ETV Bharat / briefs

लोकसभा चुनावः विश्वविद्यालयों-महाविद्यालयों में नये वोटरों को जागरूक करेगी NSUI-ABVP

author img

By

Published : Mar 25, 2019, 9:31 AM IST

लोकसभा चुनाव का रंग धीरे-धीरे मतदाताओं के सिर चढ़कर बोलने लगा है. बीजेपी-कांग्रेस प्रचार-प्रसार के लिए सहयोगियों को साधना भी शुरु कर दिया है. इस बीच छात्र संघ ने भी कमर कस ली है. एनएसयूआई और एबीवीपी के सदस्यों ने भी पार्टी के प्रचार-प्रसार के लिए कमर कस ली है.

भोपाल

भोपाल। लोकसभा चुनाव का रंग धीरे-धीरे मतदाताओं के सिर चढ़कर बोलने लगा है. बीजेपी-कांग्रेस प्रचार-प्रसार के लिए सहयोगियों को साधना भी शुरु कर दिया है. इस बीच छात्र संघ ने भी कमर कस ली है. एनएसयूआई और एबीवीपी के सदस्यों ने भी पार्टी के प्रचार-प्रसार के लिए कमर कस ली है.

कॉलेज

लोकसभा चुनाव का शंखनाद होते ही मतदाताओं को रिझाने के लिए सभी दलों ने कमर कस ली है, जबकि एनएसयूआई और एबीवीपी ने भी प्रचार अभियान की कमान संभाल ली है, नए वोटरों को लुभाने के लिए एनएसयूआई-एबीवीपी प्रदेश के विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों में कार्यक्रम शुरु कर दिए हैं. एबीवीपी के प्रदेश उपाध्यक्ष बंटी चौहान ने बताया कि भोपाल के 52 कैंपस में 400 से ज्यादा छात्र-छात्राओं को एकत्रित कर भारत गौरव यात्रा निकालने की तैयारी की है, जिसके तहत शहर भर में मतदान के लिए छात्र-छात्राओं को जागरूक किया जाएगा और सरकार की योजनाओं को छात्र-छात्राओं तक पहुंचाया जाएगा.

वहीं, एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष विवेक त्रिपाठी ने बताया कि विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है और कांग्रेस की सरकार केंद्र में बने, इसके लिए एनएसयूआई कड़ी मेहनत करने को तैयार है.

Intro:लोकसभा चुनाव को अब कुछ ही समय रह गया है ऐसे में दोनों ही राष्ट्रीय पार्टी ने लोकसभा चुनाव का शंखनाद अपने अपने क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार के साथ शुरू कर दिया है ऐसे में छात्र संघ ने भी कमर कस ली है लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एनएसयूआई और एबीवीपी अपनी अपनी पार्टी के प्रचार प्रसार में मैदान में उतर गया है लोकसभा चुनाव के मध्य नजर क्या है छात्र राजनीति की तैयारियां यह बताया एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष बंटी चौहान ने


Body:लोकसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है दोनों ही राष्ट्रीय पार्टी चुनाव प्रचार में अपने अपने क्षेत्रों में कड़ी मेहनत के साथ उतर चुकी हैं वही छात्र राजनीति भी मैदान में उतर चुकी है लोकसभा चुनाव को अब कुछ ही समय रह गया है कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार भी घोषित कर दिए हैं वहीं भारतीय जनता पार्टी की भी लिस्ट आना शुरू हो गई है भूत स्तर पर भी काम जोरों पर चल रहा है ऐसे में छात्र राजनीति अपनी अपनी पार्टियों को लेकर उनके प्रचार प्रसार को लेकर दुरुस्त हो गई है एनएसयूआई और एबीवीपी ने अपने अपने स्तर पर काम शुरू कर दिया है नए वोटरों को लुभाने के लिए एनएसयूआई और एबीवीपी ने प्रदेश के तमाम विश्वविद्यालय महाविद्यालय मैं वोटरों को लुभाने के लिए चैंपियन चलाना शुरू कर दिए हैं एबीवीपी के प्रदेश उपाध्यक्ष बंटी चौहान ने बताया लोकसभा चुनाव को कुछ ही समय रह गया है इसके लिए एबीवीपी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है एबीवीपी ने भोपाल के 52 कैंपस में 400 से ज्यादा छात्र-छात्राओं को एकत्रित कर भारत गौरव यात्रा निकालने की तैयारी की है इस यात्रा के तहत शहर भर में मतदान के लिए छात्र-छात्राओं को जागरूक किया जाएगा एवं पिछली सरकार की योजनाओं को छात्र-छात्राओं तक पहुंचाया जाएगा पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जहां छात्राओं के लिए तमाम योजनाएं बनाई और उस पर काम भी किया वहीं रोजगार के अवसर प्रदान किए पिछली सरकार की योजनाओं को छात्रों तक पहुंचाना एवं कॉलेजेस में नए वोटरों को लुभाने का काम एबीवीपी तीन चरणों में करेगी पहले चरण में नए वोटरों को लुभाने का काम करेंगे दूसरे चरण में भारत गौरव यात्रा निकाली जाएगी और तीसरे चरण में बस्ती मोहल्ले में जाकर युवाओं को एकत्रित कर उन्हें मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे उन्हें बताएंगे कि उनका एक वोट कितना महत्वपूर्ण है इसी तरह एबीवीपी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तैयारियां शुरू कर दी है बहुत जल्द शहर में भारत गौरव यात्रा निकाली जाएगी जिसमें हजार से ज्यादा छात्र छात्राओं के होने का दावा एबीवीपी ने किया है वहीं दूसरी और एनएसयूआई जिसकी सरकार 15 साल बाद सत्ता में है ऐसे में एनएसयूआई की भूमिका और भी मजबूत हो जाती है एनएसयूआई ने बताया लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली में राहुल गांधी के नेतृत्व में एनएसयूआई की अहम बैठक रखी गई जिसमें तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई इसमें एनएसयूआई ने नए वोटरों को लुभाने के लिए कैंपस में जाकर छात्र-छात्राओं को वर्तमान सरकार ने युवाओं के लिए रोजगार के लिए जो तमाम साधन उपलब्ध कराए हैं उसके बारे में युवाओं को बताएंगे बूथ स्तर पर काम करेंगे साथ ही विश्वविद्यालय में कैंपियन चलाएंगे और इस कैंपेन में ज्यादा से ज्यादा छात्र छात्राओं को एकत्रित कर कमलनाथ सरकार की तमाम योजनाओं के बारे छात्र-छात्राओं को अवगत कराएंगे साथ ही उन्होंने कहा पिछली सरकार में जिस तरह से मध्यप्रदेश में शैक्षणिक राजनीति की गई थी इस सरकार में उस चीज की पुनरावृत्ति ना हो विश्वविद्यालय शिक्षा का मंदिर है और मंदिर को दूषित ना किया जाए एक हेल्दी माहौल विश्वविद्यालय में रहे केवल शिक्षा की बातों रोजगार के साधन कैसे उपलब्ध कराए जाए इस पर चर्चा हो ऐसा हम माहौल विश्वविद्यालय में बनाएंगे लोकसभा चुनाव के लिए हमने या तैयारियां शुरू भी कर दी है जिसमे हमने तमाम विश्वविद्यालय में अपनी टीम भी बना ली है और प्रत्येक विश्वविद्यालय में प्रभारी बनाए गए हैं जो कि छात्र-छात्राओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करेंगे एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी ने बताया कि हमने विधानसभा चुनाव के बाद से ही लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है और इस बार भी कांग्रेस की सरकार केंद्र में बने इसके लिए एनएसयूआई कड़ी मेहनत कर मैदान में उतर चुकी है


byte- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रदेश उपाध्यक्ष बंटी चौहान
byte- एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी


Conclusion:लोकसभा चुनाव को लेकर एबीवीपी और एनएसयूआई दोनों ने ही कमर कस ली है विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को एकत्रित कर मतदान के लिए प्रोत्साहित करना अपनी सरकार की योजनाओं से उन्हें अवगत कराना ऐसे तमाम लाइनिंग के साथ एनएसयूआई और एबीवीपी ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है दोनों ही छात्र राजनीति दल अपनी अपनी पार्टी को जिताने के लिए कड़ी टक्कर के साथ मैदान में उतर चुके हैं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.