Dhar Karam Dam leakage निर्माणाधीन बांध में बनाए गए चैनल से पानी की निकासी शुरू, CM शिवराज ने PM मोदी को दिया पूरा अपडेट
Updated on: Aug 14, 2022, 2:27 PM IST

Dhar Karam Dam leakage निर्माणाधीन बांध में बनाए गए चैनल से पानी की निकासी शुरू, CM शिवराज ने PM मोदी को दिया पूरा अपडेट
Updated on: Aug 14, 2022, 2:27 PM IST
धार जिले की कारम नदी पर निर्माणाधीन बांध को सुरक्षित करने के लिए चैनल बनाया गया. जहां से राहत की खबर आई है. बांध के बगल में 42 घंटे से बनाई जा रही चैनल से पानी की निकासी शुरु हो गई. इसको लेकर सीएम शिवराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से फोन पर बातचीत की और ताजा हालातों के बारे में जानकारी दी. Dhar Karam Dam Leakage, Drainage of water started from Channel, CM Shivraj Update to PM Modi
भोपाल। धार जिले की कारम नदी पर निर्माणाधीन बांध को सुरक्षित करने के लिए बनाए गए चैनल से बीती रात 3 बजे से पानी की निकासी शुरू हो गई. जिसके बाद सरकार और प्रशासन ने राहत की सांस ली है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को फोन किया. पानी कि निकासी को लेकर किये जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी.
-
कल हमने बाईपास चैनल बनाकर पानी की निकासी प्रारंभ की थी। कल लगभग 10 क्यूमेक बहाव हो रहा था, उसे आज बढ़ाकर हम 35 क्यूमेक तक ले आए हैं। इसको और बढ़ाने के जो उपाय हो सकते हैं हम उन पर भी विचार कर रहे हैं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 14, 2022
जनता सुरक्षित स्थानों पर है, उनको सुरक्षित रखना हमारी प्राथमिकता है।
पीएम को दी पूरी जानकारी: बांध के बगल से 42 घंटे से बनाई जा रही चैनल से बीती रात करीबन 3 बजे पानी निकलना शुरू हो गया. इसके बाद बांध टूटने का जो खतरा बना हुआ था, उसको लेकर आंशिक राहत मिली है. उधर मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन बांध को लेकर किए जा रहे प्रयासों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को अवगत कराया. मुख्यमंत्री ने फोन लगातार पीएम और गृहमंत्री से चर्चा की. मुख्यमंत्री वल्लभ भवन स्थित सिचुएशन रूम पहुंचे, जहां से धार और खरगौन प्रशासन, इंदौर संभाग के आई कमिश्नर सहित निर्माणाधीन डेम पर मौजूद प्रशासन, तकनीकि जानकारों से चर्चा की. मुख्यमंत्री ने गुरुवार सुबह मौके पर मौजूद मंत्रियों से भी चर्चा की. सीएम ने कहा कि ''राहत केन्द्रों में रह रहे लोगों के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं की जाएं'.
सीएम ने कलेक्टरों से कहा यह परीक्षा की घड़ी: सीएम शिवराज ने कलेक्टरों से कहा कि ''जीवन में ऐसे मौके कभी-कभी ही आते हैं. हमें जनधन, पशु धन को बचाना है. ये परीक्षा की घड़ी है''. मुख्यमंत्री ने गुरुवार सुबह इंटरनेट, मीडिया के माध्यम से नहर से निकाले जा रहे पानी के कामों को देखा. हालांकि पानी की निकासी से सरकार ने थोड़ी राहत की सांस ली है, क्योंकि पानी के दवाब के चलते मिट्टी के 600 मीटर लंबे बांध में पानी का रिसाव शुरू हो गया था. खतरा बढ़ने के बाद सेना के 200 से ज्यादा जवानों ने मोर्चा संभाल लिया था.
(Dhar Dam Repair Work Continue) (Dhar Karam Dam Leakage) (Drainage of water started from Channel) (CM Shivraj Update to PM Modi) (CM Shivraj Update to Amit Shah)
