ETV Bharat / bharat

MP Election 2023: एमपी में आज प्रधानमंत्री मोदी और प्रियंका गांधी, जानिए चुनाव में किसे कितना मिलेगा फायदा

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 5, 2023, 11:40 AM IST

Updated : Oct 5, 2023, 1:03 PM IST

एमपी विधानसभा चुनाव 2023 से पहले पीएम मोदी और प्रियंका गांधी आज एक ही साथ एमपी का दौरा करने के लिए आ रहे हैं. आइए जानते हैं चुनाव में किसे कितना मिलेगा फायदा-

MP Election 2023
एमपी में आज प्रधानमंत्री मोदी और प्रियंका गांधी

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर भले ही तारीखों का ऐलान न हुआ हो, लेकिन बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं की धुआंधार रेलियां प्रदेश में हो रही हैं. आज मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां जबलपुर में सभा को संबोधित करेंगे, वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी धार के मोहनखेड़ा में कांग्रेस की जनता आक्रोश यात्रा के समापन में सभा को संबोधित करेंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 दिन में तीसरी बार मध्य प्रदेश आ रहे हैं, आज वे जबलपुर में रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती के मौके पर रानी दुर्गावती स्मारक का शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी सभा स्थल पर रोड शो भी करेंगे, उसके लिए सभा स्थल पर डम के बीच अलग से रोड शो के लिए स्थाई सड़क बनाई गई है.

11 दिन में पीएम मोदी का एमपी में तीसरा दौरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले 11 दिन में तीसरी बार मध्य प्रदेश के दौरे पर आज जबलपुर आ रहे हैं, 2 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी ने ग्वालियर में रैली की थी. इसके पहले पीएम मोदी भोपाल में कार्यकर्ता महासम्मेलन को संबोधित किया था. 10 साल के कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 34 बार मध्य प्रदेश आ चुके हैं और आज वह 36वीं बार मध्य प्रदेश के जबलपुर आ रहे हैं.

रानी दुर्गावती स्मारक का शिलान्यास: पीएम मोदी जबलपुर की कैंट विधानसभा में स्थित सेना की गिरीसन ग्राउंड में एक विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे, कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोंडवाना की महान शासिका वीरांगना रानी दुर्गावती के स्मारक का शिलान्यास भी करेंगे. स्मारक और संग्रहालय में वीरांगना रानी दुर्गावती की अष्टधातु से बनी प्रतिमा लगाई जाएगी, यह प्रतिमा करीब 52 फीट ऊंची होगी.

12000 करोड़ के प्रोजेक्ट: इसके अलावा देश के अलग-अलग शहरों से जुड़े 12 हजार 600 करोड़ से ज्यादा के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का भूमि पूजन और लोकार्पण करेंगे, प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में करीब 2200 से ज्यादा बसों से आसपास के इलाकों से लोगों को लाया जा रहा है.

Also Read:

प्रियंका गांधी धार में करेंगे सभा को संबोधित: अगर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी आज इंदौर के पास स्थित धार जिले के मोहनखेड़ा में एक सभा को संबोधित करेंगी, कांग्रेस द्वारा प्रदेश भर में निकाली जा रही रही जन आक्रोश यात्रा का समापन भी प्रियंका गांधी की सभा में किया जाएगा. प्रियंका गांधी की सभा में मालवा क्षेत्र के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और आम लोगों को लाया जा रहा है, कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ दिग्विजय सिंह सहित कांग्रेस के तमाम नेता मौजूद होंगे.

आम सभा को संबोधित करने के पहले प्रियंका गांधी आदिवासी बहुल जिले धार के मोहनखेड़ा में आदिवासी नायक टंट्या मामा की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगी. कांग्रेस धार जिले के मोहनखेड़ा से चुनाव प्रचार को शुभ मानती आई है, यही वजह है कि 1977 में इंदिरा गांधी 2000 में सोनिया गांधी यहां आ चुकी है और चुनावी सभा को संबोधित कर चुकी हैं. वैसे देखा जाए तो प्रियंका गांधी मोहनखेड़ा के आदिवासी अंचल से आसपास के 6 जिलों को साधने की कोशिश में है, इसी तरह 130 साल से ज्यादा पुराने जैन समाज के तीर्थ स्थल पर पहुंचकर प्रियंका गांधी जैन समाज को भी साधने की कोशिश कर रही हैं.

Last Updated : Oct 5, 2023, 1:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.