ETV Bharat / city

कोरोना के बीच प्रदेश में हुए तबादले, कांग्रेस ने साधा सीएम पर निशाना तो बीजेपी ने किया पलटवार

author img

By

Published : Mar 28, 2020, 9:03 PM IST

कोरोना के कहर के बीच मध्य प्रदेश में हुए प्रशासनिक अधिकारियों के तबादलों पर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. कांग्रेस ने कहा कि सरकार को इस वक्त केवल कोरोना से निपटने पर ध्यान देना चाहिए, राजनीति नहीं करनी चाहिए. बीजेपी ने भी कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस केवल गाल बचा रही है, काम कुछ नहीं कर रही.

bhopal news
मध्य प्रदेश में तबादलों पर सियासत

भोपाल। कोरोना के कहर से पूरा देश परेशान है. लेकिन इस बीच मध्य प्रदेश में सियासत भी जमकर हो रही है. शिवराज सरकार द्वारा किए गए अधिकारियों के तबादलों पर कांग्रेस ने निशाना साधा. तो बीजेपी ने भी पलटवार किया. जब प्रदेश में कमलनाथ सरकार बनी थी तब बीजेपी तबादला उद्योग चलाने का आरोप लगाती थी, तो अब कांग्रेस भी बीजेपी पर इसी तरह के आरोप लगा रही है.

कांग्रेस ने साधा शिवराज सरकार पर निशाना

प्रदेश में हो रहे तबादलों पर कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सहित दुनिया भर में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. सब इस वायरस से परेशान हैं. लेकिन मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार तबादला उद्योग में लग गई है. भोपाल में सीएमएचओ को बदल दिया गया, तो कई जिलों के कलेक्टर भी बदले गए हैं. बड़े पैमाने पर प्रशासनिक तबादले किए जा रहे हैं. इस समय तबादला उद्योग को दूसरी तरफ रखकर बीजेपी नेताओं को जनहित के काम करना चाहिए.

अजय सिंह यादव, कांग्रेस प्रवक्ता

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि कोरोना के प्रभाव से लोगों को बचाने, जरूरतमंदों तक कैसे खाद्यान पहुंचे, रोज कमाने वाले मजदूरों को कैसे भोजन की व्यवस्था हो, इस दिशा में कदम उठाना चाहिए था, लेकिन बीजेपी की सरकार ये सब छोड़कर राजनीतिक तबादलों और अपने व्यक्तिगत हित साधने में जुट गई है. ये गंभीर विषय है और उन्हें गंभीर संकट के समय पर राजनीति को दूर रख कर काम करना चाहिए.

बीजेपी का पलटवार

कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया, बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा कि कोरोना संकट से समाज और प्रदेश को बचाने के लिए जो भी आवश्यक कदम उठाने होंगे, उठाए जाएंगे, जहां कहीं भी शिथिलता होगी, जहां कहीं भी कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रोटोकॉल के पालन में ढिलाई बरती जाएगी, तो सरकार कढ़े कदम उठाएगी.

रजनीश अग्रवाल, बीजेपी प्रवक्ता

कांग्रेस केवल आरोप-प्रत्यारोप लगाने के अलावा कुछ नहीं कर सकती, सेवा का काम इन्होंने नहीं किया, जो बीजेपी 20 से 25 लाख लोगों को रोजाना भोजन करा रही है, तो कांग्रेस केवल गाल बजाने का काम कर रही है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि मुझे लगता है कि इनके किसी भी आरोप का जवाब देना जरूरी नहीं है, हमारी सरकार की चिंता कोरोना वायरस से निजात दिलाना है, बस इतनी ही हमारी प्राथमिकता है, ना कि कांग्रेस के आरोपों का जवाब देना.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.