ETV Bharat / briefs

अब तक नहीं कराई गई नालों की सफाई, अतिक्रमण के कारण हालात और अधिक बदतर

author img

By

Published : Jun 26, 2019, 5:42 PM IST

Updated : Jun 26, 2019, 6:07 PM IST

शहर में नाले की सफाई को लेकर निगम प्रशासन निष्क्रिय है. शहर में 4 या 5 दिन में मानसून आने वाला है, लेकिन अभी तक प्रशासन और नगर निगम ने नालों की सफाई नहीं कराई है.

नालों की सफाई

ग्वालियर। मौसम विभाग के मुताबिक ग्वालियर चंबल अंचल में मानसून 5 से 6 दिन में सक्रिय हो जाएगा, लेकिन नगर निगम प्रशासन नालों की सफाई को लेकर अभी भी निष्क्रिय नजर आ रहा है. शहर में लगभग आधा सैकड़ा से अधिक नाले ऐसे हैं, जिन पर अतिक्रमण है और लोगों ने नालों पर घर बना लिए हैं.

नालों की सफाई


शहर में नाले की सफाई के लिए नगर निगम करोड़ों रुपए खर्च करता है, लेकिन जमीनी हकीकत में ये कहीं नजर नहीं आती है. कागजों पर ही साफ-सफाई दिखा दी जाती है. एक सैकड़ा से अधिक नाले ऐसे हैं, जिन पर लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है, लेकिन प्रशासन का इनकी तरफ कोई ध्यान नहीं है. नगर निगम नेता प्रतिपक्ष कृष्णराव दीक्षित का कहना है कि 4 या 5 दिन में मानसून आने वाला है, लेकिन अभी तक प्रशासन और नगर निगम ने नालों की सफाई नहीं कराई है.


ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर का कहना है कि नाले और सीवर की सफाई के लिए टेंडर कराए जाते हैं, लेकिन बारिश का बहाव इतना तेज होता है कि किनारों से सटे घरों में पानी पहुंच जाता है.

Intro:ग्वालियर- मौसम विभाग के अनुसार ग्वालियर चंबल अंचल में मानसून 5 से 6 दिन में सक्रिय हो जाएगा ।।लेकिन जिला प्रशासन नालों की सफाई को लेकर अभी भी निष्क्रिय नजर आ रहा है। ग्वालियर शहर में लगभग आधा सैकड़ा से अधिक नाले ऐसे हैं जिन पर अतिक्रमण है और लोगों ने नालों पर घर बना लिए हैं। ऐसे में शहर से निकलने वाला बारिश का पानी घरों तक प्रवेश कर जाता है और बाढ़ जैसे हालात हो जाते हैं। प्रशासन ने अभी तक इन नालों की सफाई का काम शुरू नहीं किया है। अभी भी ग्वालियर नगर निगम और प्रशासन बारिश का इंतजार कर रहा है हालांकि हर साल नाला सफाई सिर्फ कागजों में होती रही हैं।


Body:शहर में नाला सफाई हो सीवर सफाई के लिए नगर निगम करोडो रुपए खर्च करता है लेकिन सफाई का आलम यह है कि अभी तक सिर्फ नाला सफाई और सीवर सफाई कागजों में होती रही है एक सैकड़ा से अधिक नाले ऐसे हैं जिन पर लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है लेकिन प्रशासन का इनकी तरफ कोई ध्यान नहीं है नगर निगम नेता प्रतिपक्ष कृष्णराव दीक्षित का कहना है के 4 या 5 दिन में मानसून आने वाला है लेकिन अभी तक प्रशासन और नगर निगम ने नालों की सफाई नहीं कराई है। ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवालकर का कहना है कि नाला और सीवर सफाई के लिए सफाई कर्मी और टेंडर कराए जाते हैं लेकिन इस बार बारिश का बहाव इतना तेज होता है। किनारों से सटे घरों में पानी पहुंच जाता है लेकिन समय-समय पर नाला सफाई कराई जाती है। बरहाल अभी तक शहर में नाला सफाई और सीवर सफाई हुई है या नहीं यह तो मानसून आने के बाद ही पता चलेगा। लेकिन इतना जरूर है कि जिम्मेदार प्रशासन अधिकारी ने अभी तक इस ओर ध्यान नहीं दिया है।


Conclusion:बाईट - कृष्णराव दीक्षित , नेता प्रतिपक्ष

बाईट -विवेक नारायण शेजवालकर , सांसद
Last Updated :Jun 26, 2019, 6:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.