ETV Bharat / city

Live updates of PM Narendra Modi Bhopal visit: भारत कैसे बदल रहा है, सपने कैसे सच हो सकते हैं, देखना है तो इसका उदाहरण रेलवे बन रहा है- पीएम मोदी

author img

By

Published : Nov 15, 2021, 9:25 AM IST

Updated : Nov 15, 2021, 4:32 PM IST

PM Modi Bhopal Visit Live Update
भोपाल के दौरे पर पीएम मोदी

16:25 November 15

भारत कैसे बदल रहा है, सपने कैसे सच हो सकते हैं, देखना है तो इसका उदाहरण रेलवे बन रहा है- पीएम मोदी

  • इंदौर वाले महाकाल के दर्शन कर समय पर लौट पाएंगे
  • श्रमिक साथी जो रोज अप डाउन करते हैं उन्हें बड़ी सुविधा होगी
  • भारत कैसे बदल रहा है, सपने कैसे सच हो सकते हैं, देखना है तो इसका उदाहरण रेलवे बन रहा है
  • पहले रेलवे स्टेशनों पर गंदगी होती थी
  • ट्रेन के अंदर भी गंदगी सुरक्षा की भी चिंता
  • पहले लोग सुरक्षा के लिए सामान के साथ लोहे की चैन लेकर आते थे
  • स्थिति यहां तक पहुंच गई थी कि रेलवे के बदलने की लोगों ने उम्मीद भी छोड़ दी थी
  • लेकिन जब देश इमानदारी से संकल्पों की सिद्धि के लिए जोड़ता है तो परिवर्तन होता ही है
  • ये हम बीते सालों से लगातार देख रहे हैं
  • लोगों को आधुनिक सुविधाएं देने का जो संकल्प लिया था उसके परिणाम अब दिखाई देने लगे हैं
  • देश का पहला आधुनिक रेलवे स्टेशन वर्ल्ड क्लास रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर तमाम आधुनिक सुविधाएं मिल रही है
  • शॉपिंग कॉन्प्लेक्स, होटल. म्यूजियम, गेमिंग जोन, हॉस्पिटल, मॉल, स्मार्ट पार्किंग जैसी तमाम सुविधाएं यहां विकसित की जा रही है
  • यहां हजारों लोग एक साथ बैठकर ट्रेनों का इंतजार कर सकते हैं
  • उन्हें ट्रेन पकड़ने के लिए अनावश्यक भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी
  • यही टेक्स पेयर्स का असली सम्मान है
  • भारत आने वाले सालों के लिए खुद को तैयार कर रहा हैं
  • हाल में शुरू हुआ pm गति सहक्ति इसी दिशा में मदद करेगा
  • बड़े प्रोजेक्ट की प्लानिंग उसकी कार्ययोजना की मॉनिटरिंग कार्रग
  • पिछले 6-7 साल में तेजी से विकास हुआ है
  • काम की यही गति दूसरे प्रोजेक्ट में दिखती है
  • 2500 किलो मीटर लाइन बनती है जबकि पहले यह 1500 होती थी
  • रामायण सर्किट ट्रैन शुरू की गई है
  • इसको लेकर देश के लोगों का काफी उत्साह देखने को मिला है
  • जय रामायण सर्किट ट्रेन देश के अलग-अलग हिस्सों से शुरू की जाएंगी

16:09 November 15

भारतीय रेल का भविष्य कितना उज्ज्वल है, जो भी यहां आएगा उसे दिखाई देगा- पीएम मोदी

पीएम मोदी का संबोधन-

  • भारतीय रेल का भविष्य कितना उज्ज्वल है जो भी यहां आएगा उसे दिखाई देगा
  • कमलापति का नाम जुड़ने से इसका गौरव और बढ़ गया है
  • ये ऐसे समय हुआ है जब देश जनजाति गौरव दिवस मना रहा है
  • जनजाति भाई बहनों को बधाई देता हूं
  • इस कार्यक्रम में भोपाल रानी कमलापति बरखेड़ा लाइन का तिहरी करण का लोकार्पण हुआ है

15:37 November 15

Live updates of PM Narendra Modi Bhopal visit: रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का पीएम मोदी ने किया लोकार्पण

  • रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का पीएम मोदी ने किया लोकार्पण

15:14 November 15

Live updates of PM Narendra Modi Bhopal visit: बीयू पहुंचे पीएम मोदी, थोड़ी देर में करेंगे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का लोकार्पण

  • बीयू पहुंचे पीएम मोदी, थोड़ी देर में करेंगे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का लोकार्पण

14:43 November 15

केंद्र सरकार 30 लाख आदिवासियों को दे रही है स्कालरशिप, आदिवासी इलाकों में 100 मेडिकल कालेज खोले गये

पीएम मोदी का संबोधन-

  • किसानों के खाते में हज़ारों रुपये पहुंच रहे हैं, तो आदिवासी किसानों के खाते में भी पहुंच रहे हैं
  • 30 लाख परिवारों को नल से जल मिलना शुरू हो गया है, इनमें सबसे ज्यादा कनेक्शन आदिवासी क्षेत्रों में पहुंचे
  • कहा गया कि आदिवासी इलाको में सुविधाएं पहुंचने में बहुत दिक्कत होगी, ऐसे में आदिवासियों के इलाको में पिछड़ों का टैग लगा दिया गया
  • सालों से वंछित रखे गए आदिवासियों को बीजेपी सरकार पहली प्राथमिकता दे रही है
  • आज ऐसे इलाको में 100 मेडिकल कॉलेज खोले गए
  • आदिवासी जब  राष्ट्रपति भवन पहुंचे तो उनके पावों में जूते नहीं थे
  • ऐसे लोगों के उत्थान के बारे ने नहीं सोचा गया
  • उनकी संपदा का फायदा उनके लिए नहीं दिया गया
  • हमने उसे आत्मनिर्भर बनने का काम किया है, उसके बनाये उत्पादों को देश और दुनिया में बेचा जा रहा है
  • आज आदिवासियों को 90 वनोपज पर एमएसपी दे जा रही है
  • पिछली सरकार 9 या 10 देती थी
  • देश में 450 एकलव्य स्कूल खोलने जा रहा हैं
  • केंद्र सरकार 30 लाख आदिवासियों को स्कालरशिप दे रही है

14:33 November 15

जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम: भगवान राम ने आदिवासियों से रहन सहन की प्रेरणा ली

पीएम मोदी का संबोधन-

  • जनजातियों के योगदान को गौरव के साथ याद किया जा रहा है उन्हें सम्मान दिया जा रहा है
  • इस सम्मान के लिए मैं पूरी जनजाति का आभार मानता हूं-पीएम मोदी
  • 'मुझे खुशी है कि आदिवासियों में तेजी से टीकाककरण हो रहा है'
  • 100 साल की सबसे बड़ी महामारी के लिए आदिवासियों ने टीका को लगवाया, ये देश के लिए गौरव की बात है
  • गौंड महारानी का शौर्य या फिर रानी कमलापति का बलिदान, इन्हें देश भूल नहीं सकता
  • भीलों के बलिदान को कभी भूला नहीं जा सकता , हम सब इनके ऋणी हैं
  • हम इन्हें उचित जगह देकर इन्हें सम्मानित कर सकते हैं
  • जब हम जनजातीय समाज के क्रान्तिकारियों का जिक्र करते हैं तो कुछ लोगों को तकलीफ होती है
  • इनके बारे में देश को बताया नहीं गया, ऐसा इसलिये किया क्योंकि उन्होंने खुद को वरीयता दी
  • आदिवासियों को नज़र अंदाज़ कर दिया गया
  • भगवान राम ने आदिवासियों से रहन सहन की प्रेरणा ली
  • पहले की सरकारों ने अपराध किया है
  • सुख सुविधाओं से आदिवासियों को वंचित रखा

14:25 November 15

जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम: पीएम ने कहा रानी कमलापति का बलिदान देश नहीं भूल सकता

  • जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम: पीएम ने कहा रानी कमलापति का बलिदान देश नहीं भूल सकता

14:23 November 15

जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम: पीएम के संबोधन की बातें

पीएम मोदी ने कहा-

  • एमपी में जनजातीय परिवारों में टीकाकरण हो रहा है
  • जनजातीय परिवारों से बहुत कुछ सीखना है

14:19 November 15

जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम: पीएम के संबोधन की बातें

पीएम मोदी ने कहा-

  • शिवराज सरकार ने कई बड़ी योजनओं का शुभारंभ किया
  • मैंने काफी वक्त आदिवासियों के साथ गुजारा

14:13 November 15

जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम: पीएम ने 'राशन आपके ग्राम' योजना की शुरुआत की

  • जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम: पीएम ने 'राशन आपके ग्राम' योजना की शुरुआत की

13:53 November 15

जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम: सरकारी नौकरियों में आज से ही बैक लॉग पदों की भर्ती शुरू हो जाएगी- शिवराज सिंह

जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का संबोधन की मुख्य बातें: 

  • शिवराज  सिंह ने कहा कि हमने आदिवासियों का सम्मेलन किया
  • कांग्रेस सरकार में रहे दो दो पूर्व मुख्यमंत्री कहते हैं कि आदिवासियों पर क्यों करोड़ों की फिजूल खर्ची कर रही है सरकार
  • शिवराज सिंह- "हमने कहा कि कांग्रेस आईफ़ा अवार्ड में कलाकारों को बुलाकर करोड़ों खर्च करने जा रही थी"
  • सिकल सेल अनीमिया को दूर करने का कार्यक्रम शुभारंभ कर रहे हैं
  • सरकारी नौकरियों में आज से ही बैक लॉग पदों की भर्ती शुरू हो जाएगी- शिवराज सिंह
  • पेसा एक्ट लागू करने जा रहे हैं
  • आदिवासियों को कर्ज मुक्त करेगी शिवराज सरकार - शिवराज सिंह
  • पीएम की हर योजना को चरणबद्ध तरीके से लागू करेगी सरकार-शिवराज सिंह

13:38 November 15

Live updates of PM Narendra Modi Bhopal visit : प्रधानमंत्री मोदी ने दी भगवान बिरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री मोदी ने दी भगवान बिरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि

13:20 November 15

Live updates of PM Narendra Modi Bhopal visit : जंबूरी मैदान में जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में पीएम मोदी

  • Madhya Pradesh: Prime Minister Narendra Modi walks through exhibitions in Bhopal. He will inaugurate the redeveloped Rani Kamlapati Railway Station today. pic.twitter.com/hrYBRV8SKo

    — ANI (@ANI) November 15, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • जंबूरी मैदान में जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में पीएम मोदी

12:56 November 15

Live updates of PM Narendra Modi Bhopal visit : जंबूरी मैदान पहुंचे पीएम मोदी, जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

  • Live updates of PM Narendra Modi Bhopal visit : जंबूरी मैदान पहुंचे पीएम मोदी, जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

12:32 November 15

Live updates of PM Narendra Modi Bhopal visit : भोपाल पहुंचे पीएम मोदी, जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

  • भोपाल पहुंचे पीएम मोदी
  • जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम (Janjati Gaurav Diwas Program) में शरीक होने के लिए यहां से जाएंगे जंबूरी मैदान

12:22 November 15

Live updates of PM Narendra Modi Bhopal visit : कुछ देर में पीएम मोदी पहुंच रहे हैं भोपाल,आगवानी के लिए राज्यपाल पहुंचे स्टेट हेंगर

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगवानी के लिए राज्यपाल पहुंचे स्टेट हेंगर
  • वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा भी पहुंचे स्टेट हेंगर

12:06 November 15

Live updates of PM Narendra Modi Bhopal visit : कुछ देर में पीएम मोदी पहुंच रहे हैं भोपाल, अगवानी करेंगे सीएम शिवराज

  • Live updates of PM Narendra Modi Bhopal visit : कुछ देर में पीएम मोदी पहुंच रहे हैं भोपाल, अगवानी करेंगे सीएम शिवराज

11:36 November 15

Live updates of PM Narendra Modi Bhopal visit : पीएम मोदी भोपाल के लिए रवाना, स्वागत के लिए तैयार राजभोज की नगरी

  • दिल्ली: पीएम मोदी भोपाल के लिए रवाना, स्वागत के लिए तैयार राजभोज की नगरी

11:07 November 15

Live Update: पीएम मोदी भोपाल के लिए रवाना, आज भोपाल आ रहे हैं PM

  • दिल्ली: पीएम मोदी एयरपोर्ट के लिए रवाना, आज भोपाल आ रहे हैं PM

11:02 November 15

अंग्रेजों और कांग्रेस ने हमेशा इतिहास को ग़लत ढंग से पढ़ाया- शिवराज सिंह

  • अंग्रेजों और कांग्रेस ने हमेशा इतिहास को ग़लत ढंग से पढ़ाया। आज़ादी की लड़ाई के इतिहास को एक परिवार की पीढ़ी का इतिहास बना दिया। PM ने जनजाति योद्धाओं के आज़ादी में दिए गए योगदान को सही ढंग से देश के सामने रखा है। PM आज कई योजनाओं का शुभारंभ करेंगे: शिवराज सिंह चौहान,CM, MP pic.twitter.com/nXPNGvga79

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) November 15, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा:

  • अंग्रेजों और कांग्रेस ने हमेशा इतिहास को ग़लत ढंग से पढ़ाया
  • आज़ादी की लड़ाई के इतिहास को एक परिवार की पीढ़ी का इतिहास बना दिया
  • PM ने जनजाति योद्धाओं के आज़ादी में दिए गए योगदान को सही ढंग से देश के सामने रखा है
  • PM आज कई योजनाओं का शुभारंभ करेंगे

09:58 November 15

जनजाति सम्मेलन में भोजन का Menu: पिस्ता लगी हुई बेसन की बर्फी, छोले की सब्जी और पूड़ी के साथ रहेंगे अनेक व्यंजन, इंतज़ाम में जुटे भोपाल के केटर्स

जनजाति सम्मेलन में भोजन का Menu: पिस्ता लगी हुई बेसन की बर्फी, छोले की सब्जी और पूड़ी के साथ रहेंगे अनेक व्यंजन
  • भोपाल में आज होने वाले आदिवासी जनजाति सम्मान समारोह में शामिल होने आये प्रदेश के आदिवासियों को दोपहर में कार्यक्रम के बाद भोजन के पैकेट उपलब्ध कराए जाएंगे.
  • भोजन में छोले की सब्जी, 8 पूड़ी, बेसन की बर्फी पिस्ता लगी हुई, मिक्स नमकीन,अचार और 250 ml बिसलरी कराई जाएगी उपलब्ध
  • भोजन के पैकेट उपलब्ध कराने के लिये भोपाल के केटर्स देर रात से ही तैयारी में जुटे हुए हैं
  • इस कार्यक्रम में लगभग ढाई लाख लोगों के आने की उम्मीद की जा रही है इसके मद्देनजर भोपाल के लगभग सभी कैटर्स को उनकी क्षमता के अनुसार भोजन के पैकेट बनाने का ऑर्डर दिया गया है जो कि उन्हें आज 11:00 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचाना है.
  • कैटरर्स को विशेष रूप से निर्देशित किया गया है कि भोजन उच्च गुणवत्ता पूर्ण हो व बेसन की बर्फी पर पिस्ता जरूर लगाया जाए.

09:26 November 15

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे भोपाल, जम्बूरी मैदान में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में शामिल होंगे सिंधिया

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल पहुंचे, जम्बूरी मैदान में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में शामिल होंगे सिंधिया

  • केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल पहुंचे
  • एयरपोर्ट पर कई मंत्रियों और भाजपा नेताओं ने किया सिंधिया का स्वागत
  • भोपाल के जम्बूरी मैदान में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में शामिल होंगे सिंधिया

07:27 November 15

Live Updates: आज भोपाल आ रहे हैं पीएम नरेंद्र मोदी

  • भोपाल। आज जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम (Janjati Gaurav Diwas Program) में शरीक होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भोपाल आएंगे. पीएम मोदी भोपाल में 3 घंटे 55 मिनट तक रहंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होने से लेकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का उद्घाटन (Rani Kamlapati Railway Station Inaugurated) भी करेंगे. सुरक्षा की दृष्टि से जंबूरी मैदान को 60 घंटे तक बंद रखा जाएगा. शनिवार को भारत सरकार ने हबीबगंज रेलवे स्टेशन (Habibganj railway station) का नाम बदलकर रानी कमलापति के नाम पर किया है.
Last Updated : Nov 15, 2021, 4:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.