ETV Bharat / city

MP Political Gossips: अंदर की लाए हैं...सपने में सर्वे रिपोर्ट देखकर डर गए विधायक

author img

By

Published : Sep 25, 2022, 12:39 PM IST

Updated : Sep 25, 2022, 1:00 PM IST

मध्य प्रदेश में अगले साल विधानसभी चुनाव होने वाले हैं. जिसको लेकर सियासी दलों ने अभी से कमर कस ली है. कांग्रेस से लेकर बीजेपी तक में इन दिनों विधायक के सर्वे कराए जा रहे हैं. नतीजा यह है अब विधायकों को ख्वाबों में भी सर्वे रिपोर्ट नजर आने लगी है. (Andar Ki Laye Hain Khabren) (MP Political Gossips) (MLA got Scared Seeing Survey Report)

MP Political Gossips
अंदर की लाए हैं

भोपाल। चुनाव से साल भर पहले कायदे से होना ये चाहिए कि बीजेपी और कांग्रेस के विधायक अपने अपने क्षेत्र में जुट जाएं, कि कोई काम बाकी ना रह जाए. जमीन अभी से तैयार करेंगे तब तो साल भर बाद होने वाले चुनाव में फसल काट पाएंगे. लेकिन इस बार तो विधायकों को अपनी जमीन मजबूत करने से पहले चिंता ये है कि सर्वे कहीं उनके पैरों के नीचे की जमीन ना खिसका दे. कांग्रेस से लेकर बीजेपी तक इन दिनों कई स्तर पर सर्वे कराए जा रहे हैं. ये पता लगाने कि कौन से उम्मीदवार पार्टी की नैया के खिवैया होंगे और कौन बेड़ा गर्क कराएंगे. एक एक विधायक की पूरी कुंडली निकाली जा रही है. अब कुंडली में अगर कोई दोष हो तो निवारण भी हो जाता है. लेकिन विधायक की कुंडली में दोष तो मारकेश की तरह उनकी सियासत निपटा कर ही जाता है. सुना ये है कि कई विधायकों को तो सपने में भी सर्वे रिपोर्ट दिखाई दे रही है और चौंक कर जागे विधायक जी पहला सवाल ही यही कर रहे हैं सर्वे में मेरा नाम तो नहीं आया. (MLAs See survey report in dreams)

मध्य प्रदेश के राजनीतिक गलियारों की गॉसिप्स

शुक्ला जी ने कहां का सिग्नल पकड़ा है: मालवा की राजनीति इतनी ही एडवांस चलती है, जैसी इस समय कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला के मामले में चल रही है. कांग्रेस के ये वही विधायक हैं जिन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों की अयोध्या यात्रा को प्रधानमंत्री मोदी को समर्पित कर दी है. ये भी कहा कि वे पीएम मोदी की लंबी आयु की कामना करेंगे. प्रधानमंत्री को जन्मदिवस पर शुभकामनाएं देना तो खैर सौजन्यता में भी आता है. लेकिन विधायक जी के सौजन्य से करवाई गई इस धार्मिक यात्रा का समर्पण भाव सुन रहे हैं कि कांग्रेसियों के गले नहीं उतर रहा. इसकी वजह भी है कि जब कांग्रेस अपनी खोई ताकत लौटाने भारत जोड़ो यात्रा पर निकली हुई है. तब एमपी के कांग्रेस विधायक अपने क्षेत्र की जनता को कराई जाने वाली धार्मिक यात्रा पीएम मोदी को समर्पित कर रहे हैं. अब सवाल ये उठ रहे हैं कि इनका समर्पण यहीं तक रहेगा या दलबदल तक जाएगा.

MP Political Gossips अंदर की लाए हैं...खबरें मध्य प्रदेश के राजनीतिक गलियारों की, नेताजी का थाईलैंड प्रवास

कांग्रेस छोड़कर नहीं जा रहे संजय शुक्ला: मालवा की एडवांस पॉलीटिक्स में तो चर्चे यहां तक पहुंच गए हैं कि महाकाल कॉरीडोर का उदघाटन करने आ रहे पीएम मोदी की मौजूदगी में संजय शुक्ला का ह्रदय परिवर्तन हो सकता है. हांलाकि सूत्रों के हवाले से संजय शुक्ला भी खबरें पहुंचा रहे हैं कि वो कांग्रेस छोड़कर कहीं नही जा रहे. लेकिन एक साथ 22 विधायकों का झटका खा चुकी कांग्रेस का तजुर्बा तो दूध के जले वाला है. जो विधायक कहते हैं कहीं नहीं जा रहे उनके फोन में ही बीजेपी का पूरा नेटवर्क मिल रहा होता है.

बिग बॉस तो अग्रवाल हैं नजर किसकी थी: कांग्रेस के नए प्रभारी जेपी अग्रवाल ने एमपी में अपना मोर्चा संभालने के बाद पहली बैठक पार्टी के उन तीरंदाजों की ली. जिन पर बीजेपी सरकार पर लगातार हमले करने की जवाबदारी है. पार्टी के प्रवक्ताओं की ऑनलाईन मीटिंग हुई. मीटिंग में क्या हुआ, चर्चा इस पर नहीं है सियासी गलियारो में कान इस पर दिए जा रहे हैं कि इस मीटिंग का बिग बॉस कौन था. किसने बिग बॉस की तरह इस पूरी मीटिंग पर नजर बनाई थी. सवाल ये भी उठ रहे हैं कि निगाह किस पर रखी जा रही थी. नए प्रभारी जेपी अग्रवाल की निगरानी की जा रही थी या ये तीसरी नजर प्रवक्ताओं की फौज के उत्साह का पैमाना दर्ज कर रही थी. बाकी कांग्रेस मुख्यालय में ये चर्चा भी है कि तीसरी नजर से जो मॉनटरिंग की गई है किसी खास तक ये रिपोर्ट पहुंचाई जाएगी.

(Andar Ki Laye Hain Khabren) (MP Political Gossips) (MLA got Scared Seeing Survey Report)

Last Updated :Sep 25, 2022, 1:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.