ETV Bharat / city

दिग्गी पर नेता प्रतिपक्ष का पलटवार, कहा- राज्यसभा के लिए अपनी पार्टी पर बना रहे दबाव

author img

By

Published : Mar 3, 2020, 2:43 PM IST

नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने दिग्विजय सिंह के बयान पर एक बार फिर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, दिग्विजय राज्यसभा की राह फिर से पकड़ना चाहते हैं, इसलिए अपनी पार्टी पर दवाब बना रहे हैं.

bhopal news
गोपाल भार्गव

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के द्वारा बीजेपी पर लगाए जा रहे हॉर्स ट्रेडिंग के आरोपों पर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने पलटवार किया है. भार्गव ने कहा कि, दिग्विजय सिंह राज्यसभा जाने के लिए इस तरह के बयान देकर अपनी पार्टी पर दवाब बना रहे हैं. हार्स ट्रेडिंग का कोई भी प्रमाणिक तथ्य दे नहीं रहे, सिर्फ आरोप लगा रहे हैं.

गोपाल भार्गव, नेता प्रतिपक्ष

गोपाल भार्गव ने कहा कि, 'दिग्विजय सिंह केवल राज्यसभा जाने के लिए इस तरह के बयान दे रहे हैं. वे अपनी ही पार्टी को धमका रहे है कि, अगर कमान उनके हाथ में रहेगी तो सबकुछ ठीक रहेगा. ताकि उनकी पार्टी उन्हें राज्यसभा भेज दे. क्योंकि चुनाव को लेकर कांग्रेस के बड़े नेताओं के बीच आपसी टकराव हो रहा है, इसी लिए वे अब बीजेपी पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं'.

बीएसपी विधायक रामबाई सिंह के पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के साथ दिल्ली जाने के सवाल उन्होंने कहा कि, विधायकों के दिल्ली में कई काम होते हैं, इसलिए साथ गए होंगे. इसके ये अर्थ नहीं हैं कि उन्हें खरीदा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.