ETV Bharat / city

Bhopal Crime News: भोपाल पुलिस ने महज 3 घंटे में सुलझाया हत्या का मामला, पति निकला आरोपी

author img

By

Published : Oct 2, 2022, 9:55 AM IST

भोपाल पुलिस ने महज 3 घंटे में ही महिला की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. शनिवार रात को बोट क्लब पर रंजीत होटल के पास एक युवक ने गला रेत कर पत्नी की हत्या कर दी थी. बताया जा रहा है कि पति पत्नी में विवाद चल रहा था. मृतक महिला ने पति के खिलाफ थाने में मारपीट की रिपोर्ट भी लिखवाई थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. (Bhopal Crime News) (Wife murdered by stabbing at Boat Club) (Accused husband arrested in Bhopal) (Woman Murder in Bhopal)

Wife murdered by stabbing at Boat Club
भोपाल में रंजीत होटल के पास पत्नी की हत्या

भोपाल। श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र के बोट क्लब पर शनिवार रात एक महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. घटना रात 9:00 बजे के बाद की है. महिला की लाश बोट क्लब स्थित होटल रंजीत के पास मिली थी. मृतका के शव के पास कोई पहचान पत्र ना होने के कारण पुलिस ने सोशल मीडिया पर उसके फोटो जारी किए थे. इसके बाद महिला की शिनाख्त हुई. पुलिस ने उसके पति को गिरफ्त में ले लिया है.

पति के खिलाफ दर्ज कराई थी रिपोर्ट: भोपाल के कोतवाली एसीपी नागेंद्र पटेरिया ने बताया कि, शनिवार रात पुलिस को सूचना मिली कि बोट क्लब पर होटल रंजीत के पास एक महिला लहूलुहान हालत में पड़ी है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची, पुलिस उसे लेकर अस्पताल पहुंची जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. क्योंकि महिला के पास कोई पहचान पत्र नहीं मिला था इसलिए उसके फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया तब पता चला कि मृतका इकरा खान है. वह ऐशबाग इलाके की रहने वाली है और अभी वह अपनी मौसी के यहां रह रही है. कुछ साल पहले उसकी शादी करोंद निवासी मोहसिन के साथ हुई थी. मोहसिन ट्रैवल एजेंसी पर काम करता है. बीते दिनों महिला ने मोहसिन के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके बाद से वह मौसी के यहां रह रही थी.

MP: सिंगरौली में पति ने की पत्नी की हत्या, जबलपुर रेप के बाद गर्भवती हुई नाबालिग मानसिक विक्षिप्त

पति ने किया चाकू से हमला: इस दौरान उसने भोपाल रेवले स्टेशन के पास काम भी शुरू कर दिया था. बताया जाता है कि शनिवार को मोहसिन उसे बोट क्लब लेकर पहुंचा था और यहां दोनों के बीच विवाद हुआ. जिसके बाद मोहसिन ने उसे चाकू मार दिया और भाग निकला. हमले में गंभीर रूप से घायल हुई महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. देर रात ही पुलिस ने आरोपी मोहसिन को हिरासत में लिया है.

(Bhopal Crime News) (Wife murdered by stabbing at Boat Club) (Accused husband arrested in Bhopal) (Woman Murder in Bhopal)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.