ETV Bharat / city

करूणा अस्पताल की क्रूरता: अवैध गर्भपात की बना अड्डा, सोनोग्राफी मशीन जब्त, 300 फीट गहरे बोरवेल में डिस्पोज किए जाते थे भ्रूण

author img

By

Published : Apr 8, 2022, 8:30 PM IST

बैतूल में नाबालिग छात्रा का गर्भपात कराने के बाद चर्चा में आए करूणा अस्पताल प्रबंधन की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. छात्रा के गर्भपात के बाद पुलिस की जांच में 3 नए मामले सामने आए है. पुलिस ने अस्पताल से सोनोग्राफी की 2 मशीन जब्त की हैं. इन मशीनों से कितनी सोनोग्राफी की गई हैं इसकी जांच जारी है. जांच पूरी होने के बाद और भी मामले सामने आने की संभावना जताई जा रही है. (illegal abortion in Karuna Hospital Betul)

Karuna Hospital investigation
करूणा अस्पताल की मुश्किलें बढ़ी

बैतूल। करूणा अस्पताल की करतूतों का फिर एकबार फिर खुलासा हुआ है. यहां अवैध तरीके से गर्भपात करने और लिंग परीक्षण से जुड़े 3 और भी मामले सामने आए हैं. अस्पताल से सोनोग्राफी की दो मशीनें जब्त की गई है. एसपी सिमाला प्रसाद ने बताया कि जांच में पाया गया कि आमला की नाबालिग छात्रा का गर्भपात कराने के अलावा करूणा अस्पताल अवैध गर्भपात कराए जाने का अड्डा बना हुआ था. (Karuna Hospital Betul)

करूणा अस्पताल की क्रूरता

नाबालिग का गर्भपात कराने के बाद चर्चा में अस्पताल : पिछले दिनों आमला इलाके में 10 वीं क्लास की नाबालिग छात्रा के साथ ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक ने दुराचार किया था. नाबालिग गर्भवती हो गई थी. जिसका आरोपी के माता-पिता ने करूणा अस्पताल में महिला डॉक्टर की मदद से गर्भपात करा दिया था. मामले में पुलिस ने आरोपी प्रकाश भोजेकर, माया भोजेकर, राजेन्द्र और रामजी भोजेकर के साथ करूणा अस्पताल की डॉ वंदना कापसे को गिरफ्तार किया है. (illegal abortion in Karuna Hospital Betul)

Karuna Hospital investigation
बोरवेल में डाल दिया था भ्रूण

जांच में सामने आए 3 नए मामले : घटना के बाद से ही करूणा अस्पताल की लगातार जांच की जा रही है. जांच में पता चला कि अस्पताल में अवैध रूप से गर्भपात किए जाने के 3 अन्य मामले सामने आए हैं. जिसमें कोतवाली और चिचोली थाना क्षेत्र की 16 वर्षीय और 19 वर्षीय युवती का भी गर्भपात किया गया है. इसके अलावा एक 13 वर्षीय किशोरी ने खुद ही गर्भपात कराने की जानकारी पुलिस को दी है. (Karuna Hospital Gender Test)

आरोपियों पर बढ़ाई जाएगी धारा : एसपी ने बताया कि आमला थाना क्षेत्र की नाबालिग के गर्भपात का मामला सामने आने के बाद धीरे-धीरे और भी मामले सामने आने लगे हैं. लोगों को जानकारी लगते ही वह पुलिस से संपर्क कर रहे हैं. तीनों मामले में एक युवती दुराचार पीड़िता है. पुलिस ने बताया कि नए मामले सामने आने के बाद आरोपियों के खिलाफ अपराध की धाराओं में इजाफा किया जाएगा.

बोरवेल में मिला भ्रूण : पुलिस के मुताबिक आमला थाना क्षेत्र की नाबालिग का गर्भपात होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और भ्रूण के बारे में जानकारी जुटाई. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि गर्भपात के बाद भ्रूण को 300 फीट गहरे बोरवेल में डिस्पोज कर दिया गया था. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर बोरवेल से भ्रूण को बरामद कर लिया है. भ्रूण का आमला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पोस्टमार्टम किया गया है इसे डीएनए टेस्ट के लिए भी भेजा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.