ETV Bharat / city

आतंकियों के मरने पर रोने वाले, कार सेवकों के बलिदान पर एक शब्द भी नहीं बोलेः जयभान सिंह पवैया

author img

By

Published : Aug 1, 2020, 12:38 PM IST

बीजेपी के फायर ब्रांड नेता जयभान सिंह पवैया ने दिग्विजय सिंह के राम मंदिर वाले बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की वजह से राम मंदिर का निर्माण लेट हुआ है. इसलिए मंदिर निर्माण में उनके समर्थन या विरोध का कोई मायना नहीं हैं.

gwalior news
जयभान सिंह पवैया, पूर्व मंत्री

भोपाल। राम मंदिर निर्माण पर मध्य प्रदेश में जमकर सियासत हो रही है. बीजेपी और कांग्रेस के बीच वार पलटवार का दौर शुरु हो गया है. दिग्विजय सिंह ने राम मंदिर निर्माण के मुहूर्त पर सवाल उठाए हैं. जिसके बाद बीजेपी नेता जयभान सिंह पवैया ने दिग्विजय सिंह पर पलटवार किया. पवैया ने ट्वीट कर कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए कांग्रेसियों के समर्थन या विरोध का अब कोई मायना नहीं है.

  • श्री राम मंदिर निर्माण के लिए कोंग्रेसियों के समर्थन या विरोध का अब मायना ही क्या है ? फ़ेसला आने के पहले इनमें से कौन ऐसा माई का लाल है जिसने राम मन्दिर गर्भ ग्रह पर ही बनने का दावा किया हो । आतंकियों के बध पर रोने वाले, आप कारसेवकों के बलिदान पर एक शब्द भी नहीं बोले थे । pic.twitter.com/Vf558AjPr8

    — jai bhan singh pawaiya (@PawaiyaJai) August 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जयभान सिंह पवैया ने लिखा कि राम मंदिर पर फैसला आने के पहले इनमें से कौन ऐसा माई का लाल है जिसने राम मन्दिर गर्भ ग्रह पर ही बनने का दावा किया हो. आतंकियों के वध पर रोने वाले, आप कार सेवकों के बलिदान पर एक शब्द भी नहीं बोले थे. वही उन्होंने हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी के उस बयान पर भी निशाना साधा. पवैया ने लिखा कि अगर ओवैसी की वजह से ही रामभक्त जगे रहे. क्योंकि आपके मुंह से कंस, शिशुपाल और दुर्योधन की तरह वाक्य निकलते थे.

  • जनाब असदुद्दीन ओबेसी आप न होते तो आज रामभक्तो को जगाए रखने का काम कोन करता ? आप जब बोलते है तो लगता है कि कंस, दुर्योधन, और शिशुपाल की दुरात्माएँ आपकी कढ़वी जिह्वा से बोल रहीं हों, अगर राम के देश में मन नहीं लगता तो किसी ऐसे मुल्क में आशियाना ख़रीद लो जहाँ बाबर की इबादत होती ही | pic.twitter.com/oC6acNceSG

    — jai bhan singh pawaiya (@PawaiyaJai) July 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जयभान सिंह पवैया के पहले दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया था कि 'हमारी आस्था के केंद्र भगवान राम ही हैं और आज समूचा देश भी राम भरोसे ही चल रहा है. इसीलिए हम सबकी आकांक्षा है कि जल्द से जल्द एक भव्य मंदिर अयोध्या राम जन्म भूमि पर बने और राम लला वहां विराजें. राजीव गांधी भी यही चाहते थे. दिग्विजय सिंह के पहले कमलनाथ भी राम मंदिर का समर्थन कर चुके हैं.

नरोत्तम मिश्रा ने भी कसा तंज

दिग्विजय सिंह के राम मंदिर निर्माण के समर्थन पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि दिग्विजय सिंह जब बोलते हैं उल्टा ही बोलते हैं. लेकिन कांग्रेस ने कम से कम राम का नाम तो लिया, कांग्रेस के कारण राम मंदिर निर्माण लेट हुआ है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को अयोध्या पहुंचकर राम मंदिर निर्माण का शिलान्यास और भूमि पूजन करेंगे, लेकिन उसके पहले बीजेपी और कांग्रेस के बीच सियासत जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.