ETV Bharat / city

बड़े मियां तो बड़े मियां... छोटे मियां सुभान अल्लाह; बजट सत्र में देखें कमलनाथ पर सीएम शिवराज के व्यंग्य बाण

author img

By

Published : Mar 14, 2022, 3:59 PM IST

Updated : Mar 14, 2022, 5:22 PM IST

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि कर्जमाफी की वजह से डिफाल्टर हुए किसानों के कर्ज का ब्याज सरकार भरेगी. सीएम शिवराज ने एक और बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार कोविड काल के दौरान के बिजली बिल माफ करेगी. ऐसे 48 लाख बिजली उपभोक्ताओं को राहत दी जाएगी. विधानसभा में राज्यपाल के बजट अभिभाषण का जवाब देते हुए सीएम शिवराज ने कमलनाथ पर कटाक्ष भी किए. ( Cm shivraj two big announcement) (Madhya pradesh budget session)

Shivraj Kamal Nath
शिवराज कमलनाथ

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल के अभिभाषण पर अपने जवाब के दौरान नेता प्रतिपक्ष पर तीखे कटाक्ष किए तो कांग्रेस पर आरोप भी लगाए. इसी के साथ सीएम ने कई ऐलान भी किए. सीएम शिवराज ने कमलनाथ सरकार के समय लाई गई जय किसान कर्ज माफी योजना का जिक्र करते हुए कहा कि कर्ज माफी के नाम पर पूर्ववर्ती सरकार ने कई ऐलान किए थे, लेकिन जमीन पर जब यह योजना उतरनी शुरू हुई तो कमलनाथ सरकार ने उसमें कई संशोधन कर दिए.

  • कांग्रेसियों की अधूरी, झूठी कर्ज माफी ने जिन किसानों को डिफ़ॉल्टर बनाया था, उनके कर्ज का बकाया ब्याज भरने का फ़ैसला हमने लिया है।

    यह सिर्फ ब्याज भरने की बात नहीं है, किसानों के सम्मान की बात है। उनके स्वाभिमान की बात है। हम उन्हें उनका सम्मान और स्वाभिमान लौटा रहे हैं। pic.twitter.com/QYeE4yEncP

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कमलनाथ सरकार ने किया किसानों को डिफॉल्टर
सीएम शिवराज ने कमलनाथ सरकार के कामकाज पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश के कई किसान डिफाल्टर हो गए. अब हमारी सरकार ने तय किया है कि ऐसे डिफाल्टर हुए प्रदेश के किसानों के कर्ज पर लगे ब्याज को सरकार भरेगी. कोरोना के संकट काल में बड़ी संख्या में लोग बिजली बिल नहीं भर सके. इसलिए सरकार ने तय किया है कि कोविड काल के दौरान बिजली बिल माफ करेगी. ऐसे 48 लाख बिजली उपभोक्ताओं को राहत दी जाएगी।

  • प्रदेश के 48 लाख जिन विद्युत उपभोक्ताओं ने #COVID19 काल में समाधान योजना के अंतर्गत अपना बिल जमा कर दिया था, वे चिंतित न हों, उनकी जमा राशि को आगे के बिजली के बिलों में समायोजित कर दिया जायेगा। pic.twitter.com/rxGTwKWEJ6

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लाड़ली लक्ष्मी योजना का पार्ट टू जल्द आएगा
सीएम शिवराज ने कहा कि सरकार लाड़ली लक्ष्मी पार्ट टू भी जल्द लायी जाएगी. लड़कियों को उच्च शिक्षा भी मुफ्त में कराई जाएगी. गौतलब है कि लाड़ली लक्ष्मी योजना शिवराज की महात्वाकांक्षी योजना है. इस योजना का अनुसरण कई राज्यों की सरकार ने किया है. लड़कियों को कॉलेज में पहुंचते ही 25 हजार रुपए उनके खाते में पहुंचाने का वादा भी कुछ माह पहले सीएम शिवराज ने किया था. हालांकि अभी तक इस योजना को आगे नहीं बढ़ाया गया है.
बीजेपी में मिशन 2023 को लेकर हलचल तेज, संगठन महामंत्री सुहास भगत को संघ में वापस बुलाया, हितानंद शर्मा को जिम्मेदारी

  • #COVID19 काल के बिजली बिल के कारण लोगों को परेशानी हो रही है, इसलिए जनता की कठिनाइयों को देखते हुए 88 लाख घरेलू उपभोक्ताओं का लगभग 6,400 करोड़ रुपया माफ कर दिया जायेगा। अब बिजली बिलों की इनसे वसूली नहीं होगी। pic.twitter.com/ieXyYV2SBO

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बड़े मियां तो बड़े मियां... छोटे मियां सुभान अल्लाह
अभिभाषण पर अपने जवाब के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला. मुख्यमंत्री ने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि छिंदवाडा में देखने के लिए कुछ बचा ही नहीं तो नेता प्रतिपक्ष यहीं आ जाते. यह पहला मौका है जब राज्यपाल के बजट अभिभाषण में नेता प्रतिपक्ष ने हिस्सा ही नहीं लिया. सीएम ने कहा कि कमलनाथ जी एक साथ कई भूमिकाएं निभाते हैं. नेता प्रतिपक्ष हैं, प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी है. दिल्ली की भी कई भूमिकाएं निभाते हैं. सारी दुनिया का बोझ वे उठाते हैं तो थोड़ा भार गोविंद सिंह के कंधों पर क्यों नहीं डाल देते. मुख्यमंत्री ने कहा कि कमलनाथ बजट अभिभाषण में हिस्सा नहीं लेते और जीतू पटवारी इसका विरोध करते हैं. बड़े मिया तो बड़े मियां... छोटे मियां सुभान अल्लाह....

'द कश्मीर फाइल्स' एमपी में हुई टैक्स फ्री, सीएम शिवराज बोले-ज्यादा से ज्यादा लोग देखें फिल्म

उत्तरप्रदेश में दो नेता... और दो सीटें आईं
शिवराज सिंह ने उत्तर प्रदेश चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि चुनावी नतीजों से भी कांग्रेस सीखने को तैयार नहीं है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में दो नेता कमान संभाले थे. एक भाई व दूसरा बहन और आई भी दो ही सीटें. हालांकि कांग्रेस विधायक तरुण भनोट ने आपत्ति जताई कि जो नेता सदन में हैं ही नहीं, उन पर सदन में चर्चा नहीं होनी चाहिए. इसकी उम्मीद हमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से कतई नहीं है.
( Cm shivraj two big announcement) (Madhya pradesh budget session)

Last Updated : Mar 14, 2022, 5:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.