ETV Bharat / city

अंतिम संस्कार करने वाले कोरोना योद्धाओं का सम्मान, सीएम ने कहा- सबसे बुरे दौर से गुजरा प्रदेश, सभी ने दिया भरपूर साथ

author img

By

Published : Aug 30, 2021, 10:41 PM IST

महामारी के दौरान राजधानी के भदभदा और सुभाष विश्रामघाट पर शवों का अंतिम संस्कार करने वाले सभी अंतिम श्रेणी कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया. इस दौरान सीएम शिवराज ने 9 कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया.

कोरोना योद्धाओं का सम्मान
कोरोना योद्धाओं का सम्मान

भोपाल। महामारी के दौरान राजधानी के भदभदा और सुभाष विश्रामघाट पर शवों का अंतिम संस्कार करने वाले सभी अंतिम श्रेणी कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने करुणाधाम आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में इन कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया. इस अवसर पर सीएम की पत्नी साधना सिंह, विधायक पीसी शर्मा और करुणाधाम आश्रम के गुरु जी सुदेश शांडिल्य जी महाराज उपस्थित रहे.

कोरोना योद्धाओं का सम्मान

इनका हुआ सम्मान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 9 कार्यकर्ताओं का सम्मान किया. लाड़ सिंह सेन, प्रदीप कनोजिया, जय मालवीय, विशाल कंसोटिया, राजेश हंस, योगेश नील, गोल नील, रेणु नील और आकाश बीलबन को सम्मानित किया गया.

सीएम शिवराज ने कार्यक्रम को किया संबोधित

सभी कार्यकर्तओं के सम्मान के बाद मुख्यमंत्री शिवराज ने कार्यक्रम को संबोधित भी किया. उन्होंने कहा कि अंतिम पंक्ति के कोरोना योद्धा आज सम्मानित हुए हैं, इनकी सेवा भावना को प्रणाम करता हूं, कहा गया है कि परहित से बड़ा कोई धर्म नहीं होता, बीमारी अज्ञात थी, अनेक चिकित्सक भी दुनिया से चले गए, वास्तव में कठिन समय था. चिकित्सकों सहित पैरामेडिकल स्टाफ को सम्मानित किया गया, जो बहुत आवश्यक था. लेकिन समाज के इस वर्ग की समर्पित भावना प्रशंसनीय है.

सीएम शिवराज ने आगे कहा कि विश्राम घाटों में अंत्येष्टि का कार्य भी कठिन था, लेकिन ऐसे कोरोना योद्धाओं का करूणाधाम आश्रम के मंच पर सम्मान हुआ है, जो 16 संस्कारों में से अंतिम संस्कार के कार्य में जुटे थे. अपने जीवन को दांव पर लगाकर सेवा करने वाले इन सेवाभावियों का कार्य सभी सेवाओं से ऊपर है.

बीजेपी ने मनाई कुशाभाऊ की जन्मशताब्दी, सीएम ने ठाकरे के नाम पर योजनाएं शुरू करने का किया एलान

प्रदेश सबसे बुरे दौर से गुजरा : सीएम

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के समय विश्राम घाटों पर निरंतर सेवा में संलग्न सेवाभावी सम्मान के पात्र हैं, उन्होंने अतुलनीय कार्य किया है, जब दिवंगत व्यक्ति के परिजन और मित्र भी वहां आने से हिचकते थे, तब इन सेवाभावियों ने कोरोना से दिवंगत लोगों की अंत्येष्टि का कार्य सम्मान पूर्वक किया. सीएम ने बताया कि प्रदेश सबसे बुरे दौर से गुजरा है.

सीएम ने कोरोना को लेकर चेताया

अपने संबोधन में सीएम शिवराज ने लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी. उन्होंने कहा, 'कोरोना के लिए लोग असावधान न हों, केरल में मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन बहुत आवश्यक है. मध्यप्रदेश में 70 प्रतिशत आबादी को वैक्सीन का प्रथम डोज लग चुका है. आगामी 30 सितम्बर तक इसे शत-प्रतिशत पहुंचाने का लक्ष्य है, दूसरे डोज के लिए भी पात्रतानुसार लोगों को जागरूक रहकर वैक्सीन का डोज लगवाना है. करूणाधाम आश्रम में वैक्सीनेशन केन्द्र भी बनाया जाएगा'.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.