ETV Bharat / briefs

नानकराम गौसेवा समिति ने किया बैलों का पूजन, श्रेष्ठ गौपालकों को किया पुरस्कृत

author img

By

Published : Aug 18, 2020, 10:52 PM IST

बैतूल जिले के धाबला गांव में नानकराम गौ सेवा समिति ने पोला पर्व पर बैलों का पूजन किया.

Oxen worshiped on pola festival
पोला पर्व पर किया गया बैलों का पूजन

बैतूल। पोला पर्व पर जिले के धाबला गांव में नानकराम गौ सेवा समिति द्वारा बैलों का पूजन किया गया. इस दौरान समिति के सदस्यों ने शासन के सभी निर्देशों का पालन भी किया. ताप्ती नदी के तट पर बसे धाबला में विगत 11 सालों से नानकराम गौ सेवा समिति पोला पर्व पर आयोजन करता आया है. जिसमें श्रेष्ठ गौ पालकों को सम्मानित भी किया जाता है.

Oxen worshiped on pola festival
पोला पर्व पर किया गया बैलों का पूजन

समिति बूढ़े मवेशियों को पालने वाले कृषकों को भी सम्मानित करती है, साथ ही पोला पर्व पर सबसे सुंदर एवं आकर्षक बैल की जोड़ी को भी विशेष पुरस्कार प्रदान किया जाता है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव के पर्यावरण प्रेमी नानकराम सोलंकी की स्मृति में समिति का निर्माण कर आयोजन किया जाता है. इस वर्ष पोला पर्व पर ताप्ती तट पर पौधरोपण भी किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.