ETV Bharat / city

आदिवासी थीम पर होगा pm modi का स्वागत, पगड़ी पहनाकर सौंपा जाएगा तीर कमान

author img

By

Published : Nov 15, 2021, 6:00 AM IST

pm modi
पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (prime minister narendra modi) के दौरे को लेकर मध्य प्रदेश सरकार ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. पीएम मोदी (pm modi) का स्वागत आदिवासी थीम (tribal theme) पर होगा. यही नहीं कार्यक्रम में मंच पर बैठने वाली सभी आदिवासी नेता (tribal leader) अपनी पारंपरिक वेशभूषा में आएंगे.

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (prime minister narendra modi) के दौरे को मध्यप्रदेश ऐतिहासिक बनाना चाहता है. उन्हें खुश करने की कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता. प्रदेश के सवा दो करोड़ आदिवासियों की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chouhan) का स्वागत आदिवासी परंपराओं के मुताबिक ही किया जाएगा. (pm modi bhopal visit)

आदिवासी पगड़ी पहनाकर किया जाएगा स्वागत
कार्यक्रम शुरू होने के पहले स्टेज पर पीएम मोदी (pm modi) को तीर कमान और आदिवासी पगड़ी पहनायी जाएगी. इसके साथ ही मंच पर दिखायी देने वाले सभी आदिवासी नेता (tribal leader) पारंपरिक वेशभूषा में दिखायी देंगे. जनजाति आदिवासी सम्मेलन (janjati adivasi sammelan) में मंच पर 16 नेता बैठेंगे, जिनमें 13 आदिवासी नेता होंगे.

कोविड-19 प्रोटोकॉल का होगा पालन
बता दें कि यह पहले तय नहीं था कि पीएम मोदी के साथ जो लोग रहेंगे उन्हें कोविड 19 प्रोटोकॉल (covid 19 protocol) का किस तरह से पालन करना है, लेकिन अब यह तय हो गया है. जितने भी लोग मोदी के संपर्क में रहेंगे उन्हें 24 घंटे पहले आरटीपीसीआर कराना होगा. कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट (corona negative report) जमा करानी होगी. तभी उनको पीएम मोदी के साथ शामिल होने की अनुमति दी जाएगी.

लौकी का जूस पियेंगे पीएम मोदी
पिछले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल (pm modi bhopal visit) पहुंचे थे, तो उनके लिए इंदौर से स्पेशल प्लेन से पानी लाया गया था. इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार घंटे के लिए भोपाल रुकेंगे, जिसमें उनका स्पेशल पानी रहेगा. इसके साथ ही फ्रेशनेस और मिनिरल्स की पूर्ति के लिए नारियल पानी, लौकी जूस, मोसम्मी जूस के साथ-साथ फलों की व्यवस्था भी रहेगी.

PM Modi Bhopal Visit: 13 आदिवासी नेताओं के साथ मंच साझा करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, इन योजनाओं की करेंगे घोषणा

कार्यक्रम में आदिवासियों के लिए नाश्ता और खाने का इंतजाम है, लेकिन जो मेहमान बुलाए जा रहे हैं वह भी आदिवासी हैं. उनके लिए पोहा जलेबी के साथ-साथ दोपहर को पूड़ी, सब्जी, दाल-चावल और रायता का इंतजाम भी किया गया है. जब वह जंबूरी मैदान पहुंचेंगे, तो मेहमानों के लिए पानी की बोतल और खाने का पैकेट दे दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.