ETV Bharat / city

12 मई को भोपाल में यूथ कांग्रेस का "युवा शंखनाद", महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ लामबंदी

author img

By

Published : May 8, 2022, 2:00 PM IST

MP Youth Congress Yuva Shankhnad in Bhopal on 12 May
12 मई को यूथ कांग्रेस भोपाल में युवा शंखनाद

मध्य प्रदेश में अभी विधानसभा चुनाव में एक साल से अधिक का समय बाकी है, लेकिन कांग्रेस की यूथ विंग एक्टिव हो गई है. 12 मई को यूथ कांग्रेस भोपाल में युवा शंखनाद करने जा रही है. इसमें महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दे उठाये जायेंगे. (MP Youth Congress protest)

भोपाल। प्रदेश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, व्यापम जैसे मामलों को लेकर यूथ कांग्रेस 12 मई को भोपाल में युवा शंखनाद करने जा रही है. इसमें 50 हज़ार से ज्यादा युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल होंगे. आंदोलन का नेतृत्व युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री निवास वीवी करेंगे. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मध्यप्रदेश में व्यापमं का भूत फिर लौट आया है. सरकारी नौकरी की आस में परीक्षा देने वाले बेरोजगारों के साथ परीक्षा के नाम पर छलावा किया जा रहा है. युवक कांग्रेस ने प्रदेश में रिटायरमेंट की उम्र 5 साल बढ़ाए जाने का कड़ा विरोध किया है. यूथ कांग्रेस ने सिवनी मामले की सीबीआई जांच की मांग भी की है.

सरकार को बेरोजगारी पर घेरेगी यूथ कांग्रेस: मध्य प्रदेश कांग्रेस बेरोजगारी के मुद्दे पर प्रदेश सरकार को घेरेगी. युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने कहा कि मध्य प्रदेश में बेरोजगारी का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. आंकड़ों के मुताबिक मध्य प्रदेश में बेरोजगारी का आंकड़ा 45 लाख के ऊपर पहुंच गया है. वहीं, सरकारी नौकरी की आस में इंतजार करने वाले युवाओं के सामने नौकरी बड़ी चुनौती बन गई है क्योंकि मध्य प्रदेश में व्यापमं का भूत फिर से लौट आया है. मध्य प्रदेश में प्राइमरी शिक्षक भर्ती परीक्षा मामले में आरटीआई कार्यकर्ता आशीष चतुर्वेदी ने एक माह पहले इसको लेकर शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन अभी तक इस मामले में भोपाल क्राइम ब्रांच ने एफआईआर दर्ज नहीं की. सरकार इस पूरे मामले को दबाने में जुटी है.

2023 का सियासी दंगल शुरू, दिग्विजय बोले सिंधिया हमारे लिए कोई चुनौती नहीं, बीजेपी को पहले भी हराया है फिर हराएंगे

ओएसडी लक्ष्मण सिंह मरकाम की भूमिका संदिग्ध: उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ओएसडी लक्ष्मण सिंह मरकाम की भूमिका संदिग्ध है. मैप आईटी की रिपोर्ट में सामने आया है कि परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के कॉलेज में आयोजित परीक्षा केंद्र में एक अतिरिक्त कंप्यूटर लगाया गया था और सर्वर को हैक करके यह फर्जीवाड़ा किया गया था. उन्होंने आरोप लगाया कि आखिर क्या वजह है कि मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में जनरल की कट ऑफ लिस्ट क्यों जारी नहीं की गई. व्यापमं को आखिर बताना चाहिए कि नॉर्मलाईजेशन की प्रक्रिया क्या है. इसी तरह कृषि विस्तारक परीक्षा में ऐसे लोग परीक्षा में सिलेक्ट हुए और टॉप किया जिन्होंने 4 साल की परीक्षा 6 साल में पूरी की थी. (MP Youth Congress protest) (MP Youth Congress Yuva Shankhnad on 12 May)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.