ETV Bharat / city

Breaking News: बिहार : नाव पर ले जाया जा रहा ट्रैक्टर नदी में गिरा, 3 की मौत, 24 लापता

author img

By

Published : Jan 18, 2022, 8:27 AM IST

Updated : Jan 19, 2022, 6:13 PM IST

Big breaking and top news headlines update Madhya Pradesh etv bharat
बिग ब्रेकिंग और टॉप न्यूज हेडलाइन अपडेट ईटीवी भारत

18:10 January 19

बेतिया, 19 जनवरी (आईएएनएस)| बिहार के पश्चिम चंपारण और गोपालगंज जिले की सीमा पर स्थित भगवानपुर गांव के समीप बुधवार को नाव पर लदे एक ट्रैक्टर के गंडक नदी में गिर जाने से 3 की मौत हो गई, जबकि अभी भी 24 लोग लापता बताए जा रहे हैं। कई लोग खुद तैरकर सुरक्षित बाहर निकल गए।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नौतन प्रखंड के भगवानपुर गांव के समीप गंडक नदी घाट पर एक बड़े नाव पर सवार होकर लोग दूसरी तरफ खेत में काम करने के लिए जा रहे थे। इसी क्रम में नाव पर ट्रैक्टर और ट्राली भी लादा गया। नाव अभी कुछ दूरी आगे बढ़ी ही थी कि ट्रैक्टर स्टार्ट होकर आगे बढ़ गया और ट्राली सहित नदी में जा गिरा।


--आईएएनएस

18:04 January 18

UP में मिला ब्लैक फंगस का मरीज, तीसरी लहर का पहला मरीज है

UP में मिला ब्लैक फंगस का मरीज

कानपुर में मरीज को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया

कोरोना की तीसरी लहर का यह पहला मरीज है जो कानपुर में मिला

ब्लैक फंगस का मरीज कोरोना संक्रमित भी है

रोगी को डायबिटीज भी है

आंख, नाक में संक्रमण फैला

मरीज कानपुर कैंट क्षेत्र का निवासी है

13:56 January 18

वास्को-डी-गामा हावड़ा अमरावती एक्सप्रेस पटरी से उतरी

नई दिल्ली, 18 जनवरी (आईएएनएस)| कोलकाता के बाद एक बार फिर वास्को-डी-गामा हावड़ा अमरावती एक्सप्रेस में मंगलवार को बड़ा रेल हादसा होते होते बच गया। ट्रेन के पहिये पटरी से उतर गए। दरअसल वास्को-डी-गामा हावड़ा अमरावती एक्सप्रेस मंगलवार सुबह 8:56 बजे दूधसागर और कारंजोल (गोवा में) के बीच पटरी से उतर गई। ट्रेन के प्रमुख लोको के अगले पहिए पटरी से उतर गए, जिस कारण ये रेल हादसा हुआ। हालांकि ट्रेन में सवार सभी यात्री और कर्मचारी सुरक्षित हैं। किसी के हताहत या किसी यात्री व कर्मचारी को चोट लगने की सूचना नहीं मिली है।

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण फिलहाल पूरे ट्रैक को बंद कर दिया गया है। एक एआरटी ट्रेन(एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन) को दूधसागर की ओर भेजा गया है। विभाग के वरिष्ठ अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

इससे पहले पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में 13 जनवरी को पटना से गुवाहाटी जा रही बीकानेर एक्सप्रेस की 12 बोगियों के दोमोहानी के निकट पटरी से उतरने से बड़ी रेल दुर्घटना हो गई थी। इसमें 9 लोगों की मौत और करीब 45 लोग घायल हो गए थे। इसके बाद रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने घटनास्थल पहुंच कर जायजा लिया और भारतीय रेलवे ने मृतकों को 5 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख रुपए और मामूली रूप से घायल हुए लोगों को 25 हजार रुपए की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया था।

इस हादसे के बाद पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे सीपीआरओ के अनुसार जलपाईगुड़ी जिले में हुई दुर्घटना के बाद उस रेल लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही को कई दिनों के लिए बंद कर दी गई थी। राहत अभियान पूरा होने के तीन दिन बाद बहाली का काम शुरू कर दिया गया जिसकी वजह से कई ट्रेनों का रूट को बदला गया, कई ट्रेनें गंतव्य स्थल तक देरी से पहुँची।

--आईएएनएस

13:06 January 18

मध्य प्रदेश कांग्रेस शुरू करेगी घर चलो घर-घर चलो अभियान, 1 फरवरी से 28 फरवरी तक चलेगा कैंपेन

  • भोपाल ब्रेकिंग:
  • मध्य प्रदेश कांग्रेस शुरू करेगी घर चलो घर-घर चलो अभियान
  • 1 फरवरी से 28 फरवरी तक चलेगा अभियान
  • घर घर जाएंगे कांग्रेस के पदाधिकारी
  • कमलनाथ ने बैठक में दिए निर्देश

10:57 January 18

देश में आज कल से 20,071 कम मामले आए हैं, कल कोरोना वायरस के 2,58,089 मामले आए थे

  • देश में आज कल से 20,071 कम मामले आए हैं, कल कोरोना वायरस के 2,58,089 मामले आए थे। #COVID19 https://t.co/7Eg7OW8YPn

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • देश में आज कल से 20,071 कम मामले आए हैं, कल कोरोना वायरस के 2,58,089 मामले आए थे
  • भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,38,018 नए मामले आए और 1,57,421 रिकवरी हुईं
  • 310 लोगों की कोरोना से मौत हुई है
  • कोरोना के सक्रिय मामले: 17,36,628
  • कुल रिकवरी: 3,53,94,882
  • कुल मौतें: 4,86,761
  • कुल वैक्सीनेशन: 1,58,04,41,770
  • ओमिक्रोन के कुल मामले: 8,891

08:17 January 18

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10,000 से ज्यादा बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल बातचीत करेंगे

  • वाराणसी: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं को मजबूत करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10,000 से ज्यादा बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ आज वर्चुअल बातचीत करेंगे.
Last Updated : Jan 19, 2022, 6:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.