ETV Bharat / city

Bhopal Student Murder: भोपाल में BSC छात्र की खौफनाक हत्या! खुद को मरा साबित करने के लिए आरोपी ने बेकसूर को मारा और पेट्रोल डालकर जला दिया

author img

By

Published : Jul 15, 2022, 5:56 PM IST

भोपाल में एक आरोपी ने खुद को मृत साबित करने के लिए एक छात्र की हत्या कर दी है. इस घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को गिफ्तार कर लिया है. (Bhopal Bsc Student Murdered) (Bhopal Accused Murdered BSC Student) हत्या इतनी खौफनाक है कि किसी के भी रौंगटे खड़े हो जाएं. दरअसल, धोखाधड़ी के आरोप में 2017 में कोर्ट ने आरोपी को 7 साल की सजा सुनाई थी. हाल ही में आरोपी पेरोल पर जेल से बाहर आया था. वह फिर से जेल ना जाए इसलिए उसने अपनी हत्या की कहानी रची. जानिए पूरा मामला.

Bhopal Student Murdered
भोपाल बीएससी छात्र की हत्या

भोपाल। राजधानी भोपाल से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. खजूरी इलाके में गुरुवार को हुई बीएससी स्टूडेंट की हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है (Bhopal Bsc Student Murdered). ग्वालियर से पैरोल पर बाहर आए एक अपराधी ने अपनी मौत की झूठी साजिश रचने के लिए एक बीएससी स्टूडेंट्स को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी ने युवक की हत्या करने के बाद उसके शव को जला दिया, ताकि उसकी पहचान न हो सके. पुलिस को छात्र की बॉडी खजूरी इलाके की एक कॉलोनी में मिली है. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए कुछ ही घंटे में पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया है. (Bhopal Accused Murdered BSC Student)

सुबह मिली थी पुलिस को सूचना: खजूरी पुलिस को सुबह इलाके की अमलताश कॉलोनी में रहने वाले युवक के कमरे में शव मिलने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जांच में मृतक की पहचान 21 साल के सीहोर के दोराहा निवासी अमन दांगी के रूप में हुई. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू की. मृतक भोपाल के एमवीएम कॉलेज से बीएससी कर रहा था और सेकंड ईयर का छात्र था. पुलिस के मुताबिक मृतक पढ़ाई के साथ एक ट्रेवल्स पर भी काम करता था. छात्र का जहां शव मिला है वे गुना राघौगढ़ के रजत सैनी ने किराए पर लिया था. इसके बाद पुलिस ने रजत को हिरासत में लेकर जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया है. (Bhopal Student Murdered)

Suicide in Bhopal 'मैं बेवफा नहीं हूं', मंगल मेरी जान ले गया'...हाथ पर सुसाइड नोट लिखकर फांसी पर झूल गई महिला

खुद की हत्या की साजिश कर मौसूम को उतारा मौत के घाट: पुलिस पूछताछ में हत्या की चौकाने वाली वजह सामने आई. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आरोपी को कोर्ट ने एक धोखाधड़ी के प्रकरण में 7 साल की सजा सुनाई थी. जेल में उसने एक अन्य कैदी से 5 लाख रुपए उधार लिए थे, लेकिन जब वह पैसे नहीं लौटा पाया तो उसके परिवार को धमकियां मिलने लगी. इस बीच आरोपी पेरोल पर बाहर आया और उसने बचने के लिए अपनी झूठी हत्या की साजिश रच दी. उसने पहले खजूरी इलाके में कमरा किराए पर लिया और फिर इलाके में रहने वाले अमन से दोस्ती कर ली. इसके बाद उसने अमन को कमरे पर बुलाया और उसका कत्ल कर दिया. इसके बाद पेट्रोल छिड़कर उसके शव को जला दिया, लेकिन आरोपी अपना जुर्म छुपा नहीं सका और पुलिस ने कुछ ही घंटों की जांच के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया. (accused prove himself dead murder bsc student)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.