ETV Bharat / city

ऑनलाइन के साथ अब कैश में जमा हो सकेंगे बिजली के बिल

author img

By

Published : May 25, 2021, 9:58 AM IST

कोरोना महामारी को देखते हुए बिजली विभाग में सिर्फ बिजली का बिल ऑनलाइन जमा किया जा रहा था, लेकिन अब उपभोक्ता इसका भुगतान कैश में भी कर सकेंगे.

Online payment
ऑनलाइन पेमेंट

भोपाल। जैसे जैसे लॉकडाउन खोलने की तारीख नजदीक आ रही है. वैसे-वैसे तमाम विभाग और सरकारी कंपनियां भी अपनी पॉलिसी में बदलाव कर रही है. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने एक बार फिर से बिजली के बिलों के लिए कैश जमा करने का विकल्प खोलने की तैयारी कर ली है. इसके लिए वापस बिजली विभाग के काउंटरों और मशीनों पर लोगों को कैश जमा करने का विकल्प दिया जाएगा.

कैश में भी जमा कर सकेंगे बिजली बिल

कोरोना काल के दौरान अभी तक बिजली का बिल ऑनलाइन जमा करने का ही केवल विकल्प था. अभी तक लोग गूगल पे, डेबिट-क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से बिजली के बिल का भुगतान कर सकते थे. लेकिन इसमें पार्ट पेमेंट की सुविधा नहीं थी. यानी अगर आप का बिल 20 हजार का आता है, तो आपको सीधे 20 हजार ही जमा करने थे.. कैश पेमेंट की सुविधा दी होती है, इसके तहत कुछ कम राशि भी कैश के माध्यम से जमा कराई जा सकती है. इसके लिए विद्युत वितरण कंपनी ने जो मशीनें लगाई हैं, उन के माध्यम से भी पैसा जमा किया जा सकता है. जिसमें कस्टमर को बकायदा इसकी रसीद दी जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.