ETV Bharat / city

गृहमंत्री से मिलने पहुंची यूक्रेन में फंसी बच्चियों की मां और चाची, मिश्रा का बयान 7 स्टूडेंट आज वापस आएंगे

author img

By

Published : Feb 28, 2022, 5:39 PM IST

Updated : Feb 28, 2022, 7:14 PM IST

यूक्रेन में फंसी मप्र के रायसेन की दो युवतियों से गृह मंत्री ने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बातचीत की. दरअसल, दोनों युवतियों की मां व चाची आज गृह मंत्री से मिलने भोपाल पहुंची थी, जिसके बाद गृह मंत्री ने दोनों युवतियों की मदद के लिए गृह मंत्रालय को तत्काल एक्टिव होने के आदेश दिए.

home minister narottam mishra
भोपाल में नरोत्तम मिश्रा की प्रेस कांफ्रेंस

भोपाल। यूक्रेन में फंसी मप्र के रायसेन की दो युवतियों से गृह मंत्री ने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बातचीत की. दरअसल, दोनों युवतियों की मां व चाची आज गृह मंत्री से मिलने भोपाल पहुंची थी, जहां दोनों युवतियों से बात होने पर पता चला कि दोनों सुरक्षित हैं चूकिं युवतियों की मां को लग रहा कि बच्चियां बंकर में फंसी हुई है जिसके बाद पता चला कि, वह थोड़े समय के लिए अपने फ्लैट में पहुंच गई हैं.

भोपाल में नरोत्तम मिश्रा की प्रेस कांफ्रेंस

युवतियों को लाने के लिए विदेश मंत्रालय से बातचीत
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रेस कान्फ्रेंस कर बताया कि, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री लगातार सभी लोगों के संपर्क में है और चर्चा कर रहे हैं. प्रदेश के 179 लोग अब तक यूक्रेन से वापस आ चुके हैं ओर 7 लोग आज आ जाएंगे. उन्होंने बताया कि, ऑपरेशन गंगा के तहत लगातार वहां फंसे लोगों को लाने का काम किया जा रहा है और रायसेन की शिवानी और शशि के लिए मध्य प्रदेश गृह मंत्रालय के माध्यम से तत्काल विदेश मंत्रालय से बातचीत की जाएगी. उन्होंने कहा कि, दोनों युवतियों की मदद के लिए गृह मंत्रालय को तत्काल एक्टिव कर रहे है.

उषा ठाकुर बोलीं जल्द बनेगा रामपथ गमन को लेकर न्यास, कांग्रेस का तंज पहले राम के पथ पर श्रीलंका तक हो कर आएं मंत्री

प्रदेश में कोरोना के हाल
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि, प्रदेश में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 319 नए केस सामने आए हैं जिनमें तीन पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. जबकि पूरे प्रदेश में 721 लोग स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में संक्रमण दर 0.52% है और पूरे प्रदेश में वर्तमान में रिकवरी रेट 97.70% है. वर्तमान में एक्टिव केस 3449 हैं, वहीं पिछले 24 घंटे में 60780 टेस्ट हुए हैं.

गृह मंत्री का कांग्रेस पर पलटवार
उज्जैन में हो रहे महाशिवरात्रि के आयोजन को लेकर कांग्रेस के आरोप पर गृह मंत्री ने कहा कि, हिंदू धर्म का जो भी बड़ा आयोजन होता है वहीं पर कांग्रेस आरोप लगाती है, आपत्ती करती है. दूसरे धर्म की राजनीति में उन्हें कोई राजनीति समझ में नहीं आती, यही कांग्रेसी मानसिकता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि, जैसा प्रधानमंत्री ने वाराणसी में काम किया है उसी तरह का काम प्रदेश के उज्जैन में हो रहा है और मुख्यमंत्री लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं लेकिन दीप प्रज्वलित करने में भी कांग्रेस को राजनीति समझ में आती है तो मुझे उनकी समझ पर तरस आता है.

पूर्व मंत्री गोविंद सिंह का विपक्ष पर हमला, जानिए क्यों की भाजपा की ईस्ट इंडिया कंपनी से तुलना

शिवराज की सरकार संवेदनशील सरकार
पेंशन बहाली के मामले में गृह मंत्री ने कहा कि, कांग्रेस में जिन कर्मचारियों को 500-500 रुपए की तनख्वा में भर्ती किया था और उनकी तनख्वाह हमने 50000 कर दी इस पर कांग्रेस कुछ नहीं बोलती. संविदा कर्मियों को दो 2000 रुपए में भर्ती किया था, उन्हें हम 20000 रुपए पर ले जाएं इस पर कांग्रेस कुछ बोलेगी नहीं. उन्होंने कहा कि, हमने सातवां वेतन आयोग लागू किया, सम्मानजनक पारिश्रमिक सभी कर्मचारियों को दिया, इसलिए इनका यह कहना ठीक नहीं है यह शिवराज सिंह की सरकार है और संवेदनशील सरकार है.

Last Updated : Feb 28, 2022, 7:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.