Surya Grahan 2021 Rashifal : सूर्य ग्रहण और शनैश्चरी अमावस्या के योग से सभी लोग रहें सावधान, आसान से उपायों से मिलेगी तन-मन-धन को सुरक्षा

author img

By

Published : Dec 2, 2021, 11:52 AM IST

Updated : Dec 4, 2021, 9:29 AM IST

surya grahan december 2021 rashifal

सूर्यग्रहण का वैज्ञानिक और धार्मिक दृष्टि से बहुत महत्व होता है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, साल का अंतिम सूर्य ग्रहण (Surya Grahan December 2021) शनिवार 4 दिसंबर 2021 (Saturday 4 December 2021) को लगेगा. यह पूर्ण सूर्यग्रहण (total solar eclipse 4 december 2021) है, सूर्य ग्रहण हमेशा अमावस्या तिथि को ही लगता है, हिंदू पंचांग के अनुसार शनिवार को लगने वाला सूर्यग्रहण (solar eclipse 2021 on December 4) मार्गशीर्ष महीने की अमावस्या तिथि को लगेगा. शनैश्चरी अमावस्या (Shanishchari Amavasya) के दिन पड़ने वाले सूर्य ग्रहण का आपकी राशि पर क्या असर पड़ेगा जानेंगे इस राशिफल में, यह राशिफल (surya grahan 2021 rashifal) आपकी चंद्र राशि (moon sign) पर आधारित है.

भोपाल: सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण दोनों ही महत्वपूर्ण खगोलीय घटनाएं हैं. दोनों खगोलीय घटनाओं का असर इस धरती और उसके प्रत्येक जीव पर अवश्य ही पड़ता है. वर्ष 2021 का आखिरी सूर्य ग्रहण शनिवार 4 दिसंबर 2021 को लगेगा. यह पूर्ण सूर्य ग्रहण (total solar eclipse 4 december 2021) है. सूर्यग्रहण (Surya Grahan December 2021) हमेशा अमावस्या तिथि को ही लगता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, शनिवार को लगने वाला सूर्यग्रहण (saturday 4 December 2021) मार्गशीर्ष महीने की अमावस्या तिथि को लगेगा. सूर्य ग्रहण (solar eclipse 2021 on December 4) का वैज्ञानिक और धार्मिक दृष्टि से बहुत महत्व होता है. शनैश्चरी अमावस्या (Shanishchari Amavasya) के दिन पड़ने वाले सूर्य ग्रहण का आपकी राशि पर क्या असर पड़ेगा जानेंगे इस राशिफल में, यह राशिफल (surya grahan 2021 rashifal) आपकी चंद्र राशि (moon sign) पर आधारित है.

भारत में सूर्य ग्रहण और सूतक
यह एक पूर्ण सूर्य ग्रहण (complete solar eclipse 4 december 2021) है, भारत में सूर्य ग्रहण दिखाई नहीं देगा इसलिए साल के अंतिम सूर्य ग्रहण (solar eclipse 2021) का भारत में कोई सूतक (Surya grahan sutak time) काल मान्य नहीं होगा.

मेष (Aries) राशि (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
मेष राशि वालों के लिए यह सूर्य ग्रहण (surya grahan 2021 rashifal) अष्टम भाव में लगेगा. सूर्य आपके पंचम अर्थात संतान, बुद्धि भाव के स्वामी हैं. मेष राशि वालों के लिए यह सूर्य ग्रहण शुभ नहीं है. शनैश्चरी अमावस्या (shanishchari amavasya) के दिन पड़ने वाले सूर्य ग्रहण के कारण आपकी सेहत में गिरावट हो सकती है. वाहन आदि चलाने में सावधानी बरतें.

Surya Grahan 2021 : भूलकर भी न करें ये काम , ग्रहण सूतक काल के दौरान गर्भवती महिलाएं बरतें विशेष सावधानियां

वृषभ (Taurus) राशि (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
वृषभ राशि वालों के लिए उनके सप्तम भाव यानी विवाह, पार्टनरशिप के भाव में यह सूर्य ग्रहण लग रहा है. सूर्य आपके सुखेश हैं. वृषभ राशि वालों के लिए यह सूर्य ग्रहण शुभ रहेगा. इस दौरान आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी. शनैश्चरी अमावस्या (shanishchari amavasya) के दिन पड़ने वाले ग्रहण के कारण व्यापार में मुनाफा हो सकता है.

मिथुन (Gemini) राशि (का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा)
मिथुन राशि वालों को उनके षष्टम भाव में सूर्य ग्रहण (surya grahan 4 december 2021 rashifal) लगेगा. यह ग्रहण आपके लिए शुभ रहेगा. छठे भाव से रोग, ऋण और शत्रुओं का विचार किया जाता है. इस दौरान पुराने विवादों से मुक्ति मिल सकती है. शनैश्चरी अमावस्या (shanishchari amavasya) के दिन पड़ने वाले सूर्य ग्रहण के कारण मिथुन राशि वालों की मनोकामना पूरी होने के योग बनेंगे.

कर्क (Cancer) राशि (ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कर्क राशि वालों के पंचम भाव में सूर्य ग्रहण लगेगा. पंचम भाव से बुद्धि, संतान, धन आदि का विचार किया जाता है. इसलिए शनैश्चरी अमावस्या (shanishchari amavasya) के दिन पड़ने वाले सूर्य ग्रहण के कारण आप कोई बड़ा फैसला लेते समय, संतान और धन के मामलों में सावधानी बरतें. दोस्तों के साथ वाद-विवाद हो सकता है.
Surya Grahan 2021 : जानिये वर्ष के अंतिम सूर्य ग्रहण के समय और सूतक काल की संपूर्ण जानकारी


सिंह (Leo) राशि (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
सिंह वालों के लिए राशि वालों के लिए सूर्य ग्रहण उनके चतुर्थ भाव में लगेगा. इस स्थान से माता, भौतिक सुखों का विचार किया जाता है इसलिए आपको भौतिक सुख साधनों पर खर्च करने से बचना चाहिए. सिंह राशि वालों को लिए सूर्य राशि स्वामी होते हैं इसलिए संतान, पारिवारिक जीवन में चिंता और विवाद की संभावना है.

कन्या (Virgo) राशि (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
कन्या राशि वालों के लिए सूर्य ग्रहण तृतीय भाव (surya grahan rashifal) में लगेगा इस भाव से आपके भाई बहन, आपके पराक्रम का विचार किया जाता है. ग्रहण का प्रभाव आपकी राशि पर शुभ रहेगा. इस दौरान कन्या राशि वालों के साहस और पराक्रम में वृद्धि हो सकती है. कन्या राशि के जातकों के लिए सूर्य द्वादश भाव के स्वामी हो करके होकर तृतीय भाव में संचरण करेंगे.

गुरु राशि परिवर्तन 2021: 12 साल बाद शनि की राशि कुंभ में गुरु का प्रवेश , अब बदलेगी इन 7 राशियों की किस्मत (Guru Rashi Parivartan November to April 2022)


तुला (Libra) राशि (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
तुला वालों के लिए सूर्य ग्रहण (surya grahan december 2021 rashifal) द्वितीय भाव में लग रहा है. इस भाव से आपकी वाणी और धन का विचार किया जाता है. तुला राशि वालों के जीवन पर ग्रहण का अशुभ प्रभाव पड़ेगा. तुला राशि के जातकों के लिए सूर्य एकादश भाव के स्वामी हो करके द्वितीय भाव में संचरण करेंगे. इस दौरान तुला राशि वाले अपनी वाणी पर संयम रखें.

17 दिसंबर तक सूर्य ग्रह का आपकी राशि पर असर और उपाय , वृश्चिक संक्रान्ति (vrishchik sankranti 2021) के दिन सूर्य का मित्र की राशि में प्रवेश


वृश्चिक (Scorpio) राशि (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
सूर्य ग्रहण वृश्चिक राशि में ही लगने जा रहा है. इसलिए वृश्चिक वालों को (surya grahan 2021 rashifal) विशेष तौर पर सावधानी बरतनी होगी. सूर्य ग्रहण (surya grahan december 2021) का आपकी राशि पर अशुभ प्रभाव पड़ेगा. इस दौरान शारीरिक कष्ट हो सकता है, मानसिक तनाव बढ़ सकता है. कार्यक्षेत्र में मुश्किलें आ सकती हैं.

धनु (Sagittarius) राशि (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढ, भे)
धनु राशि वालों को उनके द्वादश भाव में सूर्य ग्रहण लगेगा. धनु राशि के जातकों के लिए सूर्य आपके नवम भाव के स्वामी हो करके इस समय आपके द्वादश भाव में संचरण करेंगे. धनु राशि वालों को ग्रहण का प्रभाव अशुभ रहेगा. आर्थिक लेन-देन में सावधानी बरतें. बेवजह धन खर्च हो सकता है, भागदौड़ हो सकती है.

मकर (Capricorn) राशि (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
मकर राशि के जातकों के लिए सूर्य आपके अष्टम भाव के स्वामी हो करके इस समय आपके एकादश भाव में गोचर करेंगे. मकर राशि के एकादश भाव में (surya grahan) ग्रहण लगेगा. इस भाव से आपके सभी प्रकार के लाभ का विचार किया जाता है. व्यापार में तरक्की मिलने के योग बनेंगे. नौकरी पेशा वाले जातकों को करियर में नए अवसर मिल सकते हैं.
Road to Glory : बड़े अधिकारियों ने बताया इंदौर कैसे बना नंबर 1 swachh survekshan 2021 में

कुम्भ (Aquarius) राशि (गु, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
कुंभ राशि वालों के लिए सूर्य ग्रहण दशम भाव में लगेगा. दशम भाव से कर्म क्षेत्र, नौकरी रोजगार, व्यवसाय का विचार किया जाता है. कुंभ राशि के जातकों के लिए सूर्य (lord sun transit) आपके सप्तम भाव के स्वामी हो करके इस समय आपके दशम भाव में संचरण करेंगे. सूर्य ग्रहण कुंभ राशि वालों के लिए शुभ रहेगा. इस दौरान अचानक धन लाभ हो सकता है.

मीन (Pisces) राशि (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची)
मीन राशि वालों के लिए ग्रहण नवम भाव में लगेगा. नवम भाव से भाग्य का विचार किया जाता है. मीन राशि के जातकों के लिए सूर्य आपके षष्ठं भाव के स्वामी हो करके इस समय आपके नवम भाव में संचरण करेंगे. सूर्य ग्रहण (surya grahan 2021) के दौरान सावधान रहने की जरूरत है. बिना वजह के वाद-विवाद हो सकता है. वाहन चलाने में सावधानी बरतें.

सूर्य ग्रहण के अशुभ प्रभावों से बचने के उपाय
सूर्य ग्रहण के अशुभ प्रभावों से बचने के लिए गेहूं का दान करें. संभव हो तो अपने वजन के बराबर गेहूं का दान करें. इसके साथ ही आप चने की दाल और अन्य खाद्य पदार्थ सामग्री का भी दान कर सकते हैं. यदि संभव हो तो जल का भी दान करें. आने वाले 15 दिनों तक रोजाना भगवान सूर्य को जल दें. रोजाना आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें. पिता का सम्मान करें और उनका आशीर्वाद लें.

ये करें दान
शनैश्चरी अमावस्या (shanishchari amavasya) के दिन पड़ने वाले सूर्य ग्रहण के कारण ये दान किसी सफाई कर्मी को करें क्योंकि सूर्य ग्रहण के दान पर पहला अधिकार सफाई कर्मियों का होता है. या फिर किसी जरूरतमंद को करें.

Last Updated :Dec 4, 2021, 9:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.