ETV Bharat / bharat

मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का नीतीश कुमार पर निशाना, कहा- सब हैं भ्रष्टाचारी, केजरीवाल पर बोले- कथनी और करनी में फर्क

author img

By

Published : Apr 30, 2023, 5:03 PM IST

Updated : Apr 30, 2023, 5:38 PM IST

रविवार को उज्जैन पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कर्नाटक चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया. तोमर ने एकजुट हो रहे तीसरे मोर्चे पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कथनी और करनी में फर्क होता है.

Narendra Singh Tomar  Narendra Singh Tomar
उज्जैन में मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

उज्जैन में मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

उज्जैन। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर रविवार को बड़नगर पहुंचकर प्रधानमंत्री के 'मन की बात' के 100वें एपिसोड को कार्यक्रम में सम्मिलित होकर सुना और इसके बाद नरेंद्र सिंह तोमर उज्जैन पहुंचे. यहां उन्होंने भगवान महाकाल के दरबार पहुंचकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया. नरेंद्र सिंह तोमर के साथ कई कार्यकर्ता भी मौजूद थे. गर्भ गृह में प्रवेश नहीं होने के कारण नरेंद्र सिंह तोमर ने गर्भ गृह की चौखट से ही भगवान महाकाल का पूजन अभिषेक कर आशीर्वाद लिया. बाबा महाकाल के दर्शन के बाद केंद्रीय मंत्री ने कर्नाटक चुनाव में जीत का दावा किया व नीतीश कुमार द्वारा विपक्ष की सभी पार्टियों को एकजुट करने को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा. कृषि मंत्री ने कहा कि जो पार्टियां एकजुट हो रही, सब भ्रष्टाचारी हैं. वहीं केजरीवाल की कथनी और करनी में भी फर्क बताया.

Also Read

जनता जानती है कौन भ्रष्ट है: कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कर्नाटक में राज्य और केंद्र सरकार दोनों ने मिलकर जनता के लिए अभूतपूर्व काम किया है. जनता का आशीर्वाद हमें मिलेगा और भारतीय जनता पार्टी की भारी बहु मतों से जीत होगी. नीतीश कुमार द्वारा विपक्ष को एकजुट करने के सवाल पर तोमर ने कहा कि भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई की जंग छिड़ी हुई है. प्रधानमंत्री ने स्पष्ट कहा कि ना मैं खाऊंगा, ना खाने दूंगा. अब जब यह कार्रवाई हो रही है तो सारे भ्रष्टाचारी एकजुट हो रहे हैं. भारत की जनता जानती है कौन भ्रष्ट है, कौन इमानदार है, नरेंद्र मोदी को समर्थन मिलेगा. भारत की जनता को नरेंद्र मोदी पर भरोसा है. अरविंद केजरीवाल को लेकर कहा कि उनकी कथनी और करनी में बहुत फर्क है जनता सब समझती है.

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने गर्भ गृह द्वार से बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया, नंदी हॉल में बैठकर केंद्रीय मंत्री शिव साधना में लीन नजर आए. मंदिर समिति ने भी केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का लड्डू प्रसाद जी तस्वीर भेंट कर स्वागत सत्कार किया.

Last Updated : Apr 30, 2023, 5:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.