ETV Bharat / bharat

Mechanic On Call: टू-व्हीलर ठीक करने पुरुष नहीं पहुंचेंगी महिलाएं, देश के इस शहर में शुरू हुई वन कॉल सर्विस

author img

By

Published : Jun 20, 2023, 11:57 AM IST

Mechanic on Call Service: मध्यप्रदेश के इंदौर में आज यानि 20 जून से अब महिला मैकेनिकों की एक कॉल पर आपके टू-व्हीलर वाहन ठीक करने पहुंचेंगी. मैकेनिक ऑन कॉल सुविधा का लाभ लेने के लिए 08982121353 पर फोन कॉल करके संपर्क कर सकते हैं.

mechanic on call service starting in indore
इंदौर में मैकेनिक ऑन कॉल सेवा शुरू

इंदौर में मैकेनिक ऑन कॉल सेवा शुरू

इंदौर। अगर घर लौटते समय आपकी टू-व्हीलर गाड़ी खराब हो गई है तो आपको परेशान होने या घबराने की जरुरत नहीं है, दरअसल इंदौर में अब महिला मैकेनिकों की ओर से 20 जून यानि आज से मैकेनिक ऑन कॉल सेवा शुरू की गई है. देश में अपनी अलग तरह की यह पहली सेवा है, जिसमें ट्रेंड महिला मैकेनिक एक फोन कॉल पर आपके पास पहुंचकर टू-व्हीलर रिपेयरिंग की सुविधा मुहैया कराएंगी.

मैकेनिक ऑन कॉल सेवा की शुरुआतः महिला मैकेनिक टू व्हीलर रिपेयरिंग में मैकेनिक ऑन कॉल सेवा की शुरुआत की. मैकेनिक ऑन कॉल सुविधा का लाभ लेने के लिए एक फोन कॉल 08982121353 पर संपर्क कर सकते हैं. लिहाजा शहर के 3 सर्विस सेंटर जिनमें पिपल्याहाना, पालदा और हवा बंगला क्षेत्र से जो भी निकटतम होगा, वहां से मैकेनिक मौके पर पहुंचकर अपने ग्राहकों हो उनके वाहनों की रिपेयरिंग सुविधा उपलब्ध करा सकेगी.

3 महीने की ट्रेनिंग देने के बाद शुरू किया महिला मैकेनिक गैराजः दरअसल रोजगार के पुरुष प्रधान सेक्टर में महिलाओं की भागीदारी के साथ उनके सशक्तिकरण के लिए इंदौर की समान सोसाइटी द्वारा कुछ वर्ष पूर्व महिलाओं को टू व्हीलर रिपेयरिंग की 3 महीने की ट्रेनिंग देने के बाद जो महिला मैकेनिक गैराज शुरू किया था. वह अब करीब 150 जरूरतमंद महिलाओं और स्वरोजगार स्थापित करने की ख्वाइश अपने वाली मेहनतकश महिलाओं और युवतियों की कैरियर की राह आसान कर रहा है. बीते सालों में समान संस्था की मदद से संचालित गैरेज में जो महिला मैकेनिक हर तरह की टू-व्हीलर गाड़ी सुधारने में समर्थ हो गई, उनमें से करीब 70 से 80 महिलाएं तो विभिन्न टू व्हीलर कंपनियों के सर्विस सेंटर में जॉब कर रही हैं. वहीं, शेष युवतियां और महिलाएं अब मिलकर अपने गैरेज चलाते हुए जरूरतमंद महिला ग्राहकों को उनके घर पहुंचकर टू व्हीलर सर्विसिंग की सुविधा देने जा रही हैं.

ये भी पढे़ं :-

अब तक सुधार चुकी है 1200 से ज्यादा गाड़ियांः मैकेनिक ट्रेनर शिवानी रावत बताती है कि मैकेनिक बनने के बाद वह अपनी टीम के साथ अब तक करीब 1200 से ज्यादा गाड़ियां सुधार चुकी है, जिसकी सैकड़ों संतुष्ट ग्राहक इसकी प्रमाण है. इसके अलावा मैकेनिकों के पास और दुकानों पर गाड़ियों को लोग इसलिए भी नहीं छोड़ते, क्योंकि या तो सामान बदल दिया जाता है या सही चीज को भी गलत बताकर ज्यादा पैसे ले लिए जाते हैं. ऐसा नहीं होना चाहिए हमारी टीम में ऐसा नहीं है, क्योंकि हम संबंधित सामान को ही बदलते हैं, जो खराब होता है. कई बार खराब सामान को भी सुधार कर गाड़ी रिपेयर कर देते हैं, जिसे वाजिब दामों में गाड़ी की रिपेयरिंग हो जाती है, इसके फलस्वरुप अब भरोसा होने पर सैंकड़ों वाहन चालक अब हमारे गैरेज से पिक एंड ड्राप सुविधा का भी लाभ ले रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.