोरोना महामारी की पहली और दूसरी वेब में 20 करोड़ लोग बेरोजगार हो गए (Youth Congress Protest Against Unemployment).

श्रीनिवास बीवी ने आगे कहा कि युवा कांग्रेस मध्यप्रदेश में नए युवाओं को जोड़ने का काम करेगी, जो सरकार की पोल खोलेंगे और आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस को मजबूत करने का काम करेंगे.

कैडर बेस युवाओं को जोड़ेगी यूथ कांग्रेस
मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया का कहना है कि देश विरोधी ताकतें भ्रामक प्रचार कर रही हैं. भारतीय जनता पार्टी गुमराह करने वाली पार्टी है. इसके खिलाफ मध्यप्रदेश में एक वेल ट्रेंड आर्मी तैयार करना है, जो कैडर बेस होगी. भूरिया ने कहा कि एक बूथ पर पांच यूथ तैनात किए जाएंगे. बूथ और मंडल स्तर पर बीजेपी की विचारधारा को टक्कर देने के लिए हम युवाओं को तैयार कर रहे हैं.

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने फिर भरी अखंड भारत की 'हुंकार', कहा- पाकिस्तान बना क्योंकि हम भूल गए कि हम हिंदू हैं

कार्यसमिति में हुआ रिव्यू
युवा कांग्रेस की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शनिवार को जिला एवं प्रदेश पदाधिकारियों के कामकाज का रिव्यू किया गया. इस दौरान सभी से यूथ कांग्रेस में सक्रिय कामकाज की रिपोर्ट मांगी गई. इसके साथ ही मंडल और बूथ स्तर पर कमेटियों के गठन की जो जिम्मेदारी दी गई थी उस पर कितना काम हुआ और क्या बाकी रह गया है, इस इसकी पूरी रिपोर्ट मांगी गई. बैठक में साफ किया गया कि जो भी निष्क्रिय रहेगा उसे पार्टी में जगह बनाना मुश्किल होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.