ETV Bharat / briefs

शिवराज के नए मंत्रियों को वल्लभ भवन में दिए गए अस्थायी कमरे

author img

By

Published : Jul 2, 2020, 7:16 PM IST

शिवराज मंत्रिमंडल में शामिल 20 कैबिनेट और 8 राज्यमंत्रियों को सामान्य प्रशासन विभाग ने वल्लभ भवन क्रमांक 1 में टेम्परेरी कक्ष आवंटित किये गए हैं.

Temporary room allocation to ministers in bhopal
Temporary room allocation to ministers in bhopal

भोपाल। काफी इंतजार के बाद गुरुवार को शिवराज के मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया, जिसमें 20 कैबिनेट मंत्री और 8 राज्यमंत्रियों ने शपथ ली है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इन मंत्रियों को तात्कालिक रूप 5 जुलाई तक वल्लभ भवन क्रमांक 1 में कक्ष आबंटित किये हैं.

मंत्री और उनके कैबिन

कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव को कक्ष क्रमांक 546, बिसाहूलाल सिंह को 545, विजय शाह को 516, जगदीश देवड़ा को 544, यशोधरा राजे सिंधिया को 540, भूपेन्द्र सिंह को 543, एदल सिंह कंषाना को 542, बृजेन्द्र प्रताप सिंह को 541, विश्वास सारंग को 538, प्रभुराम चौधरी को 535, इमरती देवी को 537, प्रद्युमन सिंह तोमर को 534, महेन्द्र सिंह सिसोदिया को 536, प्रेमसिंह पटेल को 520, ओम प्रकाश सकलेचा को 519, ऊषा ठाकुर को 518, अरविंद भदौरिया को 517, मोहन यादव को 515, हरदीप सिंह डंग को 514 और राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव को कक्ष क्रमांक 513 आबंटित किया गया है.

वहीं राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाहा को वल्लभ भवन क्रमांक एक में कक्ष क्रमांक 327, इंदर सिंह परमार को 213, राम खेलावन पटेल को 241, राम किशोर कांवरे को 242, बृजेन्द्र सिंह यादव को 228, गिर्राज डंडोतिया को 227, सुरेश धाकड़ को 145और ओपीएस भदौरिया को कक्ष क्रमांक 130 दे दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.