ETV Bharat / city

भोपाल जिला न्यायालय से व्हिसल ब्लोअर डॉ आनंद राय को मिली सशक्त जमानत, कार्यवाही के दौरान बिगड़ी तबियत

author img

By

Published : Apr 9, 2022, 10:11 PM IST

Dr. Anand Rai on bail
भोपाल जिला न्यायालय से डॉ आनंद को सशक्त जमानत

व्हिसल ब्लोअर (Whistle Blower) डॉ. आनंद राय को भोपाल क्राइम ब्रांच ने भोपाल जिला कोर्ट में पेश किया, जहां घंटों की बहस के बाद उन्हें जमानत दे दी गई है. (Dr. Anand Rai on bail) (TET paper leak scam)

भोपाल। व्यापमं घोटाले में व्हिसल ब्लोअर डॉक्टर आनंद राय को शनिवार को भोपाल क्राइम ब्रांच ने जिला कोर्ट में पेश किया था, जहां उन्हें कोर्ट से जमानत मिली. हाल ही में आनंद राय को भोपाल की क्राइम ब्रांच ने गुरुवार देर रात दिल्ली के एक होटल से गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उन्हें एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. अब शनिवार को भोपाल क्राइम ब्रांच ने उन्हें फिर से कोर्ट में पेश किया और रिमांड की मांग की लेकिन कोर्ट में राय को 50 हजार के मुचलके पर जमानत दी है.(Dr Anand Rai on bail)

कार्यवाही के दौरान बिगड़ी तबियत: माना जा रहा था कि व्हिसल ब्लोअर डॉ आनन्द राय 21 अप्रैल तक ज्यूडिशियल रिमांड में रखा जाना था लेकिन शनिवार को करीब तीन घंटों तक चली बहस के बाद जमानत मिली. आज राय की कोर्ट में पेशी के दौरान तबियत भी बिगड़ी, जिसके बाद उन्हें बाहर से दवा मंगाकर दी गई. कार्यवाही के दौरान व्हिसल ब्लोअर राय के समर्थन में वकील, स्टूडेंट, आरटीआई और व्यापमं व्हिसल ब्लोअर आशीष चतुर्वेदी समेत कई एक्टिविस्ट भी कोर्ट पहुंचे.

व्हिसल ब्लोअर डॉ.आनंद राय एक दिन की पुलिस रिमांड पर, आज फिर कोर्ट में पेश होंगे

क्या है मामला: सोशल मीडिया पर PEB के पेपर लीक मामले में मुख्यमंत्री के उप सचिव लक्ष्मण सिंह मरकाम ने 27 मार्च को कांग्रेस के मीडिया प्रभारी केके मिश्रा व आनंद राय पर अजाक थाने में मामला दर्ज कराया था. मिश्रा व राय पर एट्रोसिटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में कार्रवाई की गई. बाद में मामले को क्राइम ब्रांच में शिफ्ट कर दिया गया.(TET paper leak scam)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.