Big Mistake DPI MP शिक्षक दिवस के लिए स्कूलों को पत्र, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को बताया देश का पहला राष्ट्रपति

author img

By

Published : Aug 19, 2022, 8:07 PM IST

Dpi controversy dr radahkrishnan
डॉ राधाकृष्णन बताया देश का पहला राष्ट्रपति ()

एमपी अजब है और गजब भी. खबर शिक्षा विभाग से जुड़ी हुई है. मध्य प्रदेश लोक शिक्षण संचालनालय ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को देश का पहला राष्ट्रपति बताया है. जबकि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन देश के प्रथम उपराष्ट्रपति थे. आदेश में कहा गया है कि स्कूलों में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके व्यक्तित्व के बारे में बच्चों को बताएं. Directorate of Public Instruction MP, Big mistake in letter, Told Dr Radhakrishnan first President

भोपाल। मध्य प्रदेश का लोक शिक्षण संचालनालय अपने एक आदेश के चलते सुर्खियों में है. दरअसल, यह आदेश 5 सितंबर को होने वाले शिक्षक दिवस कार्यक्रम को लेकर है. इसमें शिक्षण संस्थाओं में शिक्षकों के सम्मान का कार्यक्रम आयोजित होना है. लोक शिक्षण संचालनालय के आदेश में बड़ी गलती देखने को मिली है.

शिक्षक दिवस के बारे में लिखा पत्र : प्रदेश में शिक्षकों के सम्मान में राज्य के सभी प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल, हायर सेकण्ड्री और प्रशिक्षण संस्थाओं में शिक्षक दिवस के कार्यक्रम में भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालने का आदेश दिया गया है. बता दें कि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती 5 सितंबर को प्रतिवर्ष शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है.

तबादले से पहले मंत्रियों की सिफारिश-ट्रांसफर सूची लीक करने वाले चार कर्मचारी सस्पेंड

राज्य स्तरीय समारोह भोपाल में : शिक्षकों को उत्कृष्ट शैक्षिक कार्यों के लिए प्रोत्साहित करने और अभिप्रेरणा प्रदान करने की दृष्टि से प्रतिवर्ष राज्य स्तर पर समारोह में शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है. शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह भोपाल में आयोजित किया जाएगा. जिसमें राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान के लिए चयनित शिक्षकों को राज्यस्तरीय भव्य समारोह में सम्मानित किया जाएगा. शिक्षक दिवस मनाने का पत्र प्रदेश की शिक्षण संस्थाओं को भेजा गया है. इस पत्र को लेकर विभाग की जमकर किरकिरी हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.