ETV Bharat / city

MP Corona Update: अब तक प्रदेश में कोरोना से गई 12 लोगों की जान, सागर में दूसरी मौत, इंदौर में मिले सबसे ज्यादा 1169 नये संक्रमित

author img

By

Published : Jan 12, 2022, 9:00 AM IST

Updated : Jan 12, 2022, 11:22 AM IST

मध्य प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक 12 लोगों की जान जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में सागर में एक युवक की कोरोना से मौत हुई है, जबकि इंदौर में 1169 कोरोना के नये केस सामने आये हैं जो प्रदेश में सबसे अधिक है. (MP Corona Update)

MP Corona Update 12th death in third wave 1169 infected in Indore
मध्य प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक 12 लोगों की जान जा चुकी है

भोपाल। मध्य प्रदेश में तेजी से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. तीसरी लहर में अब तक 12 मरीजों के मौत की हो चुकी है. सागर जिले में लगाता पिछले दो दिन में 2 मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 3639 कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके साथ प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या हो गई है 14,413 भोपाल में विधायक रामेश्वर शर्मा की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.

  • Madhya Pradesh reported 3,639 positive cases in last 24 hours, total active cases stands at 14,413. Majority of patients are asymptomatic & only 1% need oxygen & ICU support. Doctors communicate twice with patients in home isolation:State Medical Education Minister Vishvas Sarang pic.twitter.com/2eBJTqt9UG

    — ANI (@ANI) January 12, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इंदौर में मिले सबसे ज्यादा 1169 नए संक्रमित

मध्य प्रदेश में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज आर्थिक राजधानी इंदौर में मिले हैं. कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक इंदौर में 1169 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. दूसरे नंबर पर राजधानी भोपाल में 572 नए मरीज मिले हैं. वहीं ग्वालियर में 502 और जबलपुर में 210 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. मंगलवार को 493 रोगी स्वस्थ होकर घर गए हैं. वहीं पॉजीटिविटी दर 3.9 प्रतिशत पर पहुंच गया है.

एमपी में आज नहीं होगा सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम

स्वामी विवेकानंद की जयंती पर आज होने वाले सामूहिक सूर्य नमस्कार के कार्यक्रम को मध्य प्रदेश की सरकार ने रद्द कर दिया है. सरकार ने यह फैसला कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए किया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देर रात ट्वीट कर यह जानकारी दी. सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा है कि करोना की तीसरी लहर के खतरे के बीच सूर्य नमस्कार का सामूहिक कार्यक्रम रद्द किया जाता है.

(MP government Cancelled Surya Namaskar Program )

एमपी में आज नहीं होगा सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम, कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए सरकार का फैसला

सागर में लगातर दूसरे दिन कोरोना से मौत

सागर में कोरोना की तीसरी लहर बेकाबू होती नजर आ रही है. मंगलवार बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज द्वारा जारी किये गये सागर के कोरोना बुलेटिन 114 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, वहीं लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस से एक और मौत दर्ज की गई है. सागर के संत कबीर वार्ड के 22 वर्षीय युवक की कोरोना के कारण मृत्यु हो गई है.

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ. उमेश पटेल ने बताया कि- "मंगलवार को एक कोरोना पॉजिटिव युवक की मृत्यु की सूचना है. युवक पिछले आठ-दस दिनों से कोरोना संक्रमित था और घर पर ही इलाज करा रहा था. जब सांस लेने में दिक्कत होने लगी और निमोनिया काफी बढ़ गया, तो इलाज कराने के लिए बीएमसी पहुंचा. बीएमसी में युवक का आरटी पीसीआर टेस्ट कराया गया और कोरोना प्रोटोकॉल के तहत इलाज शुरू किया गया. जहां मंगलवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है और मृत्यु के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सागर में इससे पहले सोमवार को कोरोना से 22 साल की युवती की मौत हो गई थी".

Sagar Corona Update: सागर में कोरोना से युवती ने दम तोड़ा

तीसरी लहर में अब तक 12 मौतें
सागर में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को एक 22 साल की एक युवती की मौत के बाद यहां दूसरे दिन एक 22 साल के युवक की मौत भी कोरोना से मौत हो गई. 15 दिसंबर 2021 के बाद से अब तक 12 मौतों की पुष्टि हुई है. हालांकि, एक मौत छतरपुर में भी हुई है. तीसरी लहर में ज्यादातर मौत 50 वर्ष के पार वालों की दर्ज की गई है. 12 जनवरी 2022 तक स्वास्थ्य विभाग ने 10541 मौतों की पुष्टि की है.

MP Corona Update: भोपाल में ओमीक्रोन की एंट्री से हड़कंप, एमपी में 24 घंटे में 2317 नए केस

अब भोपाल में ओमीक्रॉन की दस्तक

इंदौर के बाद भोपाल में भी ओमीक्रॉन की दस्तक (MP Corona Update) सुनाई देने लगी है. भोपाल में 22 साल की युवती कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन से संक्रमित मिली है. कोलार निवासी लड़की दिसंबर में US से लौटी थी. राहत की बात ये है कि उसकी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में कोई पॉजिटिव नहीं मिला है. वह ठीक होकर US चली गई है. भोपाल में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 1962 हो गई है.

(MP Corona Update) (1169 infected in Indore) (12th death in third wave)

Last Updated : Jan 12, 2022, 11:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.