ETV Bharat / city

भारतीय रिश्तेदारों का नहीं हो पा रहा अफगानिस्तानी परिवार से संपर्क, लोग बेहद परेशान

author img

By

Published : Aug 17, 2021, 5:22 PM IST

Updated : Aug 17, 2021, 5:46 PM IST

अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा होने के बाद मध्य प्रदेश में रहने वाले अफगानी बेहद परेशान हैं, उनका कहना है कि उनका संपर्क उनके रिश्तेदारों से नहीं हो पा रहा है, आखिरी बार जब उनकी बात हुई तो वो काफी डरे हुए थे.

Afghans living in Bhopal troubled
भोपाल में रहने वाले अफगानी परेशान

भोपाल। तालिबान ने अफगानिस्तान पर पूरा कब्जा कर लिया है, तो वहीं हिंदुस्तान में रहने वाले अफगानी इन दिनों अपनों की चिंता में हैं, हालांकि रिश्तेदादारों से बातचीत नहीं हो पा रही है, ऑल इंडिया पश्तून हिंद पठान सोसाइटी अध्यक्ष के खान सहीद उल्लाह और सहीद लाला का कहना है कि सभी सलामत होंगे, ये सत्ता परिवर्तन जो होती रहती है, लेकिन ये तरीके को गलत बता रहे हैं.

भोपाल में रहने वाले अफगानी परेशान

भोपाल में रहता है कई अफगानी परिवार

कंधार के अटकजही से हिंदुस्तान आकर राजधानी भोपाल में रहने वाले भी अफगानिस्तान में अपनों की चिंता कर रहे हैं, भोपाल के सबसे पुराने भवन होटल के संचालक सईद लाला का कहना है कि, भारत ने जो कुछ अफगानिस्तान के लिए किया, उसकी मिसाल आज भी अफगानिस्तान में रहने वाले लोग और वहां की महिलाएं देती हैं.

अफगान में फंसे परिवार की सता रही चिंता

कंधार और काबुल को करीब से जानने वाले सईद लाला का कहना है, कि कुर्सी की लड़ाई जमकर अफगानिस्तान में छिड़ी हुई है, लेकिन इससे आम आदमी को खतरा है, उनका कहना है कि अपनों की चिंता तो हो रही है, लेकिन तालिबान हुकूमत से भी हो यही कहना चाहेंगे कि देश में अमन कायम रखें, जो एक कट्टरवाद की छवि तालिबान की हमेशा सामने आती रही है, उससे हीं उन्हें अपनों की चिंता है.

अफगान नागरिक का दावा, काबुल के शहर-ए-नव पार्क से सैकड़ों महिलाएं लापता

उम्मीद इस बार नहीं होगी कट्टरता

वहीं इस बार उम्मीद जता रहे हैं कि तालिबान अपनी कट्टरता छोड़कर महिलाओं लड़कियों को स्कूल और शिक्षा को नही रोकेंगे, अफगानिस्तान के युवा यही चाहते हैं कि, तालिबान हुकूमत कट्टर वाद को खत्म कर चैन के साथ लोगों को वहां रहने दें.

Last Updated : Aug 17, 2021, 5:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.