ETV Bharat / briefs

आशा कार्यकर्ता के साथ सामूहिक दुष्कर्म, मारपीट के बाद आरोपियों ने की लूटपाट

author img

By

Published : Jun 29, 2019, 12:11 AM IST

बड़ौद थाना क्षेत्र के एक गांव के पास आशा कार्यकर्ता के साथ दो अज्ञात लोगों ने गैंगरेप किया और मारपीट भी की. महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

अज्ञात आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म को दिया अंजाम

आगर मालवा। बड़ौद थाना क्षेत्र के एक गांव के पास आशा कार्यकर्ता के साथ दो अज्ञात लोगों ने गैंगरेप किया और मारपीट भी की. साथ ही महिला के पास रखी नकदी लेकर आरोपी फरार हो गए. महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

अज्ञात आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म को दिया अंजाम

ये है मामला
⦁ बडौद ब्लॉक के एक गांव में पदस्थ आशा कार्यकर्ता बड़ौद से वापस घर जा रही थी.
⦁ रास्ते में दो अज्ञात लोगों ने महिला को दबोचकर सुनसान इलाके में ले गए.
⦁ दोनों आरोपियों ने महिला के साथ मारपीट की, फिर चाकू की नोक पर सामूहिक दुष्कर्म किया.
⦁ महिला के पास रखे रुपये लेकर फरार हो गए.
⦁ घर पहुंचकर महिला परिजनों के साथ शिकायत करने कोतवाली पहुंची.
⦁ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गयी.
⦁ जांच अधिकारी उपनिरीक्षक संगीता शर्मा ने बताया कि मौके से कुछ सबूत मिले हैं, जिसके आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Intro:आगर मालवा
-- जिले के बडौद थाना क्षेत्र के ग्राम झोंटा चौकी की समीप एक आशा कार्यकर्ता के साथ दो अज्ञात लोगों द्वारा दुष्कर्म कर उसके साथ मारपीट की गई। वही महिला के पास रखी नगदी लेकर बदमाश फरार हो गए। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश आरम्भ कर दी है।


Body:जानकारी अनुसार बडौद ब्लॉक के एक गांव में पदस्थ आशा कार्यकर्ता बडौद से अपना कुछ काम करके जब वापस अपने गांव लौट रही थी ग्राम झोटा चौकी के समीप बस से उतरने के बाद जब वह अपने गांव के रास्ते जा रही थी तभी दो अज्ञात लोग आए और उसे दबोचकर सुनसान इलाके में ले गए जहाँ दोनों लोगो ने उसके साथ सामूहिक रूप से दुष्कर्म किया इतना ही नही दोनों ने महिला के साथ मारपीट भी की और महिला के पास रखे रुपये लेकर फरार हो गए। जैसे-तैसे महिला सड़क तक पहुंची और अपने परिजनों से संपर्क किया। परिजन महिला को सीधे कोतवाली थाने लाये यहाँ से महिला की रिपोर्ट दर्ज कर उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।


Conclusion:इस मामले की तफ्तीश कर रही उपनिरीक्षक संगीता शर्मा ने बताया कि महिला के साथ दो लोगो द्वारा दुष्कर्म किया गया है। मौके से कुछ सबूत मिले है उसके आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

बाइट- संगीत शर्मा, उपनिरीक्षक कोतवाली थाना आगर मालवा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.