ETV Bharat / city

CORONA UPDATE: मध्य प्रदेश में 89 कोरोना के नये मामले, 19 पेशेंट की मौत

author img

By

Published : Jun 21, 2021, 3:14 PM IST

Updated : Jun 21, 2021, 10:55 PM IST

Madhya Pradesh corona live Update
Madhya Pradesh corona live Update

22:53 June 21

health bulletin
हेल्थ बुलेटिन

22:51 June 21

मध्य प्रदेश में 89 कोरोना के नये मामले, 19 पेशेंट की मौत

health bulletin
हेल्थ बुलेटिन

MP में सोमवार को 89 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 78,9,350 हो गई है. सोमवार को कोरोना संक्रमित 19 मरीजों की मौत हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 8,786 हो गया है. आज 304 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 77,8,584 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 1980 मरीज एक्टिव हैं. 

20:39 June 21

मध्य प्रदेश में 15 लाख से अधिक हुआ वैक्सीनेशन- शिवराज

  • मध्य प्रदेश में सोमवार को 15 लाख से अधिक हुआ वैक्सीनेशन- शिवराज

19:16 June 21

MP ने टीकाकरण में बनाया देश में रिकार्ड, 1 दिन में सर्वाधिक 13,72, 054 वैक्सीनेशन सम्पन्न

  • मध्यप्रदेश ने बनाया देश में रिकार्ड
  • 1 दिन में सर्वाधिक वैक्सीनेशन
  • शाम 6 बजे तक 13,72, 054 वैक्सीनेशन सम्पन्न
  • वैक्सीनेशन कार्य अभी जारी है

18:15 June 21

CORONA UPDATE: MP में टीकाकरण महाअभियान के पहले दिन टूटा रिकार्ड, 12 लाख 12 हजार 439 वैक्सिनेशन

  • अगर मेरा मध्यप्रदेश ठान लें,तो दुनिया के किसी भी लक्ष्य को हम प्राप्त कर सकते हैं। मुझे बहुत खुशी हो रही है कि आज का हमारा 10 लाख #COVID19 वैक्सीन के डोज़ लगाने का लक्ष्य, इसे हम पार कर चुके है। शाम 5 बजे तक 12,12,439 डोज़ेज़ #MPVaccinationMahaAbhiyan के अंतर्गत लगाए जा चुके हैं।

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • टीकाकरण महाअभियान 21 जून 2021: शाम 5 बजे तक 12,12,439 डोज़ेज़ लगे

15:19 June 21

टीकाकरण महाअभियान 21 जून 2021: मध्यप्रदेश में 7,000 सेंटर्स में एक साथ शुरू

  • प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन में हमने मध्यप्रदेश में 7,000 सेंटर्स में एक साथ आज #MPVaccinationMahaAbhiyan प्रारम्भ किया है, जिसमें सावधानीपूर्वक सभी लोगों को टीका लगाया जा रहा है। हम बहुत जल्द सम्पूर्ण मध्यप्रदेश को सुरक्षा कवच प्रदान करेंगे। #MPFightsCorona https://t.co/jOIOkTLDG8

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • मध्यप्रदेश में 7,000 सेंटर्स में एक साथ आज #MPVaccinationMahaAbhiyan प्रारम्भ किया गया है, जिसमें सावधानीपूर्वक सभी लोगों को टीका लगाया जा रहा है. हम बहुत जल्द सम्पूर्ण मध्यप्रदेश को सुरक्षा कवच प्रदान करेंगे- शिवराज सिंह

15:15 June 21

  • टीकाकरण महाअभियान 21 जून 2021-प्रति घंटे की रिपोर्ट
  • सुबह 10 बजे तक-60,000
  • पूर्वान्ह 11 बजे तक-1,75,653
  • दोपहर 12 बजे तक-3,37,938
  • दोपहर 1 बजे तक-5,21,920
  • दोपहर 2 बजे तक-7,10,868

15:13 June 21

टीकाकरण महाअभियान : 1 बजे के मुख्य आंकड़े- प्रथम 5 शहर- 1 बजे तक

  • 1 बजे के मुख्य आंकड़े- प्रथम 5 शहर- 1 बजे तक
  • खरगौन 79%
  • सीहोर 75℅
  • छिंदवाड़ा 73%
  • खंडवा 71℅
  • नरसिंहपुर 69%

15:07 June 21

शाम 6 बजे तक 13,72, 054 वैक्सीनेशन सम्पन्न

  • टीकाकरण महाअभियान 21 जून 2021-प्रति घंटे की रिपोर्ट
  • सुबह 10 बजे तक- 60,000
  • पूर्वान्ह 11 बजे तक-1,75,653
  • दोपहर 12 बजे तक-3,37,938
  • दोपहर 1 बजे तक-5,21,920
  • 1 बजे तक 5 लाख 21 हज़ार वैक्सिनेशन
Last Updated : Jun 21, 2021, 10:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.