Dhar Karam Dam कारम नदी से सैलाब का खतरा, हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू और निगरानी, जानें कितना रिपेयर हुआ डैम

author img

By

Published : Aug 13, 2022, 2:48 PM IST

Updated : Aug 13, 2022, 3:48 PM IST

Dhar Karam Dam leakage

धार जिले में भारूड़पुरा में कारम नदी पर बन रहे डैम से पानी के रिसाव के बाद प्रशासन की टीम लगातार कार्य कर रही हैं. एक स्पेशल वैकल्पिक मार्ग बनाया जा रहा है, जिसकी चौड़ाई 10 फीट है. गहराई डैम के बराबर बनाई जा रही है. जहां से पानी बाहर निकाला जाएगा. वहीं हेलीकॉप्टर की मदद से क्षेत्र का दौरा किया जा रहा है. आस पास के गांव के लोगों को बचाने के लिए भी हेलिकॉप्टर लगाए गए हैं.Dhar Karam Dam leakage, Dam Repair Work Continue

धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में भारूड़पुरा में कारम नदी पर बन रहे डैम में लीकेज के बाद 5 पोकलेन मशीन लगातार कार्य कर रही है. क्षेत्र में हेलीकॉप्टर से दौरा किया जा रहा है. घटना को बीते 24 घंटे से अधिक समय हो गया है. एक स्पेशल वैकल्पिक मार्ग बनाया जा रहा है, जिसकी चौड़ाई 10 फीट है. और गहराई डैम के बराबर बनाई जा रही है. जहां से पानी निकाला जाएगा. मौके पर उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह सहित प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद हैं. (Dam Repair Work Continue)

कारम नदी पर मरम्मत कार्य जारी

SDRF, NDRF और सेना की टीमें काम में लगीं: इंदौर कमिश्नर डॉ. पवन कुमार शर्मा ने बताया कि ''रिपेयरिंग का काम तेजी से चल रहा है. वैकल्पिक मार्ग को खोदा जा रहा है. जल्द ही डैम का पानी इस वैकल्पिक मार्ग के माध्यम से बाहर निकल जाएगा. फिलहाल किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति की संभावना है ना के बराबर है. फिर भी SDRF, NDRF और सेना की टीमें काम में लगी हुई हैं. क्षेत्र में दौरा किया जा रहा है. जिले के 11 गांव को पूर्ण रूप से खाली करवा दिया गया है''.

अधिकारियों पर मंत्रियों का दबाव: इधर यह बात भी सामने आई है कि मौके पर मौजूद दो मंत्रियों के कारण कार्य में देरी हो रही है. अधिकारी दबाव के कारण ठीक प्रकार से काम नहीं कर पा रहे हैं. दोनों मंत्री इंजीनियर को अलग-अलग निर्देश दे रहे हैं.

MP में कारम डैम की मरम्मत देर रात भी जारी, डैम से निकाला जा रहा है पानी,आशंका के चलते अलर्ट पर रखे गए हेलिकॉप्टर

चार साल से चल रहा है काम: कारम नदी पर बन रहे डैम का कार्य पिछले 4 साल से चल रहा है. लेकिन शुक्रवार के दिन पानी का रिसाव होने के बाद से इलाके में हडकंप मच गया. सूचना के बाद कलेक्टर, एसपी, समेत विभाग के कई अधिकारी और इंजीनियरों की टीम के साथ कैबिनेट मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव भी मौके पर पहुंच गए. बांध में मरम्मत का काम शुरू करवाया गया. रिपेयर के काम में खराब मौसम के कारण बाधा भी आई. लिहाजा सरकार ने बांध के वॉल्व को खोलने का फैसला लिया. साथ ही मौके पर और आस पास के गांव के लोगों को बचाने के लिए हेलिकॉप्टर लगाए गए हैं. एयरफोर्स की टीम भी हाई अलर्ट पर है. NDRF की टीम और SDERF धार को लोगों के राहत और बचाव के लिए लगाया गया है. 2 हेलिकॉप्टर के साथ आर्मी की 1 कंपनी स्टैंडबाय पर है.

निर्माण में घटिया सामग्री का आरोप: डैम निर्माण में घटिया सामग्री लगाने के आरोप हैं.काली मिट्टी का भराव करने के बाद ठीक से दबाई नहीं गई. ग्रामीणों काे मुआवजा संबंधित समस्या और निर्माण काे लेकर कई बार मुद्दा उठाया था, लेकिन जिम्मेदारों ने ध्यान नहीं दिया. धरमपुरी विधायक पांचीलाल मीड़ा का आरोप है कि वे भ्रष्टाचार करने वाले जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने काे लेकर इस मुद्दे को विधानसभा में भी उठाएंगे.
(Dhar Karam Dam leakage) (Dam Repair Work Continue) (Monitoring By Helicopter)

Last Updated :Aug 13, 2022, 3:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.