ETV Bharat / city

दिग्विजय सिंह के आरोप: अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं मंत्री नरोत्तम मिश्रा, 45 से ज्यादा कांग्रेसियों पर दर्ज कराये झूठे मुकदमे

author img

By

Published : Oct 28, 2021, 1:30 PM IST

Updated : Oct 28, 2021, 2:31 PM IST

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगया.

Digvijay Singh has alleged that Minister Narottam Mishra is giving protection to criminals
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप

रायपुर/भोपाल। एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे मध्य प्रदेश पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल के CM के फॉर्मूले पर अपनी बात रखी. उन्होंने छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय के कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को पत्र लिखने के मामले में कहा कि बीजेपी पहले अपना घर देखें.

दिग्विजय सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री, एमपी

अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं मंत्री नरोत्तम मिश्रा

दिग्विजय ने कहा कि मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं. दतिया क्षेत्र में 45 से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे करवाये गए हैं. वो गृह मंत्री रहने लायक नहीं हैं. दिग्विजय सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार बेहतर काम कर रही है. एमपी उपचुनाव प्रचार में कम सक्रियता के सवाल पर कहा कि मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं, पार्टी जहां आदेश करती है जाता हूं.

खंडवा उपचुनाव में चल रहे नेताओं के जुबानी बाण, दिग्विजय ने इन BJP नेताओं की तुलना 'छुट्टे सांड' से की

दिग्विजय सिंह प्रदेश कांग्रेस कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल (Congress Treasurer Ram Gopal Agarwal) के घर शोक संवेदना देने के लिए छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं. देर शाम दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश सरकार पर लगाया किसानों को घटिया बीज देने का आरोप

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल के पिता विद्यासागर अग्रवाल का 16 अक्टूबर को निधन (Vidyasagar Agarwal passed away) हो गया था. 90 साल के विद्यासागर अग्रवाल धमतरी के वरिष्ठ नागरिक और समाजसेवी रह चुके हैं. उन्हें गौ सेवक के रूप में जाना जाता हैं. गौशाला निर्माण भी उन्होंने कराया था और इसके साथ ही गौसेवा के प्रति उनका विशेष लगाव रहा. गुरुवार को उनके पगड़ी रस्म और श्रद्धांजलि का कार्यक्रम आयोजित हैं. जिसमें प्रदेश भर से कांग्रेस और बीजेपी नेताओं की आने की संभावनाएं है. इसके अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हो रहे हैं.

Last Updated : Oct 28, 2021, 2:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.