ETV Bharat / city

MP Weather Report: नौतपा के तीसरे दिन आज भोपाल सहित कई जिलों में हो सकती है बारिश, खरगोन रहा सबसे गर्म

author img

By

Published : May 27, 2022, 8:19 AM IST

मध्यप्रदेश में आज शुक्रवार को रीवा, शहडाेल, जबलपुर संभागाें के जिलाें में कहीं–कहीं बारिश हाे सकती है. इधर, गुरूवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस खरगोन में दर्ज किया गया. सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक नर्मदापुरम में चार, जबलपुर में 0.8 मिलीमीटर बारिश हुई. मौसम विभाग ने शुक्रवार को अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी की संभावना जताई है.(Pre monsoon rain in mp) (MP Weather Report) (khargone mercury crossed 42 degrees)

MP Weather Report
मध्यप्रदेश में बारिश

भोपाल। मध्यप्रदेश के कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों में हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. हालांकि, नौतपा के कारण तापमान बढ़ रहा है. नौतपा के दूसरे दिन गुरुवार काे नर्मदापुरम एवं जबलपुर में बौछारें पड़ीं, जबकि कई जिलों में बादल छाए रहे. मौसम विज्ञानियाें ने संभावना जताई है कि आज शुक्रवार काे रीवा, शहडाेल, जबलपुर संभागाें के जिलाें में कहीं–कहीं बारिश हाे सकती है. प्रदेश के बाकी जिलाें में बादल बने रहने के आसार हैं, साथ ही तापमान में बढ़ाेतरी भी हो सकती है.

खरगाेन का पारा 42 डिग्री के पार: गुरुवार काे भाेपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर सहित ज्यादातर जिलाें में दिन के तापमान में बढ़ोतरी हुई है. गुरुवार काे मध्यप्रदेश में सबसे अधिक तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस खरगोन में दर्ज किया गया. सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक नर्मदापुरम में चार, जबलपुर में 0.8 मिलीमीटर बारिश हुई. राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में तेज हवाएं चलीं. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मानसून पूर्व की गतिविधियां जारी हैं. इसलिए मध्यप्रदेश के वातावरण में नमी बनी हुई है.

MP Weather Report: बारिश ने कम की नौतपा की तपन, पिछले 10 साल में सबसे कम तपा भोपाल, शहडोल में हुई झमाझब बारिश

चार बड़े शहरों का तापमान: शुक्रवार 8 बजे राजधानी भोपाल का तापमान 29 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 26 डिग्री, जबलपुर का 31 डिग्री और ग्वालियर का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहा. आज अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी के आसार हैं. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि पिछले दिनाें सक्रिय रहे मौसम प्रणालियाें के कारण बड़े पैमाने पर आद्रता आ गई थी. इस वजह से कई जिलाें में बारिश हुई. वर्तमान में काेई प्रभावी मौसम प्रणाली सक्रिय नहीं है, लेकिन नमी के कारण तापमान बढ़ते ही कहीं-कहीं बारिश हाे रही है. (MP Weather Report) (Pre monsoon rain in mp) (Rain in MP) (khargone mercury crossed 42 degrees)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.