ETV Bharat / bharat

Rewa Road Accident: कार अनियंत्रित होकर 20 फीट खाई में गिरी, 4 लोगों की मौत, 2 गंभीर घायल

author img

By

Published : Jun 29, 2023, 6:55 AM IST

रीवा जिले के देवास मोड़ एक कार अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई. हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौत हो गई, जबक 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. ये लोग प्रयागराज से रीवा के क्योटी वाटरफॉल घूमने आ रहे थे.

Rewa Road Accident
कार अनियंत्रित होकर 20 फीट खाई में गिरी, 4 लोगों की मौत, 2 गंभीर घायल

कार अनियंत्रित होकर 20 फीट खाई में गिरी, 4 लोगों की मौत, 2 गंभीर घायल

रीवा। जिले के गढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में कार सवार एक यात्री की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन अन्य कार सवार यात्रियों ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया. हादसे में दो लोग गंभीर गंभीर रूप से घायल हैं. जिन्हें उपचार के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कार में कुल 6 लोग सवार थे.

क्योटी वॉटरफॉल घूमने जा रहे थे : पुलिस के अनुसार ये हादसा देवास मोड़ पर हुआ. दो अलग-अलग कारों में 11 लोग उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से रीवा के क्योटी वाटरफॉल घूमने आ रहे थे. क्रेटा कार में सवार 6 यात्री आगे थे. जबकि दूसरी कार में सवार 5 लोग तकरीबन आधा किलोमीटर पीछे थे. बुधवार देर शाम 6 बजे क्रेटा कार जैसे ही क्योटी वॉटर फॉल से 5 किलोमीटर पहले देवास मोड़ के समीप पहाड़ी पर पहुंची तो वह अनियंत्रित होकर पलट गई और 20 फीट नीचे खाई में जा गिरी. हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई.

घायलों का इलाज संजय गाधी अस्पताल में : आसपास मौजूद लोग एकत्रित होकर घटनास्थल पर पहुंचे और कार सवार घायलों को बाहर निकाला. वहीं हादसे के कुछ देर बाद दूसरी कार में सवार अन्य लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे. हादसा देखकर उनके होश उड़ गए. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने तत्काल 108 एंबुलेंस को घटनास्थल पर बुलाया.

ये खबरें भी पढ़ें...

ये हैं मृतकों के नाम : घटना की सूचना मिलते ही घायलों का हाल जानने एसडीएम और तहसीलदार संजय गांधी अस्पताल पहुंचे. नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला ने बताया "क्रेटा कार पहाड़ी पर अनियंत्रित होकर पलटी. कार में 6 यात्री सवार थे. जिनमें से 4 लोगों की मौत हो गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पंकज जयसवाल, सत्यजीत चटर्जी, मनीष जयसवाल, शिवम केशरवानी की कार हादसे में मौत हो गई."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.