ETV Bharat / bharat

सिक्किम दुर्घटना: पुष्पचक्र अर्पित करने के बाद 16 जवानों के पार्थिव शरीर घर भेजे गए

author img

By

Published : Dec 25, 2022, 7:21 AM IST

शनिवार को सिलीगुड़ी शहर के पास बागडोगरा हवाई अड्डे पर एक कार्यक्रम में दिवंगत सैनिकों के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित किये गये. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में जान गंवाने वाले 16 सैन्यकर्मियों के पार्थिव शरीर दोपहर साढे 12 बजे बागडोगरा हवाई अड्डे पर लाये गये, जिसके कुछ देर बाद इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

Sikkim accident
सैनिकों को दी गई श्रद्धांजलि

बागडोगरा/गंगटोक: सिक्किम के जेमा में एक दिन पहले हुई सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले 16 सैन्यकर्मियों को पश्चिम बंगाल के बागडोगरा हवाई अड्डे पर शनिवार को पुष्पचक्र अर्पित किये जाने के बाद उनके पार्थिव शरीर उनके घर भेज दिये गये. पुष्पचक्र अर्पित किये जाने के कार्यक्रम के बाद, 15 पार्थिव शरीर वायुसेना के विशेष विमान से देश के विभिन्न हवाई अड्डों के लिए भेजे गये, जहां से उन्हें अपने शहरों या गांवों में ले जाया जाएगा. बिहार के खगड़िया जिला निवासी नायब सूबेदार चंदन कुमार मिश्रा का पार्थिव शरीर सड़क मार्ग से उनके पैतृक निवास स्थान पर ले जाया गया.

  • A wreath-laying ceremony for Indian Army soldiers who lost their lives in a road accident in Sikkim yesterday held at Bagdogra Airport in West Bengal pic.twitter.com/2XliBmVuPW

    — ANI (@ANI) December 24, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सेना के एक अधिकारी ने कहा कि पार्थिव शरीरों के दिवंगत सैनिकों के निवास स्थानों पर पहुंचने के बाद, सेना के स्थानीय अधिकारी उन्हें (पार्थिव शरीर को) परिवार के सदस्यों को सौंपने में समन्वय करेंगे और पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. शनिवार को सिलीगुड़ी शहर के पास बागडोगरा हवाई अड्डे पर एक कार्यक्रम में दिवंगत सैनिकों के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित किये गये. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में जान गंवाने वाले 16 सैन्यकर्मियों के पार्थिव शरीर दोपहर साढे 12 बजे बागडोगरा हवाई अड्डे पर लाये गये, जिसके कुछ देर बाद इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

दिवंगत सैनिकों को बंदूक से सलामी दी गई. सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद, मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग, त्रिशक्ति कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल वीपीएस कौशिक और थलसेना एवं वायुसेना के अन्य अधिकारियों ने दिवंगत सैनिकों को श्रद्धांजलि दी.

इससे पहले, पार्थिव शरीरों को पूर्वी सिक्किम स्थित लिबिंग हेलीपैड से उत्तरी पश्चिम बंगाल में सिलीगुड़ी शहर के नजदीक स्थित बागडोगरा हवाई अड्डे लाया गया. दिवंगत सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए अस्पताल में नागरिक प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. पार्थिव शरीर को सेना के वाहनों से गंगटोक के पास स्थित सोचेथांग लाया गया. नागरिक प्रशासन एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए मौजूद थे. सेना के बयान के मुताबिक, दुर्घटना का शिकार हुआ ट्रक सुबह के समय चत्तेन से थांगू की ओर जा रहे तीन वाहनों के काफिले में शामिल था.

पढ़ें: सिक्किम हादसा : जान गंवाने वाले सैनिकों को दी जाएगी श्रद्धांजलि

बयान के अनुसार, रास्ते में जेमा में वाहन एक तीखे मोड़ पर सड़क से फिसल कर खाई में गिर गया था और तीन जूनियर कमीशंड अधिकारियों (जेसीओ) समेत 16 सैन्यकर्मियों की जान चली गई थी. तत्काल बचाव अभियान शुरू किया गया और चार घायल जवानों को हेलीकॉप्टर के जरिये सिलीगुड़ी ले जाया गया और उनका एक सैन्य अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. सेना के अनुसार, दुर्घटना में जान गंवाने वाले सैनिकों में 285 मेडिकल रेजिमेंट के नायब सूबेदार चंदन कुमार मिश्रा और नायब सूबेदार ओंकार सिंह, 26 मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री के एल/हवलदार गोपीनाथ माकुर, सिपाही सुखा राम, हवलदार चरण सिंह और नायक रविंदर सिंह थापा शामिल हैं.

मिश्रा बिहार के खगड़िया, ओंकार सिंह पंजाब के पठानकोट, माकुर पश्चिम बंगाल के बांकुरा, सुखा राम राजस्थान के जोधपुर, चरण सिंह उत्तर प्रदेश के लखनऊ और थापा उत्तराखंड के पंतनगर के रहने वाले थे. सेना ने कहा कि मृतकों में 221 फील्ड रेजीमेंट के नायक वैशाख एस और नायक प्रमोद सिंह भी शामिल हैं, जबकि 25 ग्रेनेडियर्स के चार सैनिकों-एल/नायक भूपेंद्र सिंह, नायक श्याम सिंह यादव, नायक लोकेश कुमार और ग्रेनेडियर विकास कुमार की भी इस दुर्घटना में जान चली गई. वैशाख केरल के पलक्कड़, प्रमोद सिंह बिहार के आरा, भूपेंद्र सिंह उत्तर प्रदेश के एटा, यादव उत्तर प्रदेश के उन्नाव, लोकेश उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर और विकास कुमार हरियाणा स्थित फतेहाबाद के रहने वाले थे.

सेना ने बताया कि 8 राजस्थान राइफल्स से सूबेदार गुमान सिंह और एल/हवलदार अरविंद सिंह, 113 इंजीनियर रेजिमेंट के एल/नायक सोमबीर सिंह और 1871 फील्ड रेजिमेंट के एल/नायक मनोज कुमार भी दुर्घटना में जान गंवाने वाले सैनिकों में शामिल हैं. गुमान सिंह राजस्थान के जैसलमेर, अरविंद सिंह हरियाणा के भिवानी, सोमबीर सिंह हरियाणा के हिसार और मनोज कुमार राजस्थान स्थित झुंझुनू के रहने वाले थे.

पढ़ें: उत्तरी सिक्किम में सेना का ट्रक खाई में गिरा, 16 जवान शहीद

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.