ETV Bharat / city

देश विरोधी बयानों पर बोले नरोत्तम मिश्रा ,मुनव्वर राणा और नसीरुद्दीन शाह टुकड़े-टुकड़े गैंग के समर्थक

author img

By

Published : Jan 31, 2022, 4:39 PM IST

मुनव्वर राणा के यूपी में बीजेपी की फिर से सरकार बनने पर यहां से पलायन कर जाने वाले बयान पर सियासत जारी है. इसके अलावा नसीरुद्दीन शाह के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए गए बयान को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हमला बोला है. उन्होंने सबको टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थक बताया है.

Narottam Mishra attack on Munavwar Rana
भोपाल में नरोत्तम मिश्रा ने मुनव्वर राणा पर बोला हमला

भोपाल। चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, राजनीतिक बयानबाजी भी तेज होने लगी है. कुछ दिनों पहले जानेमाने शायर मुनव्वर राणा ने भी इस बयानबाजी में एंट्री की थी. उनके यूपी में बीजेपी की फिर से सरकार बनने पर यहां से पलायन कर जाने वाले बयान पर जुबानी जंग छिड़ी हुई है. पहले मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने मुनव्वर राणा पर हमला बोलते हुए उन्हें देशद्रोही और देश के लिए कलंक और समाज के लिए कैंसर बताया था, तो वहीं अब मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इन दोनों को टुकड़े टुकड़े गैंग का सदस्य बताया है.(Narottam Mishra attack on Munavwar Rana)

भोपाल में नरोत्तम मिश्रा ने मुनव्वर राणा पर बोला हमला

देश के लिए कलंक और समाज के लिए कैंसर हैं मुनव्वर राणा जैसे लोग,MP के मंत्री विश्वास सारंग का बयान

मुनव्वर राणा टुकड़े-टुकड़े गैंग के हैं समर्थकः नरोत्तम
नसीरुद्दीन शाह और मुनव्वर राणा के प्रधानमंत्री और योगी आदित्यनाथ पर हमलावर होने पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह एक क्रोनोलॉजी है जिसे हमें समझना होगा. भोपाल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आप पिछले एक महीने का रिकार्ड उठाकर देख लीजिए. कई ऐसे बयान आपको मिलेंगे जो देश विरोधी होंगे. अभी कुछ दिनों पहले जावेद अख्तर आए थे, उससे पहले सलमान खुर्शीद आए, उसके पहले अल्वी आए. यह लोग जो भी बोलते हैं देश के खिलाफ बोलते हैं. सभी लोग टुकड़े-टुकड़े गैंग के समर्थक हैं. जैसे ही चुनाव का समय नजदीक आने लगता है, इन सब की जुबान से कुछ भी निकलना शुरू हो जाता है. अपने बयानों से ये लोग समाज को बांटने और तोड़ने की कोशिश करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.